{"_id":"693db2291196c7fbbc0a9ccb","slug":"one-accused-in-aman-murder-case-arrested-in-encounter-another-absconding-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-146203-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: अमन हत्याकांड का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरा भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: अमन हत्याकांड का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरा भागा
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
चांदा के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन मोड़ के पास मुठभेड़ में घायल आरोपी पवन यादव को ले जाती पु
विज्ञापन
सुल्तानपुर। चांदा कस्बे के साढ़ापुर निवासी अमन हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों की महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन मोड़ के पास शुक्रवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते बदमाशों ने गोली चला दी, जवाबी फायरिंग में आरोपी पवन यादव निवासी नरैनी सफीपुर के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी अजय यादव भाग निकला। घायल का मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में इलाज कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
चांदा के साढ़ापुर निवासी अमन यादव की छह दिसंबर की रात ईशीपुर गांव के पास से कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर धारदार हथियार और डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। शव को इब्राहिमपुर घाट के पास फेंक कर भाग निकले थे। सात दिसंबर सुबह अमन का शव गोमती नदी में इब्राहिमपुर घाट पर मिला था। इस मामले में नामजद 10 आरोपियों में से पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात चांदा पुलिस को पता चला कि अमन हत्याकांड में शामिल नरैनी सफीपुर निवासी पवन यादव अपने साथी अजय यादव के साथ बाइक से महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन मोड़ वाले रास्ते से कहीं जाने वाला है। चांदा पुलिस ने रेलवे स्टेशन मोड़ के पास घेराबंदी की। बाइक सवार दो लोग आते दिखे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी पवन यादव निवासी नरैनी सफीपुर के दाहिने पैर में गोली लगी।
दूसरा आरोपी नरैनी सफीपुर निवासी अजय यादव भाग निकला। सात दिसंबर की रात हत्यारोपी नरैनी सफीपुर निवासी दीपक यादव को भी पुलिस ने अभियाकला के रामनगर मोड के पास से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल होने के बाद गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
चांदा के साढ़ापुर निवासी अमन यादव की छह दिसंबर की रात ईशीपुर गांव के पास से कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर धारदार हथियार और डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। शव को इब्राहिमपुर घाट के पास फेंक कर भाग निकले थे। सात दिसंबर सुबह अमन का शव गोमती नदी में इब्राहिमपुर घाट पर मिला था। इस मामले में नामजद 10 आरोपियों में से पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात चांदा पुलिस को पता चला कि अमन हत्याकांड में शामिल नरैनी सफीपुर निवासी पवन यादव अपने साथी अजय यादव के साथ बाइक से महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन मोड़ वाले रास्ते से कहीं जाने वाला है। चांदा पुलिस ने रेलवे स्टेशन मोड़ के पास घेराबंदी की। बाइक सवार दो लोग आते दिखे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी पवन यादव निवासी नरैनी सफीपुर के दाहिने पैर में गोली लगी।
दूसरा आरोपी नरैनी सफीपुर निवासी अजय यादव भाग निकला। सात दिसंबर की रात हत्यारोपी नरैनी सफीपुर निवासी दीपक यादव को भी पुलिस ने अभियाकला के रामनगर मोड के पास से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल होने के बाद गिरफ्तार किया था।
