{"_id":"693db11c5daa9c1c3703071d","slug":"woman-who-attempted-suicide-dies-on-the-eighth-day-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-146240-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: खुदकुशी की कोशिश करने वाली महिला की आठवें दिन मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: खुदकुशी की कोशिश करने वाली महिला की आठवें दिन मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर के एक मोहल्ले में चार दिसंबर को खुद को आग के हवाले करने वाली महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी सतप्रीत सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार भी कर लिया।
कोतवाली देहात के एक गांव की रहने वाली महिला के मुताबिक उनकी पुत्री शहर के एक मोहल्ले में रहती थी। पति का निधन पहले ही हो चुका है। आरोप है कि उनकी पुत्री के साथ आरोपी सतप्रीत सिंह ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था। इसकी प्राथमिकी कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई थी। आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल गई।
आरोपी सतप्रीत सिंह व उसके परिजन निरंतर उनकी पुत्री व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। तंग आकर उनकी पुत्री ने गत चार दिसंबर को अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा लिया था। उसका इलाज ट्राॅमा सेंटर लखनऊ में चल रहा था। मां की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि आरोपी सतप्रीत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
Trending Videos
कोतवाली देहात के एक गांव की रहने वाली महिला के मुताबिक उनकी पुत्री शहर के एक मोहल्ले में रहती थी। पति का निधन पहले ही हो चुका है। आरोप है कि उनकी पुत्री के साथ आरोपी सतप्रीत सिंह ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था। इसकी प्राथमिकी कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई थी। आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी सतप्रीत सिंह व उसके परिजन निरंतर उनकी पुत्री व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। तंग आकर उनकी पुत्री ने गत चार दिसंबर को अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा लिया था। उसका इलाज ट्राॅमा सेंटर लखनऊ में चल रहा था। मां की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि आरोपी सतप्रीत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
