{"_id":"69693c7643446fa18f044993","slug":"potato-trader-killed-in-bike-collision-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-148191-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: बाइक की चपेट में आने से आलू व्यवसायी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: बाइक की चपेट में आने से आलू व्यवसायी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लंभुआ। क्षेत्र के कलामनगर निवासी मो. कौशर राइन (50) को बृहस्पतिवार सुबह सर्वाेदय चौराहे के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। वह पैदल सड़क पार कर रहे थे। दुर्घटना में कौशर राइन और बाइक सवार शंकरपुर निवासी इमरान (24) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को लंभुआ सीएचसी से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने कौशर को मृत घोषित कर दिया, इमरान का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
परिजनों के अनुसार मो. कौशर राइन लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र के केशवनगर स्थित आलू बेचने का व्यवसाय करते थे। दुकान से वह परिवार का भरण पोषण करते थे। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे कौशर घर से पैदल दुकान जाने के लिए निकले। सर्वोदय चौराहे के पास अचानक चांदा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में मो. कौशर के पैर और सिर में गंभीर चोट लगी। बाइक सवार इमरान भी घायल हो गया। उसने हेलमेट नहीं पहना था। मो. कौशर की मौत से घर में मातम का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट-
परिवार में मची चीख-पुकार
लंभुआ। चार भाइयों में मो. कौशर दूसरे नंबर के थे। एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके अलावा कौशर के कुल छह बच्चे हैं। जिसमें फिरोज, अफरोज, फिरदौस, शादाब एवं दो लड़की साहिबा और साहिमा हैं। फिरोज, अफरोज, साहिबा व साहिमा की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से पत्नी आशमा व परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
बिजली के खंभे से टकराया बाइक सवार, मौत
कुड़वार। सोहगौली निवासी आशुतोष पाठक (24) बुधवार रात शहर से बाइक से घर जाने के लिए निकला। रास्ते में खैंचिला के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। बेकाबू बाइक सड़क के किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आशुतोष को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। उनकी मौत से मां उर्मिला, पिता दयाशंकर, बड़े भाई अंकुर पाठक गमजदा हैं। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
चांदा। प्रतापपुर कमैचा गांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार कटरही निवासी अभिषेक (19) को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने हेलमेट नहीं पहना था। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी पीपी कमैचा पहुंचाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। क्षतिग्रस्त बाइक को ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर रखवाया है। दुर्घटना के बाद कार लेकर चालक भाग निकला। चांदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
घायलों को लंभुआ सीएचसी से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने कौशर को मृत घोषित कर दिया, इमरान का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार मो. कौशर राइन लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र के केशवनगर स्थित आलू बेचने का व्यवसाय करते थे। दुकान से वह परिवार का भरण पोषण करते थे। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे कौशर घर से पैदल दुकान जाने के लिए निकले। सर्वोदय चौराहे के पास अचानक चांदा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में मो. कौशर के पैर और सिर में गंभीर चोट लगी। बाइक सवार इमरान भी घायल हो गया। उसने हेलमेट नहीं पहना था। मो. कौशर की मौत से घर में मातम का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट-
परिवार में मची चीख-पुकार
लंभुआ। चार भाइयों में मो. कौशर दूसरे नंबर के थे। एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके अलावा कौशर के कुल छह बच्चे हैं। जिसमें फिरोज, अफरोज, फिरदौस, शादाब एवं दो लड़की साहिबा और साहिमा हैं। फिरोज, अफरोज, साहिबा व साहिमा की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से पत्नी आशमा व परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
बिजली के खंभे से टकराया बाइक सवार, मौत
कुड़वार। सोहगौली निवासी आशुतोष पाठक (24) बुधवार रात शहर से बाइक से घर जाने के लिए निकला। रास्ते में खैंचिला के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। बेकाबू बाइक सड़क के किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आशुतोष को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। उनकी मौत से मां उर्मिला, पिता दयाशंकर, बड़े भाई अंकुर पाठक गमजदा हैं। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
चांदा। प्रतापपुर कमैचा गांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार कटरही निवासी अभिषेक (19) को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने हेलमेट नहीं पहना था। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी पीपी कमैचा पहुंचाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। क्षतिग्रस्त बाइक को ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर रखवाया है। दुर्घटना के बाद कार लेकर चालक भाग निकला। चांदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। (संवाद)
