{"_id":"696296885095c49cc9075086","slug":"ride-reduced-in-cold-racing-empty-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-147874-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ठंडी में कम हुई सवारी, खाली दौड़ रहीं बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ठंडी में कम हुई सवारी, खाली दौड़ रहीं बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
बस स्टेशन के बाहर आजाद पार्क के पास बस खड़ी कर सवारी का इंतजार करता चालक।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। कोहरा और शीतलहर से जनजीवन बेहाल है। सबसे ज्यादा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ रहा है। अधिक सर्दी से लोग निजी गाड़ी या ट्रेन से यात्रा करने में ज्यादा अच्छा समझ रहे हैं। इसकी वजह से अधिकांश बसें खाली जा रही हैं। सवारी कम होने से निगम की बसों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
परिवहन निगम की बसों पर भी कोहरे का असर दिखाई देने लगा है। सर्दी और कोहरे में तमाम आशंकाओं के कारण यात्री बस से सफर नहीं कर रहे हैं। डिपो के बेड़े में 91 निगम की और 64 बसें अनुबंधित हैं। इन बसों में दिन में तो यात्री मिल जाते हैं, लेकिन शाम को कम होने से कई बार लंबे रूट की बसें चलाई ही नहीं जातीं। रोडवेज बसों की आय में काफी गिरावट आई है। आम दिनों में जहां डिपो से प्रतिदिन 18 से 20 लाख रुपये तक की आय होती थी। अब बमुश्किल 15 से 16 लाख रुपये की कमाई हो पा रही है। यात्री सफर पर कम निकल रहे हैं।
ऐसे में आय भी काफी कम हो रही है। चालक-परिचालक भी परेशान हैं। शनिवार को दोपहर बस स्टेशन के अंदर से सुल्तानपुर डिपो की एक बस 10-15 सवारी लेकर बाहर निकली और आजाद पार्क के पास सड़क किनारे चालक ने बस खड़ी कर दी। करीब 15 मिनट इंतजार के बाद भी इस बस में एक भी सवारी नहीं बैठी। मजबूरी में चालक को जितनी बस में सवारी बैठी थीं, उसी में संतोष करना पड़ा। स्टेशन इंचार्ज नान्हूराम सरोज ने बताया कि सवारियां कम होने से आमदनी पर फर्क आना स्वाभाविक है। दिन में तो यात्री आ रहे हैं। सुबह और शाम के यात्री कम हुए हैं।
Trending Videos
परिवहन निगम की बसों पर भी कोहरे का असर दिखाई देने लगा है। सर्दी और कोहरे में तमाम आशंकाओं के कारण यात्री बस से सफर नहीं कर रहे हैं। डिपो के बेड़े में 91 निगम की और 64 बसें अनुबंधित हैं। इन बसों में दिन में तो यात्री मिल जाते हैं, लेकिन शाम को कम होने से कई बार लंबे रूट की बसें चलाई ही नहीं जातीं। रोडवेज बसों की आय में काफी गिरावट आई है। आम दिनों में जहां डिपो से प्रतिदिन 18 से 20 लाख रुपये तक की आय होती थी। अब बमुश्किल 15 से 16 लाख रुपये की कमाई हो पा रही है। यात्री सफर पर कम निकल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में आय भी काफी कम हो रही है। चालक-परिचालक भी परेशान हैं। शनिवार को दोपहर बस स्टेशन के अंदर से सुल्तानपुर डिपो की एक बस 10-15 सवारी लेकर बाहर निकली और आजाद पार्क के पास सड़क किनारे चालक ने बस खड़ी कर दी। करीब 15 मिनट इंतजार के बाद भी इस बस में एक भी सवारी नहीं बैठी। मजबूरी में चालक को जितनी बस में सवारी बैठी थीं, उसी में संतोष करना पड़ा। स्टेशन इंचार्ज नान्हूराम सरोज ने बताया कि सवारियां कम होने से आमदनी पर फर्क आना स्वाभाविक है। दिन में तो यात्री आ रहे हैं। सुबह और शाम के यात्री कम हुए हैं।