{"_id":"6940589c6995bcb8f10ca124","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1054-141926-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री समेत छह 76.22 लाख के गबन में फंसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री समेत छह 76.22 लाख के गबन में फंसे
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष और पूर्व महामंत्री सहित पांच के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर 76.22 लाख के गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों पदाधिकारियों को एसोसिएशन की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।
उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि फरवरी 2025 में पद ग्रहण के बाद कार्यालय लिपिक प्रताप शंकर रावत से निवर्तमान अध्यक्ष सतीशकुमार शुक्ला व निवर्तमान महामंत्री अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में भगवान परशुराम अधिवक्ता भवन, राजा रावराम बक्स सिंह अधिवक्ता भवन और आचार्य विष्णु गुप्त चाणक्य अधिवक्ता भवनों के निर्माण संबंधी आय व्यय जानकारी के लिए लिखित पत्र दिया था। बताया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री के मौखिक निर्देश पर आवंटी अधिवक्ताओं को एक करोड 21 लाख 26 हजार 500 रुपये जमा की रसीद को दी गई थी, जिन्हें बाद में निवर्तमान पदाधिकारी मूल बिलों से मिलान के बहाने लेकर चले गए।
अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि एल्डर कमेटी के सदस्य विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया था। 23 सितंबर को कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी थी। इसमें पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल, महामंत्री अरविंद कुमार दीक्षित को आय व्यय की मूल प्रतियां उपलब्ध न कराने व 76.22 लाख रुपये के गबन दोषी पाया। दोनों को एक माह के भीतर गबन की गई धनराशि बार एसोसिएशन के खाते में जमा करने का आदेश पारित हुआ लेकिन आरोपी आरोपियों ने ऐसा नहीं किया।
आरोप है कि पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री ने मोहल्ला कब्बाखेड़ा स्थित जगत ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर और सुमित ब्रिक फील्ड करोवन के प्रोपराइटर और कार्यालय के तत्कालीन कर्मचारी विजय प्रताप सिंह की मिलीभगत से मूल बिलों के स्थान पर कूटरचित बिलों की फोटो कॉपी उपलब्ध कराई। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला, पूर्व महामंत्री अरविंद दीक्षित, जगत ट्रेडर्स कब्बाखेड़ा व सुमित ब्रिक फील्ड के प्रोप्राइटर और हसनगंज के अमोइया निवासी विजय प्रताप सिंह के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में जो भी मिलेगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि आरोप को बताया निराधार
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला ने गबन के आरोप को निराधार और बार काउंसिल चुनाव में छवि धूमिल करने का प्रयास बताया है। उन्होंने बताया कि वह बार काउंसिल सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। राजनीतिक द्वेष की भावना से उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। निष्पक्ष जांच में सभी आरोप गलत ही साबित होंगे।
Trending Videos
उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि फरवरी 2025 में पद ग्रहण के बाद कार्यालय लिपिक प्रताप शंकर रावत से निवर्तमान अध्यक्ष सतीशकुमार शुक्ला व निवर्तमान महामंत्री अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में भगवान परशुराम अधिवक्ता भवन, राजा रावराम बक्स सिंह अधिवक्ता भवन और आचार्य विष्णु गुप्त चाणक्य अधिवक्ता भवनों के निर्माण संबंधी आय व्यय जानकारी के लिए लिखित पत्र दिया था। बताया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री के मौखिक निर्देश पर आवंटी अधिवक्ताओं को एक करोड 21 लाख 26 हजार 500 रुपये जमा की रसीद को दी गई थी, जिन्हें बाद में निवर्तमान पदाधिकारी मूल बिलों से मिलान के बहाने लेकर चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि एल्डर कमेटी के सदस्य विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया था। 23 सितंबर को कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी थी। इसमें पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल, महामंत्री अरविंद कुमार दीक्षित को आय व्यय की मूल प्रतियां उपलब्ध न कराने व 76.22 लाख रुपये के गबन दोषी पाया। दोनों को एक माह के भीतर गबन की गई धनराशि बार एसोसिएशन के खाते में जमा करने का आदेश पारित हुआ लेकिन आरोपी आरोपियों ने ऐसा नहीं किया।
आरोप है कि पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री ने मोहल्ला कब्बाखेड़ा स्थित जगत ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर और सुमित ब्रिक फील्ड करोवन के प्रोपराइटर और कार्यालय के तत्कालीन कर्मचारी विजय प्रताप सिंह की मिलीभगत से मूल बिलों के स्थान पर कूटरचित बिलों की फोटो कॉपी उपलब्ध कराई। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला, पूर्व महामंत्री अरविंद दीक्षित, जगत ट्रेडर्स कब्बाखेड़ा व सुमित ब्रिक फील्ड के प्रोप्राइटर और हसनगंज के अमोइया निवासी विजय प्रताप सिंह के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में जो भी मिलेगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि आरोप को बताया निराधार
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला ने गबन के आरोप को निराधार और बार काउंसिल चुनाव में छवि धूमिल करने का प्रयास बताया है। उन्होंने बताया कि वह बार काउंसिल सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। राजनीतिक द्वेष की भावना से उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। निष्पक्ष जांच में सभी आरोप गलत ही साबित होंगे।
