{"_id":"69693a535ea46ead4a080c2c","slug":"petition-in-court-against-nine-including-tehsildar-baldirai-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-148232-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: तहसीलदार बल्दीराय सहित नौ के खिलाफ कोर्ट में अर्जी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: तहसीलदार बल्दीराय सहित नौ के खिलाफ कोर्ट में अर्जी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जमीनी विवाद से जुड़े मामले में विपक्षियों को लाभ पहुंचाने के इरादे से फाइल गायब कराने व अन्य आरोप लगाते हुए वादी ने तत्कालीन तहसीलदार घनश्याम भारती व पेशकार उमेश सिंह सहित कुल नौ आरोपियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में बुधवार को अर्जी दी। सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने मामला दर्ज करते हुए संबंधित अफसरों से रिपोर्ट तलब किया है। मामले में सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तारीख तय की गई है।
बल्दीराय थाने के टडरसा ऐंजर गांव निवासी वादी प्रवीण कुमार यादव ने सीजेएम कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अर्जी पेश किया है। वादी के आरोप के मुताबिक तत्कालीन तहसीलदार घनश्याम भारती व पेशकार उमेश सिंह ने मिलकर आरोपी गजेंद्र सिंह, कुसुम, श्यामदीन निवासीगण टडरसा, राकेश निवासी इनायतनगर, सविता, बबलू व रमेश कुमार निवासी बघौना-बल्दीराय को अनुचित लाभ दिलाने व साक्ष्य खत्म करने के इरादे से पत्रावली गायब करा दिया।
शिकायत के बाद भी उच्चाधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर वादी ने कोर्ट की शरण ली है। अदालत ने मामले में थाना प्रभारी व अन्य संबंधित अफसरों से रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई की तारीख तय की है।
Trending Videos
बल्दीराय थाने के टडरसा ऐंजर गांव निवासी वादी प्रवीण कुमार यादव ने सीजेएम कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अर्जी पेश किया है। वादी के आरोप के मुताबिक तत्कालीन तहसीलदार घनश्याम भारती व पेशकार उमेश सिंह ने मिलकर आरोपी गजेंद्र सिंह, कुसुम, श्यामदीन निवासीगण टडरसा, राकेश निवासी इनायतनगर, सविता, बबलू व रमेश कुमार निवासी बघौना-बल्दीराय को अनुचित लाभ दिलाने व साक्ष्य खत्म करने के इरादे से पत्रावली गायब करा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के बाद भी उच्चाधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर वादी ने कोर्ट की शरण ली है। अदालत ने मामले में थाना प्रभारी व अन्य संबंधित अफसरों से रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई की तारीख तय की है।
