{"_id":"6972825cd72ecd94fb067e62","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1023-143952-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता, हाईवे पर जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता, हाईवे पर जाम
विज्ञापन
फोटो-25- हाईवे की मरम्मत में लगी जेसीबी व श्रमिक। संवाद
विज्ञापन
अचलगंज। कानपुर जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के दौरान कानपुर-लखनऊ हाईवे पर लंबा जाम लग गया। गदनखेड़ा चौराहे से जाजमऊ तक तकरीबन पांच घंटे वाहन रेंगते रहे। जाम खुलवाने में एएसपी से लेकर सीओ तक को मशक्कत करनी पड़ी।
बिछिया ब्लॉक के एक कार्यकर्ता के निधन पर परिजनों को ढांढस बंधाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आए थे। यहां से कानपुर जाते समय जगह-जगह कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए हाईवे पर जुटे। इसके चलते हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए। गदनखेड़ा चौराहे से जाजमऊ तक जाम में वाहन रेंगते नजर आए। कंट्रोल रूम की सूचना पर अचलगंज, गंगाघाट व सदर कोतवाली की पुलिस जाम खुलवाने में जूझती रही। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जाम शाम चार बजे तक रुक-रुक कर लगता रहा। जाम खुलवाने के लिए एएसपी अखिलेश सिंह व सीओ बीघापुर मधुपनाथ मिश्र को मोर्चा संभालना पड़ा।
दूसरी लेन पर हाईवे की मरम्मत से शाम तक जाम
कानपुर-लखनऊ हाईवे की एक लेन को कार्यकर्ताओं के जोश ने जाम कर दिया। लखनऊ जाने वाली लेन पर पैच वर्क के चलते जाम लगा रहा। दरअसल हाईवे पर डामर की दूसरी परत बिछाई गई थी जो एक माह भी ठीक से नहीं चली। जगह-जगह सड़क डामर उखड़ने लगा है। बृहस्पतिवार को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के पास इसी की मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा। इसके चलते देर शाम तक जाजमऊ चौकी से लेकर आजाद मार्ग चौराहे तक लंबा जाम लगा रहा।
Trending Videos
बिछिया ब्लॉक के एक कार्यकर्ता के निधन पर परिजनों को ढांढस बंधाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आए थे। यहां से कानपुर जाते समय जगह-जगह कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए हाईवे पर जुटे। इसके चलते हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए। गदनखेड़ा चौराहे से जाजमऊ तक जाम में वाहन रेंगते नजर आए। कंट्रोल रूम की सूचना पर अचलगंज, गंगाघाट व सदर कोतवाली की पुलिस जाम खुलवाने में जूझती रही। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जाम शाम चार बजे तक रुक-रुक कर लगता रहा। जाम खुलवाने के लिए एएसपी अखिलेश सिंह व सीओ बीघापुर मधुपनाथ मिश्र को मोर्चा संभालना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी लेन पर हाईवे की मरम्मत से शाम तक जाम
कानपुर-लखनऊ हाईवे की एक लेन को कार्यकर्ताओं के जोश ने जाम कर दिया। लखनऊ जाने वाली लेन पर पैच वर्क के चलते जाम लगा रहा। दरअसल हाईवे पर डामर की दूसरी परत बिछाई गई थी जो एक माह भी ठीक से नहीं चली। जगह-जगह सड़क डामर उखड़ने लगा है। बृहस्पतिवार को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के पास इसी की मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा। इसके चलते देर शाम तक जाजमऊ चौकी से लेकर आजाद मार्ग चौराहे तक लंबा जाम लगा रहा।

फोटो-25- हाईवे की मरम्मत में लगी जेसीबी व श्रमिक। संवाद
