{"_id":"6975233e5138e97edd01cc20","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1023-144057-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: संकेतक के पाइप से टकराई बाइक, ममेरे भाई सहित तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: संकेतक के पाइप से टकराई बाइक, ममेरे भाई सहित तीन की मौत
विज्ञापन
फोटो-25- अनुराग पाल (फाइल फोटो)
विज्ञापन
पुरवा (उन्नाव)। अचलगंज-पुरवा मार्ग पर भूलेमऊ गांव के सामने शुक्रवार की देर रात लोन नदी पुल के मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक संकेतक पाइप में टकरा 15 फीट गहरी खंती में गिर गई। पत्थरों पर गिरने से सिर में चोट लगने से ममेरे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सिर पर लगी चोट तीनों की मौत की वजह बनी।
बीघापुर कोतवाली के अढौली गांव निवासी अनुराग पाल (31), इसी कोतवाली के ही बैसनखेड़ा गांव निवासी ममेरे भाई राहुल (26) और पुरवा कोतवाली के तौरा गांव निवासी दोस्त सौरभ गौतम (25) के साथ बाइक से शुक्रवार की रात बैसनखेड़ा से मोहनलालगंज के खजौटा गांव स्थित बुआ के यहां भंडारे में जा रहे थे। बाइक अनुराग चला रहा था। अचलगंज-पुरवा मार्ग पर पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव के सामने लोन नदी पुल के मोड़ पर बाइक बेकाबू होकर पुल से पहले लगे संकेतक पाइप में टकरा गई। बाइक सवार पत्थरों से टकराते हुए 15 फीट गहरी खंती में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अनुराग, राहुल और सौरभ गौतम को पुरवा सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले कागजात और डीएल के आधार पर परिजनों को सूचना दी।
राहुल के भाई रोहित ने बताया कि अनुराग ट्रक ड्राइवर था। राहुल दूध व पनीर का काम करता था और सौरभ जेसीबी का चालक था। तीनों एक ही बाइक से अनुराग की बुआ के घर भंडारे में जा रहे थे। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अनुराग और राहुल का बक्सर घाट पर जबकि सौरभ का कोलुहागाढा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि तेज रफ्तार और घुमावदार मोड़ पर बाइक बेकाबू होने से घटना हुई है।
फोटो-29- चलगंज-पुरवा मार्ग पर लोन नदी पुल से ठीक पहले वह मोड़ जहां पर हुआ हादसा
मोड़ से पहले न ब्रेकर न संकेतक, अक्सर होते हैं हादसे
-परिजन बोले व्यस्त मार्ग के मोड़ पर नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरवा। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूलेमऊ गांव के पास शुक्रवार की रात हादसे में तीन युवकों की मौत में विभाग की लापरवाही भी बड़ी वजह बनी। हादसे की मुख्य वजह पुल के पास का मोड़ व उससे पहले ब्रेकर और वाहन चालकों को सचेत करने के लिए पर्याप्त संकेतक न होना माना जा रहा है।
भूलेमऊ निवासी प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि एक संकेतक पुल से लगभग 10 मीटर पहले लगा है। घुमावदार सड़क पर पुल के दोनों तरफ ब्रेकर भी नहीं हैं। सड़क का दोनों तरफ करीब दो से ढाई फीट किनारे पर रेत और मिट्टी जमा है। इससे दो पहिया वाहन मोड़ते या दूसरे वाहन को पास देते समय अक्सर चपेट में आकर हादसे का शिकार होते हैं। अनुराग के भाई अजीत पाल का कहना है कि संकेतक या ब्रेकर होते तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। राहुल के भाई रोहित ने सामने से किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन की रोशनी लगने और रास्ता साफ न दिखने पर हादसे की आशंका जताई।
अलग-अलग पड़े मिले तीनों युवक
हादसे के बाद एक युवक रोड पर पड़ा रहा। दूसरा बाइक समेत 15 फीट नीचे खंती में गिर गया। तीसरा युवक पुराने पुल पर गिरा पड़ा मिला था। कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो बाइक तेज थी या फिर किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी। क्षेत्रीय लेखपाल अंशू शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी को भेजी है।
छह दिन पहले जन्मी बेटी से छिना पिता का साया
अनुराग की पत्नी रोशनी ने छह दिन पूर्व 18 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था। हादसे ने अबोध बच्ची से पिता का साया छीन लिया। अनुराग तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। शव गांव पहुंचा तो पत्नी रोशनी, मां मुन्नी देवी, भाई अजीत व अनूप समेत अन्य परिजन बेहाल हो गए।
राहुल की अनुराग की साली से तय थी शादी
राहुल की शादी अप्रैल में होनी थी। बताया जा रहा है कि अनुराग की साली से ही उसका रिश्ता तय हुआ था। ममेरे भाइयों का रिश्ता साढू भाई में तब्दील होता, इससे पहले ही हादसे ने दोनों की जिंदगी छीन ली। राहुल दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से मां रेनू, भाई रोहित समेत अन्य परिजन बेहाल हैं।
अविवाहित था सौरभ
हादसे का शिकार सौरभ गौतम अविवाहित था। उसकी मौत से पिता संतोष, मां शीला व भाई शिवम बेहाल हैं। शनिवार पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन परिजनों ने कोलुहागाढ़ा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
Trending Videos
बीघापुर कोतवाली के अढौली गांव निवासी अनुराग पाल (31), इसी कोतवाली के ही बैसनखेड़ा गांव निवासी ममेरे भाई राहुल (26) और पुरवा कोतवाली के तौरा गांव निवासी दोस्त सौरभ गौतम (25) के साथ बाइक से शुक्रवार की रात बैसनखेड़ा से मोहनलालगंज के खजौटा गांव स्थित बुआ के यहां भंडारे में जा रहे थे। बाइक अनुराग चला रहा था। अचलगंज-पुरवा मार्ग पर पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव के सामने लोन नदी पुल के मोड़ पर बाइक बेकाबू होकर पुल से पहले लगे संकेतक पाइप में टकरा गई। बाइक सवार पत्थरों से टकराते हुए 15 फीट गहरी खंती में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अनुराग, राहुल और सौरभ गौतम को पुरवा सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले कागजात और डीएल के आधार पर परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल के भाई रोहित ने बताया कि अनुराग ट्रक ड्राइवर था। राहुल दूध व पनीर का काम करता था और सौरभ जेसीबी का चालक था। तीनों एक ही बाइक से अनुराग की बुआ के घर भंडारे में जा रहे थे। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अनुराग और राहुल का बक्सर घाट पर जबकि सौरभ का कोलुहागाढा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि तेज रफ्तार और घुमावदार मोड़ पर बाइक बेकाबू होने से घटना हुई है।
फोटो-29- चलगंज-पुरवा मार्ग पर लोन नदी पुल से ठीक पहले वह मोड़ जहां पर हुआ हादसा
मोड़ से पहले न ब्रेकर न संकेतक, अक्सर होते हैं हादसे
-परिजन बोले व्यस्त मार्ग के मोड़ पर नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरवा। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूलेमऊ गांव के पास शुक्रवार की रात हादसे में तीन युवकों की मौत में विभाग की लापरवाही भी बड़ी वजह बनी। हादसे की मुख्य वजह पुल के पास का मोड़ व उससे पहले ब्रेकर और वाहन चालकों को सचेत करने के लिए पर्याप्त संकेतक न होना माना जा रहा है।
भूलेमऊ निवासी प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि एक संकेतक पुल से लगभग 10 मीटर पहले लगा है। घुमावदार सड़क पर पुल के दोनों तरफ ब्रेकर भी नहीं हैं। सड़क का दोनों तरफ करीब दो से ढाई फीट किनारे पर रेत और मिट्टी जमा है। इससे दो पहिया वाहन मोड़ते या दूसरे वाहन को पास देते समय अक्सर चपेट में आकर हादसे का शिकार होते हैं। अनुराग के भाई अजीत पाल का कहना है कि संकेतक या ब्रेकर होते तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। राहुल के भाई रोहित ने सामने से किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन की रोशनी लगने और रास्ता साफ न दिखने पर हादसे की आशंका जताई।
अलग-अलग पड़े मिले तीनों युवक
हादसे के बाद एक युवक रोड पर पड़ा रहा। दूसरा बाइक समेत 15 फीट नीचे खंती में गिर गया। तीसरा युवक पुराने पुल पर गिरा पड़ा मिला था। कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो बाइक तेज थी या फिर किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी। क्षेत्रीय लेखपाल अंशू शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी को भेजी है।
छह दिन पहले जन्मी बेटी से छिना पिता का साया
अनुराग की पत्नी रोशनी ने छह दिन पूर्व 18 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था। हादसे ने अबोध बच्ची से पिता का साया छीन लिया। अनुराग तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। शव गांव पहुंचा तो पत्नी रोशनी, मां मुन्नी देवी, भाई अजीत व अनूप समेत अन्य परिजन बेहाल हो गए।
राहुल की अनुराग की साली से तय थी शादी
राहुल की शादी अप्रैल में होनी थी। बताया जा रहा है कि अनुराग की साली से ही उसका रिश्ता तय हुआ था। ममेरे भाइयों का रिश्ता साढू भाई में तब्दील होता, इससे पहले ही हादसे ने दोनों की जिंदगी छीन ली। राहुल दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से मां रेनू, भाई रोहित समेत अन्य परिजन बेहाल हैं।
अविवाहित था सौरभ
हादसे का शिकार सौरभ गौतम अविवाहित था। उसकी मौत से पिता संतोष, मां शीला व भाई शिवम बेहाल हैं। शनिवार पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन परिजनों ने कोलुहागाढ़ा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

फोटो-25- अनुराग पाल (फाइल फोटो)

फोटो-25- अनुराग पाल (फाइल फोटो)

फोटो-25- अनुराग पाल (फाइल फोटो)

फोटो-25- अनुराग पाल (फाइल फोटो)
