{"_id":"697281e600e1d84243079335","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-143949-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: ऑटो की टक्कर से युवक और बेटे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: ऑटो की टक्कर से युवक और बेटे की मौत
विज्ञापन
फोटो-30- पवन कुमार (फाइल फोटो)
विज्ञापन
बेहटामुजावर (उन्नाव)। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर शारदा नहर पुल के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। ऑटो पलटने से चालक के सात साल के बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। बाइक सवार हेलमेट लगाए था।
लखनऊ जिले के थाना रहीमाबाद के फतेहपुर मवई गांव निवासी पवन कुमार (25) पुत्र सियाराम मकर संक्रांति पर पत्नी प्रीती और तीन साल के बेटे यश को ससुराल बेहटामुजावर थाना के खंभौली गांव छोड़कर गया था। प्रीती के पिता रामनारायन ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर पवन पत्नी को लेने बाइक से ससुराल आए थे। पत्नी ससुराल जाने की तैयारी कर रही थी। पवन बेटे यश को बाइक पर बैठाकर घुमाने निकले।
संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गोशाकुतुब गांव के शारदा नहर पुल के पास संडीला की ओर से आ रहे ऑटो के साइड न देने से बाइक टकरा गई। बाइक में टक्कर के बाद ऑटो भी बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में पवन, बेटा यश, ऑटो चालक शकील के साथ रहा उसका सात साल का बेटा रेहान और हरदोई के जल्लापुर निवासी उमाशंकर (35), प्रतापगढ़ कुंडा की आसमां (30) पत्नी मुस्तफा भी घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया दिया, बेटे यश के साथ अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने यश को भी मृत घोषित कर दिया। पवन के भाई सुकांत ने बताया कि वह तीन भाइयों में बड़ा था। पति और बेटे की मौत से प्रीती और परिजन बेहाल हैं।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चार सीट वाले ऑटो में थीं 10 सवारियां
घटना के समय चालक सहित चार सीट वाले ऑटो में तीन बच्चे, दो महिलाओं सहित दस सवारियां बैठी थीं। ऑटो पलटते ही चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सिर्फ ऑटो चालक का बेटा ही घायल हुआ। अन्य सवारियां बाल-बाल बच गई।
यातायात नियमों के अनुसार ऑटो में तीन पीछे और चालक सहित दो लोग आगे बैठने का नियम है लेकिन ऑटो चालक मनमानी करते हैं। जिस समय यह घटना हुई ऑटो में 10 सवारियां बैठी हुई थीं। ऑटो हरदोई से बांगरमऊ की सीमा तक आ गया लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की इस पर नजर नहीं पड़ी। बांगरमऊ सीएचसी में तैनात स्टॉफ ने बताया कि घटना के बाद चालक भी ऑटो लेकर सीएचसी आया था लेकिन बाइक सवार की मौत की सूचना पर वह भाग गया।
Trending Videos
लखनऊ जिले के थाना रहीमाबाद के फतेहपुर मवई गांव निवासी पवन कुमार (25) पुत्र सियाराम मकर संक्रांति पर पत्नी प्रीती और तीन साल के बेटे यश को ससुराल बेहटामुजावर थाना के खंभौली गांव छोड़कर गया था। प्रीती के पिता रामनारायन ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर पवन पत्नी को लेने बाइक से ससुराल आए थे। पत्नी ससुराल जाने की तैयारी कर रही थी। पवन बेटे यश को बाइक पर बैठाकर घुमाने निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गोशाकुतुब गांव के शारदा नहर पुल के पास संडीला की ओर से आ रहे ऑटो के साइड न देने से बाइक टकरा गई। बाइक में टक्कर के बाद ऑटो भी बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में पवन, बेटा यश, ऑटो चालक शकील के साथ रहा उसका सात साल का बेटा रेहान और हरदोई के जल्लापुर निवासी उमाशंकर (35), प्रतापगढ़ कुंडा की आसमां (30) पत्नी मुस्तफा भी घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया दिया, बेटे यश के साथ अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने यश को भी मृत घोषित कर दिया। पवन के भाई सुकांत ने बताया कि वह तीन भाइयों में बड़ा था। पति और बेटे की मौत से प्रीती और परिजन बेहाल हैं।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चार सीट वाले ऑटो में थीं 10 सवारियां
घटना के समय चालक सहित चार सीट वाले ऑटो में तीन बच्चे, दो महिलाओं सहित दस सवारियां बैठी थीं। ऑटो पलटते ही चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सिर्फ ऑटो चालक का बेटा ही घायल हुआ। अन्य सवारियां बाल-बाल बच गई।
यातायात नियमों के अनुसार ऑटो में तीन पीछे और चालक सहित दो लोग आगे बैठने का नियम है लेकिन ऑटो चालक मनमानी करते हैं। जिस समय यह घटना हुई ऑटो में 10 सवारियां बैठी हुई थीं। ऑटो हरदोई से बांगरमऊ की सीमा तक आ गया लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की इस पर नजर नहीं पड़ी। बांगरमऊ सीएचसी में तैनात स्टॉफ ने बताया कि घटना के बाद चालक भी ऑटो लेकर सीएचसी आया था लेकिन बाइक सवार की मौत की सूचना पर वह भाग गया।

फोटो-30- पवन कुमार (फाइल फोटो)
