उन्नाव। लखनऊ एसटीएफ ने शनिवार को अभ्यर्थी के स्थान पर पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) दे रहे साल्वर, उसके साथी और अभ्यर्थी को दबोच लिया। एसटीएफ ने साल्वर से आठ घंटे तक पूछताछ की गई।
लखनऊ से एसटएफ सीओ विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम शहर के गीतापुरम स्थित आदर्श विद्या मंदिर में पहुंची। केंद्र व्यवस्थापक अंजना भदौरिया को बताया कि प्रयागराज के थाना थरवई के गांव अठनपुर इस्माइलगंज निवासी अभ्यर्थी पुष्पेंद्र यादव के स्थान पर बिहार प्रांत के जिला पश्चिमी चंपारन के थाना लोरिया के गांव मठिया निवासी सत्यम कुमार पांडेय फर्जी आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा दे रहा है। एसटीएफ साल्वर के पास पहुंची तो वह एक घंटे में ही आधा पेपर हल कर चुका था।
उसके पास से मोबाइल फोन, रेल टिकट, मूल छात्र के नाम का आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड बरामद किया गया। एसटीएफ अपने साथ लेकर आई अभ्यर्थी पुष्पेंद्र, साल्वर सत्यम पांडेय के गांव में ही रहने वाला उसके सहयोगी अंकित कुमार मौर्य से पूछताछ करती रही। एसडीएफ को शक था कि रविवार को होने वाली दूसरे दिन की परीक्षा में भी तो कोई साल्वर सक्रिय नहीं हैं। एएसपी शशि शेखर ने बताया कि एसटीएफ तीनों को लेकर रात 9 बजे सदर कोतवाली लेकर पहुंची है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।