सब्सक्राइब करें

फैक्टरी में आग से एक करोड़ का नुकसान, लखनऊ-कानपुर से भी बुलाई गईं दमकल, पांच घंटे बाद बुझा पाईं आग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sat, 03 Apr 2021 09:05 PM IST
विज्ञापन
Damage of one crore due to fire in factory
आग से करोड़ों का नुकसान - फोटो : amar ujala
loader
उन्नाव के नवाबगंज में कच्चा तेल बनाने वाली फैक्टरी के खली प्लांट में शनिवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना के समय फैक्टरी में सौ श्रमिक मौजूद थे। खली और चावल पॉलिस सहित अन्य ज्वलनशील सामग्री का भंडार होने से आग लगातार भड़कती रही। लखनऊ और कानपुर से भी दमकल बुलवाईं गईं। कुल नौ दमकलों को आग बुझाने में पांच घंटे लगे।


 
Trending Videos
Damage of one crore due to fire in factory
आग ने मचाई तबाही - फोटो : amar ujala
आग से एक करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। सोहरामऊ-सरौती लिंक मार्ग पर सीहाक इंटर प्राइजेज के नाम से कच्चा तेल बनाने की फैक्टरी है। फैक्टरी में चावल की कनकी व अन्य वनस्पतियों से कच्चा तेल तैयार किया जाता है। इसके बाद उसे अन्य रिफाइनरी को बेचा जाता है। पेराई में निकलने वाली खली से पशु आहार व पोल्ट्री फूड बनाया जाता है। शनिवार सुबह 10:30 बजे पशु आहार प्लांट में आग लग गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Damage of one crore due to fire in factory
आग बुझाते दमकल कर्मी - फोटो : amar ujala
ऊंची लपटें देख काम कर रहे सौ मजदूरों में भगदड़ मच गई। सभी प्लांट से बाहर भागे। फैक्टरी के मालिक गाजीपुर जिला निवासी ज्ञानेंद्र प्रधान ने दमकल व पुलिस को सूचना दी और खुद फैक्टरी पहुंचे। सोहरामऊ व अजगैन एसओ भी पहुंच गए। फैक्टरी के निजी संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। कुछ ही देर में जिले के अलग- अलग क्षेत्रों की चार दमकल पहुंचीं। आग बेकाबू होते देख लखनऊ के आलमबाग, हजरतगंज, सरोजनीनगर और कानपुर के जाजमऊ सहित कुल नौ दमकलों को आग बुझाने में लगाया गया।

 
Damage of one crore due to fire in factory
गोदाम में लगी आग - फोटो : amar ujala
आग प्लांट के बाद कच्चे माल के गोदाम व भूसी के ढेर तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को पांच घंटे लगे। सीओ आरके शुक्ल ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री मालिक ज्ञानेंद्र प्रधान ने एक करोड़ से अधिक के नुकसान की बात कही है। सीएफओ रमेश कुमार तिवारी ने बताया फैक्टरी की कनवेयर बेल्ट की मोटर जाम होने पर चिंगारी निकलने और उसी से आग लगने की आशंका जताई है। 

 
विज्ञापन
Damage of one crore due to fire in factory
आग बुझाते दमकल कर्मी - फोटो : amar ujala
प्रोविजनल एनओसी पर ही संचालित
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि फैक्टरी 15 साल से संचालित है। अभी तक मालिक द्वारा अंतिम अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया। फैक्टरी निर्माण के दौरान प्रोविजनल एनओसी पर ही फैक्टरी का संचालन शुरू हो गया था। अभी तक प्रोविजन एनओसी पर ही फैक्टरी संचालित है। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed