सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन की टीम ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले की व्यवस्था परखी। मेले में मरीजों के चल रहे इलाज, उपलब्ध कराई जा रही दवाओं और चिकित्सकों व कर्मचारियों के बर्ताव की जानकारी ली। टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी।
कई जगहों पर फार्मासिस्टों के भरोसे जन आरोग्य मेले का संचालन किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत पर शासन ने दूसरे जिले के चिकित्सकों की टीम नामित करते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे। निर्देश पर पहुंची टीम ने 47 पीएचसी का निरीक्षण किया। कुड़वार पहुंचे उपायुक्त अर्बन हेल्थ देवीपाटन मंडल अरुण वर्मा और अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर गोंडा राजन यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अझुई, हरखीपुर, अलीगंज, भंड़रा का जायजा लिया। मरीजों से अच्छा व्यवहार करने व रीजों को बाहर से दवाएं नहीं लिखने की हिदायत दी। धम्मौर में पहुंची टीम ने दोपहर 12 बजे पीएचसी के मेले का निरीक्षण करते हुए मरीजों से बातचीत की।
इसमें डिप्टी सीएमओ बहराइच डाॅ. पीके वर्मा, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर दीपक पांडेय के साथ दूबेपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. एपी त्रिपाठी मौजूद रहे। भदैयां के पीएचसी बेलसौना, शंभूगंज, आयुष्मान आरोग्य मंदिर नौबस्ता, तेरयें, सकरसी, संसारीपुर, बजेठी का निरीक्षण किया। इसमें बहराइच के डिप्टी सीएमओ डाॅ. संदीप मिश्रा, विनय श्रीवास्तव ने शंभूगंज पीएचसी में ओपीडी, प्रसव कक्ष ब्लड जांच केंद्र और दवा वितरण केंद्र की जांच की। टीम प्रभारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर मंडल भर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया जा रहा है रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। अन्य पीएचसी की टीम ने जांच की।