उन्नाव/औरास। शहर के धवनरोड स्थित जिला सहकारी बैंक सभागार में सहकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिपवल समिति को पहला और सीमऊ को दूसरा स्थान हासिल हुआ। दोनों समिति के सचिव को सम्मानित किया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा 15 सितंबर से 15 नवंबर तक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहकारिता परिवार से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया था। इसमें समिति सचिव ओमप्रकाश सिंह ने दिपवल में 1512 सदस्य बनाकर जनपद में पहला स्थान पाया। सीमऊ समिति पर 1119 सदस्य बने। बृहस्पतिवार को सहकारिता सम्मान समारोह में डीएम गौरांग राठी व सीडीओ कृति राज ने सचिव ओम प्रकाश सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा नवाबगंज, हसनगंज, कुसुंभी ,समदपुर हरदास, बीघापुर खुर्द, सीमऊ व असोहा के भी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह, गंगा प्रसाद, योगेंद्र तिवारी, अमित प्रताप सिंह, रंजना देवी, निर्मल कुमार, रामबोध, बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय पांडेय, उपमहाप्रबंधक पुनीत चौधरी, अनुभाग अधिकारी सौरभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।