{"_id":"68eff36508a12084e306f93c","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-138645-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: सात दिन भी नहीं चला 34 करोड़ का बाईपास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: सात दिन भी नहीं चला 34 करोड़ का बाईपास
विज्ञापन

विकासभवन में आयोजित दिशा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते सांसद डॉ. हरि साक्षी महाराज। स
- फोटो : shrinagar news
विज्ञापन
उन्नाव। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में 34 करोड़ से बने दोस्तीनगर बाईपास के अनौपचारिक शुभारंभ के सात दिन में ही गड्ढे हो जाने पर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से सवाल किए गए। वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर सांसद ने डीएम को बाईपास की जांच कराने के निर्देश दिए। करीब तीन घंटे चली बैठक में जलनिगम, बिजली, प्रदूषण विभाग के अधिकारी और एआरटीओ निशाने पर रहे।
वर्ष 2016 में दोस्तीनगर बाईपास निर्माण को मंजूरी मिली थी। बीच में वन विभाग की जमीन का पेंच फंसने से काम रुक गया था। वर्ष 2024 में काम शुरू हुआ था। अब इसका कार्य पूरा हो पाया है। सात अक्तूबर को पुलिस ने शहर में जाम की समस्या को देखते हुए अनौपचारिक रूप से अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र के पास से भारी वाहनों को डायवर्ट करके दही चौकी निकालने की कवायद शुरू की थी। एक तरफ के वाहन दोस्तीनगर बाईपास से निकाले जा रहे हैं। सप्ताह भर में ही बाईपास रोड कई स्थानों पर टूट गई है। कई जगह डामर सिमटकर एक स्थान पर आ गया है।
बुधवार को सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में एमएलसी अरुण पाठक ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हरदयाल अहिरवार से इसको लेकर सवाल किया। पूछा कि एक सप्ताह में ही सड़क कैसे क्षतिग्रस्त हो गई। जवाब में एक्सईएन ने कहा कि पानी भर गया था, इसलिए रोड खराब हो गई। इस पर एमएलसी ने कहा कि जब रोड बन रही थी तो क्या मानक नहीं देखे गए थे। इसका एक्सईएन कोई जवाब नहीं दे सके।
इस पर एमएलसी ने सांसद से जल निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कराने की मांग की। सांसद ने डीएम गौरांग राठी से कहा कि जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। उसमें विधायक और एमएलसी को भी रखा जाए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, सफीपुर के बंबालाल दिवाकर, सभी ब्लाक प्रमुख, एसपी जय प्रकाश सिंह, सीडीओ कृति राज, एडीएम (वि/रा) सुशील कुमार गोंड आदि।

Trending Videos
वर्ष 2016 में दोस्तीनगर बाईपास निर्माण को मंजूरी मिली थी। बीच में वन विभाग की जमीन का पेंच फंसने से काम रुक गया था। वर्ष 2024 में काम शुरू हुआ था। अब इसका कार्य पूरा हो पाया है। सात अक्तूबर को पुलिस ने शहर में जाम की समस्या को देखते हुए अनौपचारिक रूप से अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र के पास से भारी वाहनों को डायवर्ट करके दही चौकी निकालने की कवायद शुरू की थी। एक तरफ के वाहन दोस्तीनगर बाईपास से निकाले जा रहे हैं। सप्ताह भर में ही बाईपास रोड कई स्थानों पर टूट गई है। कई जगह डामर सिमटकर एक स्थान पर आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में एमएलसी अरुण पाठक ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हरदयाल अहिरवार से इसको लेकर सवाल किया। पूछा कि एक सप्ताह में ही सड़क कैसे क्षतिग्रस्त हो गई। जवाब में एक्सईएन ने कहा कि पानी भर गया था, इसलिए रोड खराब हो गई। इस पर एमएलसी ने कहा कि जब रोड बन रही थी तो क्या मानक नहीं देखे गए थे। इसका एक्सईएन कोई जवाब नहीं दे सके।
इस पर एमएलसी ने सांसद से जल निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कराने की मांग की। सांसद ने डीएम गौरांग राठी से कहा कि जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। उसमें विधायक और एमएलसी को भी रखा जाए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, सफीपुर के बंबालाल दिवाकर, सभी ब्लाक प्रमुख, एसपी जय प्रकाश सिंह, सीडीओ कृति राज, एडीएम (वि/रा) सुशील कुमार गोंड आदि।