{"_id":"6972822534b7f18db5066f5b","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1004-143916-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: दीवार तोड़कर पोस्टमार्टम हाउस का लोहे का गेट चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: दीवार तोड़कर पोस्टमार्टम हाउस का लोहे का गेट चोरी
विज्ञापन
फोटो-4- पोस्टमार्टम हाउस जाने वाले रास्ते से गेट गायब। स्रोत: कर्मचारी
विज्ञापन
उन्नाव। जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस की ओर जाने वाले रास्ते पर लगा लोहे का गेट बुधवार की रात चोरी हो गया। बृहस्पतिवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने जांच। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लगा है।
ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस के बीच मॉर्च्युरी के पास सुरक्षा की दृष्टि से लोहे का गेट लगाया गया था जिससे बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। बुधवार की रात चोर दीवार से गेट उखाड़ ले गए। हैरानी की बात यह है कि जिला अस्पताल में तैनात 28 गार्डों और चौकी में तैनात गश्त करने वाले सिपाहियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीएमएस डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर दी जाएगी। जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी अंजनी सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
केस एक
10 मीटर काट ले गए थे ऑक्सीजन की पाइप
जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में 15 दिसंबर 2025 की रात ट्राॅमा सेंटर के बाहर से करीब 10 मीटर पाइप काट ले गए थे। 16 दिसंबर को प्लांट चलाने पर ऑक्सीजन लीक होने पर घटना की जानकारी हुई। 10 मीटर पाइप दोबारा डालने पर 35 हजार रुपये खर्च करने पड़े थे। हैरानी की बात यह है कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी है और सेवानिवृत्त फौजियों की भी तैनाती है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके बाद भी अक्सर चोरी की घटनाएं होती हैं। (संवाद)
केस दो
एसी के आउटडोर हो गए थे चोरी
सात जून 2025 को चोरों ने ट्राॅमा सेंटर की अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में लगी एसी का आउटडोर पार कर दिया। इसके अलावा चोरों ने 16 मई की रात ब्लड बैंक में रखे चार एसी आउटडोर पार कर दिए थे। अस्पताल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस चोरों का पता लगा पाती इससे पहले चोरों ने 25 मई की रात दोबारा अस्पताल को निशाना बनाया था और डायग्नोस्टिक ब्लॉक की छत पर रखे दो एसी आउटडोर पार कर दिए।
केस तीन
30 जून को एंबुलेंस की बैटरी हो गई थी चोरी
जिला अस्पताल परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस संख्या यूपी 32-बीजी-8802 के चालक शिवकुमार व ईएमटी सुशील ने पुलिस को पत्र दिया था। बताया था कि बर्नयूनिट के पास एंबुलेंस खड़ी थी। 30 जून 2025 की रात में चोर एंबुलेंस की बैट्री खोल ले गए। मामले की जांच कराई गई लेकिन आज तक चोर को पकड़ा नहीं जा सका।
Trending Videos
ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस के बीच मॉर्च्युरी के पास सुरक्षा की दृष्टि से लोहे का गेट लगाया गया था जिससे बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। बुधवार की रात चोर दीवार से गेट उखाड़ ले गए। हैरानी की बात यह है कि जिला अस्पताल में तैनात 28 गार्डों और चौकी में तैनात गश्त करने वाले सिपाहियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीएमएस डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर दी जाएगी। जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी अंजनी सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस एक
10 मीटर काट ले गए थे ऑक्सीजन की पाइप
जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में 15 दिसंबर 2025 की रात ट्राॅमा सेंटर के बाहर से करीब 10 मीटर पाइप काट ले गए थे। 16 दिसंबर को प्लांट चलाने पर ऑक्सीजन लीक होने पर घटना की जानकारी हुई। 10 मीटर पाइप दोबारा डालने पर 35 हजार रुपये खर्च करने पड़े थे। हैरानी की बात यह है कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी है और सेवानिवृत्त फौजियों की भी तैनाती है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके बाद भी अक्सर चोरी की घटनाएं होती हैं। (संवाद)
केस दो
एसी के आउटडोर हो गए थे चोरी
सात जून 2025 को चोरों ने ट्राॅमा सेंटर की अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में लगी एसी का आउटडोर पार कर दिया। इसके अलावा चोरों ने 16 मई की रात ब्लड बैंक में रखे चार एसी आउटडोर पार कर दिए थे। अस्पताल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस चोरों का पता लगा पाती इससे पहले चोरों ने 25 मई की रात दोबारा अस्पताल को निशाना बनाया था और डायग्नोस्टिक ब्लॉक की छत पर रखे दो एसी आउटडोर पार कर दिए।
केस तीन
30 जून को एंबुलेंस की बैटरी हो गई थी चोरी
जिला अस्पताल परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस संख्या यूपी 32-बीजी-8802 के चालक शिवकुमार व ईएमटी सुशील ने पुलिस को पत्र दिया था। बताया था कि बर्नयूनिट के पास एंबुलेंस खड़ी थी। 30 जून 2025 की रात में चोर एंबुलेंस की बैट्री खोल ले गए। मामले की जांच कराई गई लेकिन आज तक चोर को पकड़ा नहीं जा सका।
