{"_id":"68eff3a190a1b7cd330e2ffb","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1023-138678-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: अंडरपास पर सर्विस रोड के लिए धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: अंडरपास पर सर्विस रोड के लिए धरना
विज्ञापन

विज्ञापन
बीघापुर। बिहार-मौरावां मार्ग पर मलौना के पास गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नजदीक से ग्रामीण, आवागमन की सुविधा के लिए सर्विस रोड की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने ग्रामीणों के समर्थन में धरना शुरू किया। कार्यकर्ताओं ने पहले दिन एसडीएम ने मांग पत्र एसडीएम को सौंपा।
यूनियन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि बिहार-मौरावां मार्ग लखनऊ, बांदा व चित्रकूट को जोड़ने वाला मार्ग है। इस मार्ग पर धार्मिक स्थल और पर्यटक केंद्र चंडिका देवी का मंदिर भी है। इसके अलावा राज राव राम बक्स सिंह का किला, संत सत्संगानंद बाबा व शोभन सरकार की तपोस्थली के अलावा साहित्यकार महाप्राण निराला, महावीर प्रसाद द्विवेदी, नवीन जी, काका बैसवारी, प्रताप नारायण मिश्र आदि के पैतृक स्थल भी हैं। इसलिए यहां अंडर पास के पास से एक्सप्रेसवे से आवागमन के लिए सर्विस रोड (स्लिप मार्ग) आवश्यक है।
सपा नेता अंकित परिहार भी पहुंचे। एसडीएम रणवीर सिंह, सीओ बीघापुर मधुप नाथ मिश्र, एसओ बिहार राहुल सिंह गौर व यूपीडा के असिस्टेंट मैनेजर एसके मल्ल मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि ज्ञापन की प्रति विभाग भेजी जा चुकी है।

Trending Videos
यूनियन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि बिहार-मौरावां मार्ग लखनऊ, बांदा व चित्रकूट को जोड़ने वाला मार्ग है। इस मार्ग पर धार्मिक स्थल और पर्यटक केंद्र चंडिका देवी का मंदिर भी है। इसके अलावा राज राव राम बक्स सिंह का किला, संत सत्संगानंद बाबा व शोभन सरकार की तपोस्थली के अलावा साहित्यकार महाप्राण निराला, महावीर प्रसाद द्विवेदी, नवीन जी, काका बैसवारी, प्रताप नारायण मिश्र आदि के पैतृक स्थल भी हैं। इसलिए यहां अंडर पास के पास से एक्सप्रेसवे से आवागमन के लिए सर्विस रोड (स्लिप मार्ग) आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा नेता अंकित परिहार भी पहुंचे। एसडीएम रणवीर सिंह, सीओ बीघापुर मधुप नाथ मिश्र, एसओ बिहार राहुल सिंह गौर व यूपीडा के असिस्टेंट मैनेजर एसके मल्ल मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि ज्ञापन की प्रति विभाग भेजी जा चुकी है।