{"_id":"697cf4f9a39ac79bd301eead","slug":"the-young-man-kicked-his-wife-who-belonged-to-a-different-caste-out-of-the-house-an-fir-has-been-filed-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-149170-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: युवक ने दूसरी बिरादरी की पत्नी को घर से निकाला, एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: युवक ने दूसरी बिरादरी की पत्नी को घर से निकाला, एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदैंया। रोजगार की तलाश में घर से निकली एक युवती की जिंदगी प्यार के चक्कर में बर्बाद हो गई। लिव इन से मंदिर में विवाह और फिर दो बच्चों की मां बनने तक का सफर जिस भरोसे पर टिका था, वही सबसे बड़ा धोखा साबित हुआ।
युवती ने हक के साथ ससुराल जाने की बात कही, तो प्रेमी की दूसरी शादी की बात सामने आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके घर वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती वर्ष 2018 में पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई रोजगार की तलाश में गई थी। वहां वह सिंगिंग गर्ल के रूप में काम करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात लंभुआ क्षेत्र के चितावनपुर निवासी युवक शिवा दूबे से हुई। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और वे सहमति से साथ-साथ रहने लगे। गर्भवती होने पर युवती ने शादी का दबाव बनाया, जिसके बाद जौनपुर के एक मंदिर में दोनों ने विवाह कर लिया।
आरोप है कि दूसरी बिरादरी की होने से युवक उसे अपने पैतृक गांव लाने में टालमटोल करता था। कभी मुंबई में अकेला छोड़ देता, तो कभी सुल्तानपुर में किराये के कमरे में रहने को मजबूर करता रहा। इस बीच युवती ने दो पुत्रों को जन्म दिया। जब वह गांव जाने की तैयारी करने लगी, तब पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है, और उसके संतान नहीं है।
युवक के परिजनों व पत्नी ने युवती को प्रताड़ित कर घर से भगा दिया। हालांकि दोनों बच्चों को अपनाने की बात कही जा रही है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिह के आदेश पर पुलिस ने लंभुआ थाने के चितावनपुर रामपुर निवासी शिवा दूबे, शीला दूबे, ईशा दूबे, शुभांगी दूबे और काजल पांडेय के खिलाफ मारपीट व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है। कोतवाल धर्मवीर सिह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
युवती ने हक के साथ ससुराल जाने की बात कही, तो प्रेमी की दूसरी शादी की बात सामने आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके घर वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती वर्ष 2018 में पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई रोजगार की तलाश में गई थी। वहां वह सिंगिंग गर्ल के रूप में काम करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात लंभुआ क्षेत्र के चितावनपुर निवासी युवक शिवा दूबे से हुई। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और वे सहमति से साथ-साथ रहने लगे। गर्भवती होने पर युवती ने शादी का दबाव बनाया, जिसके बाद जौनपुर के एक मंदिर में दोनों ने विवाह कर लिया।
आरोप है कि दूसरी बिरादरी की होने से युवक उसे अपने पैतृक गांव लाने में टालमटोल करता था। कभी मुंबई में अकेला छोड़ देता, तो कभी सुल्तानपुर में किराये के कमरे में रहने को मजबूर करता रहा। इस बीच युवती ने दो पुत्रों को जन्म दिया। जब वह गांव जाने की तैयारी करने लगी, तब पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है, और उसके संतान नहीं है।
युवक के परिजनों व पत्नी ने युवती को प्रताड़ित कर घर से भगा दिया। हालांकि दोनों बच्चों को अपनाने की बात कही जा रही है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिह के आदेश पर पुलिस ने लंभुआ थाने के चितावनपुर रामपुर निवासी शिवा दूबे, शीला दूबे, ईशा दूबे, शुभांगी दूबे और काजल पांडेय के खिलाफ मारपीट व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है। कोतवाल धर्मवीर सिह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
