{"_id":"69405af1045f3281eb0c3a05","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1054-141913-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: आठ घंटे खड़ा रहा कंटेनर, शहर में जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: आठ घंटे खड़ा रहा कंटेनर, शहर में जाम
विज्ञापन
फोटो-38- शहर में कचहरी रोड पुल पर सुबह 11 बजे लगा लंबा जाम। संवाद
- फोटो : रेलवे के आरक्षण केंद्र पर टिकट के लिए कतार में खड़े लोग।
विज्ञापन
उन्नाव। दोस्तीनगर बाईपास मोड़ पर शुक्रवार की रात टूटे हाइटगेज बैरियर की मरम्मत न होने से रविवार रात एक कंटेनर सहित कई भारी वाहन शहर के अंदर आ गए। हरदोई रोड पुल पर लगे बैरियर से रास्ता न होने से फंस गए। हरदोई रोड पर कंटेनर खराब हो गया। आठ घंटे वहीं खड़ा रहने से जाम लग गया।
भारी वाहनों को शहर के अंदर आने से रोकने के लिए यातायात पुलिस ने 19 नवंबर से नवनिर्मित दोस्तीनगर बाईपास मार्ग पर डायवर्ट कर रही है। इसके लिए सिंघूपुर मोड़, हरदोई रोड पुल और आवास विकास बाईपास तिराहा पर हाइटगेज बैरियर लगाए गए हैं। शुक्रवार की रात किसी वाहन की टक्कर से सिंघूपुर मोड़ पर लगा हाइटगेज टूट गया था। इसकी मरम्मत कराने के लिए तकनीकी टीम को मऊ जिले से आना था लेकिन दो दिन बाद भी नहीं आ सकी। ्र
इस कारण रविवार की रात करीब दो बजे एक कंटेनर सहित कई भारी वाहन टूटे बैरियर के बगल से शहर के हरदोई रोड पुल पर पहुंच गए लेकिन यहां बैरियर लगा होने से वापस लौटना पड़ा। इसी दौरान एक कंटेनर खराब हो गया। इससे शहर का यातायात बाधित हो गया।
सोमवार की सुबह नौ बजे जैसे-जैसे वाहनों का आवागमन बढ़ा, यातायात प्रभावित होने से ई-रिक्शा व अन्य वाहन सब्जीमंडी, सदर बाजार, बड़ा चौराहा होते हुए कचहरी पुल से निकलने लगे तो जाम लगने लगा। उधर हरदोई रोड पर खराब कंटेनर की सुबह करीब 11:30 बजे मरम्मत हो पाई और इसके बाद उसे वापस बाईपास के रास्ते से भेजा गया। इसपर करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।
टीएसआई रामप्रसाद ने बताया कि एक कंटेनर पुल पर खराब होने से समस्या हुई थी। उसकी मरम्मत कराने के बाद वापस भेजा गया। नोइंट्री में प्रवेश करने पर उसका चालान भी काटा गया है।
Trending Videos
भारी वाहनों को शहर के अंदर आने से रोकने के लिए यातायात पुलिस ने 19 नवंबर से नवनिर्मित दोस्तीनगर बाईपास मार्ग पर डायवर्ट कर रही है। इसके लिए सिंघूपुर मोड़, हरदोई रोड पुल और आवास विकास बाईपास तिराहा पर हाइटगेज बैरियर लगाए गए हैं। शुक्रवार की रात किसी वाहन की टक्कर से सिंघूपुर मोड़ पर लगा हाइटगेज टूट गया था। इसकी मरम्मत कराने के लिए तकनीकी टीम को मऊ जिले से आना था लेकिन दो दिन बाद भी नहीं आ सकी। ्र
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कारण रविवार की रात करीब दो बजे एक कंटेनर सहित कई भारी वाहन टूटे बैरियर के बगल से शहर के हरदोई रोड पुल पर पहुंच गए लेकिन यहां बैरियर लगा होने से वापस लौटना पड़ा। इसी दौरान एक कंटेनर खराब हो गया। इससे शहर का यातायात बाधित हो गया।
सोमवार की सुबह नौ बजे जैसे-जैसे वाहनों का आवागमन बढ़ा, यातायात प्रभावित होने से ई-रिक्शा व अन्य वाहन सब्जीमंडी, सदर बाजार, बड़ा चौराहा होते हुए कचहरी पुल से निकलने लगे तो जाम लगने लगा। उधर हरदोई रोड पर खराब कंटेनर की सुबह करीब 11:30 बजे मरम्मत हो पाई और इसके बाद उसे वापस बाईपास के रास्ते से भेजा गया। इसपर करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।
टीएसआई रामप्रसाद ने बताया कि एक कंटेनर पुल पर खराब होने से समस्या हुई थी। उसकी मरम्मत कराने के बाद वापस भेजा गया। नोइंट्री में प्रवेश करने पर उसका चालान भी काटा गया है।
