{"_id":"693efca27080d32ee90a7d3b","slug":"patients-with-cough-cold-and-fever-increase-in-winter-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146296-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ठंड में बढ़े खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ठंड में बढ़े खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज
विज्ञापन
भादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करते सीएमओ।
- फोटो : भादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करते सीएमओ।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। ठंड बढ़ने के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। रविवार को 47 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे जन आरोग्य मेले में जुकाम, बुखार के साथ खांसी व सांस के मरीजों की संख्या अधिक रही। मरीजों का चिकित्सकों ने परीक्षण करके इलाज किया। इलाज के लिए 59 चिकित्सक व 316 पैरामेडिकल स्टाफ लगाए गए थे। मेले में 855 पुरुषों, 1055 महिलाओं व 264 बच्चों का इलाज हुआ। 18 लोगाें का गोल्डन कार्ड बनाया गया।
मेले में 50 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज
धम्मौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. प्रदीप कुमार की मौजूदगी में स्वास्थ्य मेला लगा। मेले में करीब 55 मरीजों का इलाज किया गया। राजापुर गांव निवासी अजय कुमार व मामपुर के समजीत ने बताया कि बुखार के साथ पेट में दर्द व खांसी की समस्या है। निजी चिकित्सक से इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं हो रहा है। चिकित्सक ने दवा देने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी। देवराहर गांव से आई प्रमिला ने बताया कि कमजोरी व शरीर में दर्द की समस्या से परेशान हैं। मेले में डॉ. प्रदीप कुमार, फार्मासिस्ट विजय नारायण मिश्रा समेत अन्य स्टाफ तैनात रहे।
बुखार के अलावा बीपी के बढ़े मरीज
भदैयां। ब्लॉक के बेलसौना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 32 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। बेलसौना के रमेश गुप्ता, उर्मिला देवी, रामदुलार और संजय खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित रहे। इनकी जांच के बाद इलाज किया गया। इसके अलावा सर्दी में ब्लड प्रेशर के मरीज अधिक रहे। पीएचसी प्रभारी डॉ. रामकुमार गुप्ता ने मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके, संतुलित आहार के महत्व और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया।
सीएमओ ने किया निरीक्षण
दूबेपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ. आयुष सोमवंशी, फार्मासिस्ट गंगेश पांडेय, लैब टेक्नीशियन प्रतीक व स्टाफ नर्स माला वर्मा सहित केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने मेले में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए जन-जागरूकता स्टाॅलों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से वजन लिया जाए और उन्हें पोषण संबंधी उचित परामर्श दी जाय।
Trending Videos
मेले में 50 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज
धम्मौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. प्रदीप कुमार की मौजूदगी में स्वास्थ्य मेला लगा। मेले में करीब 55 मरीजों का इलाज किया गया। राजापुर गांव निवासी अजय कुमार व मामपुर के समजीत ने बताया कि बुखार के साथ पेट में दर्द व खांसी की समस्या है। निजी चिकित्सक से इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं हो रहा है। चिकित्सक ने दवा देने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी। देवराहर गांव से आई प्रमिला ने बताया कि कमजोरी व शरीर में दर्द की समस्या से परेशान हैं। मेले में डॉ. प्रदीप कुमार, फार्मासिस्ट विजय नारायण मिश्रा समेत अन्य स्टाफ तैनात रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुखार के अलावा बीपी के बढ़े मरीज
भदैयां। ब्लॉक के बेलसौना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 32 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। बेलसौना के रमेश गुप्ता, उर्मिला देवी, रामदुलार और संजय खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित रहे। इनकी जांच के बाद इलाज किया गया। इसके अलावा सर्दी में ब्लड प्रेशर के मरीज अधिक रहे। पीएचसी प्रभारी डॉ. रामकुमार गुप्ता ने मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके, संतुलित आहार के महत्व और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया।
सीएमओ ने किया निरीक्षण
दूबेपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ. आयुष सोमवंशी, फार्मासिस्ट गंगेश पांडेय, लैब टेक्नीशियन प्रतीक व स्टाफ नर्स माला वर्मा सहित केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने मेले में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए जन-जागरूकता स्टाॅलों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से वजन लिया जाए और उन्हें पोषण संबंधी उचित परामर्श दी जाय।
