{"_id":"697282aa1915949b4c063cd8","slug":"unnao-news-unnao-news-c-12-knp1055-1402858-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: 23.67 करोड़ से बनेंगे दो बाईपास, जाम से मिलेगी निजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: 23.67 करोड़ से बनेंगे दो बाईपास, जाम से मिलेगी निजात
विज्ञापन
फोटो-2-मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर चंदनखेड़ा मोड़ के पास प्रस्तावित बाईपास स्थल। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव। जिले में दो नए बाईपास के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। पहला बाईपास मौरावां और दूसरा बक्सर चंद्रिका देवी चौराहे पर बनाया जाएगा। इससे जाम की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।
पीडब्ल्यूडी ने मौरावां और बक्सर में बाईपास निर्माण की कवायद शुरू की थी। पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने बाईपास के प्रस्तावित स्थलों का सर्वे कराया था। इसके बाद प्रस्ताव बनाकर शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब प्रदेश सरकार ने दोनों बाईपास निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसमें मौरावां बाईपास के लिए 20.67 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ पहली किस्त के रूप में 10.33 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
बक्सर में मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास चौराहे पर बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। बाईपास निर्माण से लखनऊ, रायबरेली व फतेहपुर जनपद तक आवागमन आसान होगा। वाहन शहर में आए और जाम में फंसे बिना सीधे निकल सकेंगे। निर्माण पूरा करने के लिए 12 माह का समय तय किया गया है।
-- -
2.8 किमी. लंबा होगा बाईपास, तीन जनपदों का सुगम होगा आवागमन
मौरावां। बाईपास का निर्माण मौरावां कस्बे के आबादी भाग से शुरू कराया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 2.8 किलोमीटर होगी। इस बाईपास का उद्देश्य आबादी भाग के अंदर आने वाले वाहनों को बाहर से ही निकालकर हाईवे से मिलाना है। इससे बिहार कस्बे व दही चौकी मोड़ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कस्बे के बाहर से बाईपास के जरिए निकाला जाएगा। वाहन चालक मोहनलालगंज, लखनऊ, बाराबंकी व रायबरेली के लिए बाईपास से ही निकल जाएंगे। इससे कस्बे में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।
-- -
मां चंद्रिका देवी सिद्धपीठ पहुंचने में होगी आसानी
बीघापुर। बक्सर में करीब 900 मीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। बक्सर में ही प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी का मंदिर है। यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में दूसरे जनपदों से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मार्ग फतेहपुर को भी प्रमुखता से जोड़ता है। बाईपास निर्माण से मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा। इसके बन जाने से एक तरफ क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। वहीं बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को भी जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वाहन सवार भी एक तरफ फतेहपुर तो दूसरी ओर वाया बिहार होते हुए लखनऊ, बाराबंकी व रायबरेली का आवागमन कर सकेंगे।
वर्जन...
दो बाईपास निर्माण के लिए बजट जारी हो गया है। विभागीय स्तर पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15 दिन में इसे पूरा करा लिया जाएगा। इसके बाद अनुबंध पत्र गठन सहित अन्य विभागीय कार्रवाई पूरी कराकर काम शुरू कराया जाएगा। एक साल में दोनों का निर्माण पूर्ण कराना है।-हरदयाल अहिरवार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड।
Trending Videos
पीडब्ल्यूडी ने मौरावां और बक्सर में बाईपास निर्माण की कवायद शुरू की थी। पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने बाईपास के प्रस्तावित स्थलों का सर्वे कराया था। इसके बाद प्रस्ताव बनाकर शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब प्रदेश सरकार ने दोनों बाईपास निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसमें मौरावां बाईपास के लिए 20.67 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ पहली किस्त के रूप में 10.33 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बक्सर में मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास चौराहे पर बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। बाईपास निर्माण से लखनऊ, रायबरेली व फतेहपुर जनपद तक आवागमन आसान होगा। वाहन शहर में आए और जाम में फंसे बिना सीधे निकल सकेंगे। निर्माण पूरा करने के लिए 12 माह का समय तय किया गया है।
2.8 किमी. लंबा होगा बाईपास, तीन जनपदों का सुगम होगा आवागमन
मौरावां। बाईपास का निर्माण मौरावां कस्बे के आबादी भाग से शुरू कराया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 2.8 किलोमीटर होगी। इस बाईपास का उद्देश्य आबादी भाग के अंदर आने वाले वाहनों को बाहर से ही निकालकर हाईवे से मिलाना है। इससे बिहार कस्बे व दही चौकी मोड़ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कस्बे के बाहर से बाईपास के जरिए निकाला जाएगा। वाहन चालक मोहनलालगंज, लखनऊ, बाराबंकी व रायबरेली के लिए बाईपास से ही निकल जाएंगे। इससे कस्बे में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।
मां चंद्रिका देवी सिद्धपीठ पहुंचने में होगी आसानी
बीघापुर। बक्सर में करीब 900 मीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। बक्सर में ही प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी का मंदिर है। यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में दूसरे जनपदों से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मार्ग फतेहपुर को भी प्रमुखता से जोड़ता है। बाईपास निर्माण से मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा। इसके बन जाने से एक तरफ क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। वहीं बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को भी जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वाहन सवार भी एक तरफ फतेहपुर तो दूसरी ओर वाया बिहार होते हुए लखनऊ, बाराबंकी व रायबरेली का आवागमन कर सकेंगे।
वर्जन...
दो बाईपास निर्माण के लिए बजट जारी हो गया है। विभागीय स्तर पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15 दिन में इसे पूरा करा लिया जाएगा। इसके बाद अनुबंध पत्र गठन सहित अन्य विभागीय कार्रवाई पूरी कराकर काम शुरू कराया जाएगा। एक साल में दोनों का निर्माण पूर्ण कराना है।-हरदयाल अहिरवार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड।

फोटो-2-मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर चंदनखेड़ा मोड़ के पास प्रस्तावित बाईपास स्थल। संवाद
