{"_id":"68f08ea61efb31b3d00fa020","slug":"unnao-case-mother-murdered-in-front-of-innocent-children-you-will-be-shocked-to-know-the-reason-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Unnao Case: मासूमों के सामने मां का क*त्ल..वजह जान हो जाएंगे हैरान!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao Case: मासूमों के सामने मां का क*त्ल..वजह जान हो जाएंगे हैरान!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Thu, 16 Oct 2025 11:50 AM IST
उन्नाव के शुक्लागंज में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लालताखेड़ा गांव में एक पति ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी की सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस निर्मम घटना के दौरान महिला के दो मासूम बेटे बरामदे के कोने में दुबके हुए सब कुछ देख रहे थे।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लालताखेड़ा निवासी राजेश लोधी टाइल्स लगाने का काम करता है। छह वर्ष पूर्व उसकी शादी आसीवन थाना क्षेत्र के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से हुई थी। बताया जा रहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। बुधवार सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश ने हथौड़ी उठाई और पत्नी के सिर पर एक के बाद एक पांच वार कर दिए। सीमा मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद राजेश फरार हो गया। विवाहिता के पिता रामकुमार ने दहेज हत्या की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सास-ससुर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं।
सीमा की बहन पूनम ने बताया कि सास-ससुर ने पुलिस के आने से पहले ही खून के धब्बे साफ कर दिए और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पड़ोसियों ने बीचबचाव कर उसे बचाया। बच्चों ने पुलिस को बताया कि “पापा ने पहले मां को पीटा, फिर सिर पर हथौड़ी मार दी और भाग गए।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेश नशे का आदी था और अक्सर पत्नी से दहेज लाने का दबाव डालता था। पुलिस ने दोनों मासूम बेटों को उनके नाना रामकुमार की सुपुर्दगी में दे दिया है। पूरा गांव इस जघन्य घटना से स्तब्ध है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।