{"_id":"6925ff7a08853035af0982ca","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-140879-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: सुरेंद्र की दादी ने जताई साजिश की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: सुरेंद्र की दादी ने जताई साजिश की आशंका
विज्ञापन
फोटो-24- पौत्र सुरेंद्र की मौत पर गमगीन बैठीं दादी धन्नो और अन्य परिजन। संवाद
- फोटो : सिरसिया में एसएसबी के साथ नक्शा देखते एएसपी।
विज्ञापन
नवाबगंज। जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के शवों का अलग-अलग अंतिम संस्कार किया गया।
युवक की दादी ने घटना में किसी की सजिश का शक जताया। उनका कहना है कि सुरेंद्र के सोने के बाद बाहर से उसके कमरे की कुंडी लगा दी जाती थी। कुंडी कब और किसने खोली पता नहीं। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जमालापुरमढ़ी गांव निवासी सुरेंद्र रावत (23) और प्रेमिका सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गौरी सलोनपुर गांव निवासी सोनी गौतम (21) ने सोमवार भोर चार बजे मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों कई बार साथ देखे गए थे। युवती के परिजन इसका विरोध भी कर रहे थे।
सुरेंद्र की दादी धन्नो ने बताया कि 20 दिन पहले सोनी सुरेंद्र के साथ घर आई थी लेकिन समझाने पर लौट गई थी। उसके परिजनों के दिमाग में क्या चल रहा था, इसका नहीं पता। दादी ने बताया कि 10 साल पहले बेटे (सुरेंद्र के पिता) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उन्होंने तीनों बच्चों की परवरिश की।
सुरेंद्र जब कमाने लायक हुआ तो प्रेम-प्रसंग में उसकी जान चली गई। दादी का कहना था कि सुरेंद्र पहले रात में अक्सर चला जाता था। इस कारण उसके सोने के बाद कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी जाती थी।
कुंडी किसने खोली और वह घर से कब गया, इसका पता नहीं चला। जीआरपी एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शव का अंतिम संस्कार हो गया है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
युवक की दादी ने घटना में किसी की सजिश का शक जताया। उनका कहना है कि सुरेंद्र के सोने के बाद बाहर से उसके कमरे की कुंडी लगा दी जाती थी। कुंडी कब और किसने खोली पता नहीं। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जमालापुरमढ़ी गांव निवासी सुरेंद्र रावत (23) और प्रेमिका सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गौरी सलोनपुर गांव निवासी सोनी गौतम (21) ने सोमवार भोर चार बजे मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों कई बार साथ देखे गए थे। युवती के परिजन इसका विरोध भी कर रहे थे।
सुरेंद्र की दादी धन्नो ने बताया कि 20 दिन पहले सोनी सुरेंद्र के साथ घर आई थी लेकिन समझाने पर लौट गई थी। उसके परिजनों के दिमाग में क्या चल रहा था, इसका नहीं पता। दादी ने बताया कि 10 साल पहले बेटे (सुरेंद्र के पिता) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उन्होंने तीनों बच्चों की परवरिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरेंद्र जब कमाने लायक हुआ तो प्रेम-प्रसंग में उसकी जान चली गई। दादी का कहना था कि सुरेंद्र पहले रात में अक्सर चला जाता था। इस कारण उसके सोने के बाद कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी जाती थी।
कुंडी किसने खोली और वह घर से कब गया, इसका पता नहीं चला। जीआरपी एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शव का अंतिम संस्कार हो गया है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।

फोटो-24- पौत्र सुरेंद्र की मौत पर गमगीन बैठीं दादी धन्नो और अन्य परिजन। संवाद- फोटो : सिरसिया में एसएसबी के साथ नक्शा देखते एएसपी।