{"_id":"69752206e371ed34f9040260","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-144040-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: मोहान में नया पुल तैयार, आवागमन जल्द होगा सुगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: मोहान में नया पुल तैयार, आवागमन जल्द होगा सुगम
विज्ञापन
फोटो-2-मोहान में सई नदी पर बना पक्का पुल। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर मोहान में सई नदी पर बने नए पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सेतु निगम ने इसे जल्द ही आवागमन के लिए खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। नए पुल के शुरू होने से कई जनपदों के बीच आवागमन सुगम होगा जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा।
वर्ष 1748 में बना मुगलकालीन पुराना पुल जर्जर अवस्था में था। इसके स्थान पर प्रदेश सरकार ने 95 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े नए पुल के निर्माण के लिए 17.33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे।
जून 2024 में शुरू हुए इस निर्माण कार्य के साथ करीब एक किलोमीटर लंबी अप्रोच रोड का काम भी अंतिम चरण में है। सेतु निगम के अधिकारियों के अनुसार, सात से दस दिनों के भीतर पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इससे लोगों को सुविधा मिलने लगेगी।
Trending Videos
उन्नाव। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर मोहान में सई नदी पर बने नए पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सेतु निगम ने इसे जल्द ही आवागमन के लिए खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। नए पुल के शुरू होने से कई जनपदों के बीच आवागमन सुगम होगा जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा।
वर्ष 1748 में बना मुगलकालीन पुराना पुल जर्जर अवस्था में था। इसके स्थान पर प्रदेश सरकार ने 95 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े नए पुल के निर्माण के लिए 17.33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जून 2024 में शुरू हुए इस निर्माण कार्य के साथ करीब एक किलोमीटर लंबी अप्रोच रोड का काम भी अंतिम चरण में है। सेतु निगम के अधिकारियों के अनुसार, सात से दस दिनों के भीतर पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इससे लोगों को सुविधा मिलने लगेगी।
