{"_id":"693f05548cf675cae8007254","slug":"a-quack-along-with-his-friend-strangled-a-labourer-in-a-love-affair-unnao-news-c-221-1-uno1001-141840-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: प्रेम प्रसंग में झोलाछाप ने दोस्त संग मिलकर मजदूर का गला घोंटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: प्रेम प्रसंग में झोलाछाप ने दोस्त संग मिलकर मजदूर का गला घोंटा
विज्ञापन
फोटो-23-सुधीर पाल (फाइल फोटो)।
विज्ञापन
अचलगंज। प्रेम प्रसंग में झोलाछाप ने दोस्त के साथ मिलकर बलियाखेड़ा गांव निवासी टेनरी मजदूर की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव दूसरे गांव में खाली खेत में फेंक दिया और ऊपर से घास डाल दी। तीसरे दिन किसानों ने शव देखा तो सूचना पुलिस को दी।
परिजनों से जानकारी लेकर गांव के एक युवक को पुलिस ने उठाया तो मामले का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने कानपुर निवासी झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज ली है। अचलगंज थानाक्षेत्र के बलियाखेड़ा गांव निवासी रामसजीवन का बेटा सुधीर पाल (25) टेनरी में मजदूर था। 12 दिसंबर की शाम गांव का ही रंजीत पाल उसे साथ लेकर गया था। रंजीत वापस आ गया था लेकिन सुधीर नहीं लौटा था।
उसने परिजनों को अचलगंज तक साथ जाने और फिर सुधीर के बदरका गांव में छोड़कर कहीं अन्य जगह चले जाने की बात कही। बाद में घर वालों ने सुधीर की तलाश शुरू कर दी थी। रंजीत भी साथ में खोज करा रहा था।
13 दिसंबर को बदरका-छेरिहा गांव के बीच कच्चे रास्ते में एक होमगार्ड को बाइक पड़ी मिली थी जिसे बदरका चौकी में खड़ी कराया गया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर परिजन को सूचना दी थी। पुलिस के साथ रंजीत भी उस स्थान पर गया था लेकिन घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर मंगू के खेत में पड़ा शव नहीं नजर आया। रंजीत ने वहां पर गुमराह किया जिससे परिजन और पुलिस भी वहां से चली आई।
रविवार सुबह खेत जा रहे किसानों ने झाड़ियों के बीच में शव पड़ा देखा। गले से रस्सी लिपटी थी। मुंह से खून निकल रहा था। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत को बताया तो उन्होंने बदरका चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ, एसओ बृजेश कुमार शुक्ला फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में सुधीर की पैंट और अंडरवियर नीचे खिसकी हुई थी। पुलिस ने जब रंजीत को पूछताछ के लिए उठाया तो उसने कई बार बयान बदले।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रंजीत ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया है कि गांव की एक युवती करीब डेढ़ साल पहले सुधीर से प्यार करती थी। तब वह ट्रक चलाता था। बाद में युवती इलाज करने के लिए गांव आने वाले झोलाछाप कानपुर के नवाबगंज भोपालपुरवा निवासी संदीप निषाद के संपर्क में आ गई। रंजीत संदीप का मिलने वाला था। उसी ने युवती को संदीप से मिलवाया था। बाद में सुधीर ने गाड़ी चलाना छोड़ बंथर स्थित टेनरी में काम करना शुरू कर दिया था। छह महीने पहले झोलाछाप संदीप का युवती को लेकर विवाद भी हुआ था। इसी खुन्नस में रंजीत और संदीप ने हत्या कर दी। उधर एसपी जयप्रकाश सिंह ने बदरका चौकी पहुंचकर जानकारी ली।
Trending Videos
परिजनों से जानकारी लेकर गांव के एक युवक को पुलिस ने उठाया तो मामले का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने कानपुर निवासी झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज ली है। अचलगंज थानाक्षेत्र के बलियाखेड़ा गांव निवासी रामसजीवन का बेटा सुधीर पाल (25) टेनरी में मजदूर था। 12 दिसंबर की शाम गांव का ही रंजीत पाल उसे साथ लेकर गया था। रंजीत वापस आ गया था लेकिन सुधीर नहीं लौटा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने परिजनों को अचलगंज तक साथ जाने और फिर सुधीर के बदरका गांव में छोड़कर कहीं अन्य जगह चले जाने की बात कही। बाद में घर वालों ने सुधीर की तलाश शुरू कर दी थी। रंजीत भी साथ में खोज करा रहा था।
13 दिसंबर को बदरका-छेरिहा गांव के बीच कच्चे रास्ते में एक होमगार्ड को बाइक पड़ी मिली थी जिसे बदरका चौकी में खड़ी कराया गया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर परिजन को सूचना दी थी। पुलिस के साथ रंजीत भी उस स्थान पर गया था लेकिन घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर मंगू के खेत में पड़ा शव नहीं नजर आया। रंजीत ने वहां पर गुमराह किया जिससे परिजन और पुलिस भी वहां से चली आई।
रविवार सुबह खेत जा रहे किसानों ने झाड़ियों के बीच में शव पड़ा देखा। गले से रस्सी लिपटी थी। मुंह से खून निकल रहा था। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत को बताया तो उन्होंने बदरका चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ, एसओ बृजेश कुमार शुक्ला फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में सुधीर की पैंट और अंडरवियर नीचे खिसकी हुई थी। पुलिस ने जब रंजीत को पूछताछ के लिए उठाया तो उसने कई बार बयान बदले।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रंजीत ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया है कि गांव की एक युवती करीब डेढ़ साल पहले सुधीर से प्यार करती थी। तब वह ट्रक चलाता था। बाद में युवती इलाज करने के लिए गांव आने वाले झोलाछाप कानपुर के नवाबगंज भोपालपुरवा निवासी संदीप निषाद के संपर्क में आ गई। रंजीत संदीप का मिलने वाला था। उसी ने युवती को संदीप से मिलवाया था। बाद में सुधीर ने गाड़ी चलाना छोड़ बंथर स्थित टेनरी में काम करना शुरू कर दिया था। छह महीने पहले झोलाछाप संदीप का युवती को लेकर विवाद भी हुआ था। इसी खुन्नस में रंजीत और संदीप ने हत्या कर दी। उधर एसपी जयप्रकाश सिंह ने बदरका चौकी पहुंचकर जानकारी ली।
