{"_id":"69405b94667cedf45209c8a9","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141898-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: घायल राजमिस्त्री ने दम तोड़ा, सिर में मिलीं दो गंभीर चोटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: घायल राजमिस्त्री ने दम तोड़ा, सिर में मिलीं दो गंभीर चोटें
विज्ञापन
फोटो-27- जितेंद्र उर्फ बउवा (फाइल फोटो)
विज्ञापन
सफीपुर। सराय सकहन-मिर्जापुर गांव के बीच सड़क किनारे घायल मिले राजमिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में दो गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस सड़क हादसे में घायल होने का अनुमान लगा रही है। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है।
सराय सकहन और मिर्जापुर गांव के बीच शनिवार रात पुलिस को एक युवक सड़क किनारे बेहोश मिला था। पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। घायल को सफीपुर सीएचसी फिर हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इस दौरान भी उसकी पहचान नहीं हो सकी।
रविवार की रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान सराय सकहन गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बउआ (28) पुत्र विनोद मिश्रा रूप में हुई। पिता ने बताया कि जितेंद्र राजमिस्त्री था। उसकी शादी नहीं हुई थी। शनिवार को भी काम पर गया था लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। वह अक्सर दो से तीन दिन में घर आता था। इस कारण उसकी तलाश भी नहीं की। बाद में हादसे में मौत की खबर मिली। जितेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
एसओ एसएन त्रिपाठी ने बताया युवक के मार्ग दुर्घटना में घायल फिर मौत की संभावना है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Trending Videos
सराय सकहन और मिर्जापुर गांव के बीच शनिवार रात पुलिस को एक युवक सड़क किनारे बेहोश मिला था। पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। घायल को सफीपुर सीएचसी फिर हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इस दौरान भी उसकी पहचान नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार की रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान सराय सकहन गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बउआ (28) पुत्र विनोद मिश्रा रूप में हुई। पिता ने बताया कि जितेंद्र राजमिस्त्री था। उसकी शादी नहीं हुई थी। शनिवार को भी काम पर गया था लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। वह अक्सर दो से तीन दिन में घर आता था। इस कारण उसकी तलाश भी नहीं की। बाद में हादसे में मौत की खबर मिली। जितेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
एसओ एसएन त्रिपाठी ने बताया युवक के मार्ग दुर्घटना में घायल फिर मौत की संभावना है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
