{"_id":"693efd559ed3faf178064125","slug":"projects-worth-rs-6855-crore-ready-awaiting-inauguration-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-146260-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 68.55 करोड़ की परियोजनाएं तैयार, लोकार्पण का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 68.55 करोड़ की परियोजनाएं तैयार, लोकार्पण का इंतजार
विज्ञापन
कूरेभार में बना छात्रावास।
- फोटो : कूरेभार में बना छात्रावास।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। कई वर्षों से निर्माणाधीन 68.55 करोड़ की 28 परियोजनाओं का काम कार्यदायी संस्थाओं ने पूरा कर लिया है। इसकी सूचना संबंधित विभागों के साथ शासन को दे दी है। अब इनके लोकार्पण का इंतजार है। पूरी हुई परियोजनाओं में स्वास्थ्य, पुलिस, पर्यटन, शिक्षा समेत अन्य विभागों की हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कूरेभार के सुदनापुर पीएचसी के पास ड्रग वेयरहाउस बनकर तैयार हो गया है। लंभुआ व करौंदीकला थाने में हॉस्टल बैरक व विवेचना कक्ष पूरा हो गया है। कूरेभार के छात्रावास, विजेथुआ धाम के पर्यटन विकास समेत 28 कार्य पूरे हो गए हैं। इसमें कुछ पेयजल परियोजनाएं भी शामिल हैं। ग्रामीण अभियंत्रण, लोक निर्माण विभाग, जलनिगम, पर्यटन विभाग सहित सात कार्यदायी संस्थाओं ने अपने कार्य को पूरा करते हुए इसकी सूचना संबंधित विभागों को दे दी है।
परियोजनाओं को संबंधित विभाग को हस्तगत करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं ने शासन को पत्र भेज दिया है। विभागों को संबंधित परियोजनाएं हस्तगत होते ही इसका फायदा लोगों को मिल सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस विभाग समेत अन्य कुछ विभागों की कुछ परिजयोजनाओं का स्थानीय स्तर पर संबंधित क्षेत्रों के कुछ जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण कर दिया है, लेकिन बड़ी परियोजनाओं का हस्तांतरण अभी विभागों को नहीं हो सका है। हालांकि स्थानीय स्तर पर हस्तांतरित परियोजनाओं को भी अभी लोकार्पण की सूची में रखा गया है।
इसमें सभी 28 परियोजनाओं के कार्य शामिल हैं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. ददन कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्थाओं से कार्य पूरा किए जाने की सूचना मिलने पर इससे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लोकार्पण कराने का निर्णय उच्चाधिकारियों की ओर से लिया जाएगा। कार्यदायी संस्थाओं ने भी इसकी सूचना शासन को भेजी है।
शासन से अंतिम किस्त मिलनी बाकी
28 कार्यों के लिए शासन ने 87.85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। शासन की ओर से कार्यदायी संस्थाओं को 69.42 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। इसके सापेक्ष कार्यदायी संस्थाओं ने 68.55 करोड़ रुपये से परियोजनाओं को पूरा करा दिया है। अभी कुछ कार्यदायी संस्थाओं को शासन से अंतिम किस्त मिलना बाकी है।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग का कूरेभार के सुदनापुर पीएचसी के पास ड्रग वेयरहाउस बनकर तैयार हो गया है। लंभुआ व करौंदीकला थाने में हॉस्टल बैरक व विवेचना कक्ष पूरा हो गया है। कूरेभार के छात्रावास, विजेथुआ धाम के पर्यटन विकास समेत 28 कार्य पूरे हो गए हैं। इसमें कुछ पेयजल परियोजनाएं भी शामिल हैं। ग्रामीण अभियंत्रण, लोक निर्माण विभाग, जलनिगम, पर्यटन विभाग सहित सात कार्यदायी संस्थाओं ने अपने कार्य को पूरा करते हुए इसकी सूचना संबंधित विभागों को दे दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजनाओं को संबंधित विभाग को हस्तगत करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं ने शासन को पत्र भेज दिया है। विभागों को संबंधित परियोजनाएं हस्तगत होते ही इसका फायदा लोगों को मिल सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस विभाग समेत अन्य कुछ विभागों की कुछ परिजयोजनाओं का स्थानीय स्तर पर संबंधित क्षेत्रों के कुछ जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण कर दिया है, लेकिन बड़ी परियोजनाओं का हस्तांतरण अभी विभागों को नहीं हो सका है। हालांकि स्थानीय स्तर पर हस्तांतरित परियोजनाओं को भी अभी लोकार्पण की सूची में रखा गया है।
इसमें सभी 28 परियोजनाओं के कार्य शामिल हैं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. ददन कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्थाओं से कार्य पूरा किए जाने की सूचना मिलने पर इससे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लोकार्पण कराने का निर्णय उच्चाधिकारियों की ओर से लिया जाएगा। कार्यदायी संस्थाओं ने भी इसकी सूचना शासन को भेजी है।
शासन से अंतिम किस्त मिलनी बाकी
28 कार्यों के लिए शासन ने 87.85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। शासन की ओर से कार्यदायी संस्थाओं को 69.42 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। इसके सापेक्ष कार्यदायी संस्थाओं ने 68.55 करोड़ रुपये से परियोजनाओं को पूरा करा दिया है। अभी कुछ कार्यदायी संस्थाओं को शासन से अंतिम किस्त मिलना बाकी है।
