UP Big News: कानपुर देहात में NIA छापा, आगरा में सास ने विधवा बहू की कराई शादी, पढ़ें यूपी की आज की बढ़ी खबरें
गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बम निरोधक दस्ता व स्थानीय पुलिस के साथ कानपुर देहात में छापामारी की है। उधर, आगरा के बरौली अहीर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है, इसमें एक सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। पढ़ें यूपी की बड़ी खबरें-
विस्तार
कानपुर देहात में औरैया के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी और पेट्रोल पंप संचालक कमलकांत वर्मा के मावर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बम निरोधक दस्ता व औरैया पुलिस के साथ छापामारी की है। उधर, आगरा के बरौली अहीर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है, इसमें एक सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा, अमरोहा में हुए दर्दनाक हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की और पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 की स्पीड से ज्यादा रही होगी। पढ़ें यूपी की गुरुवार की बड़ी खबरें-
कानपुर देहात में NIA ने पेट्रोल पंप पर मारा छापा
कानपुर देहात में औरैया के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी और पेट्रोल पंप संचालक कमलकांत वर्मा के मावर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बम निरोधक दस्ता व औरैया पुलिस के साथ छापामारी की है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
आगरा में सास ने मां बनकर किया बहू का कन्यादान
आगरा के बरौली अहीर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है। सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। सास ने बहू की मां की भूमिका निभाते हुए अपने हाथों से कन्यादान किया और अन्य रस्में निभाई। विवाह के बाद उन्होंने बहू को उसके नये ससुराल विदा किया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
'धमाका इतनी तेज था कि मानो कोई ब्लास्ट...', 100 से ऊपर थी कार की स्पीड
अमरोहा में हुए दर्दनाक हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 की स्पीड से ज्यादा रही होगी। अचानक हाईवे किनारे खड़ी कैंटर को देखकर छात्र घबरा गए और कार अनियंत्रित हो गई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
खाड़ी देशों में नौकरी करने वाले नेपाली युवाओं को मोहरा बना रही आईएसआई
नेपाल के रास्ते आतंकियों के विदेशी फंडिंग का नया मॉड्यूल सामने आया है। तुर्किये के साथ मिलकर आईएसआई दुबई व दोहा जाने वाले नेपाली युवाओं को प्रभावित कर रही है। इसके लिए पहले धर्म बदलवाया जा रहा और फिर उन्हें नेपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मांतरण की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। नौकरी से मिल रहे वेतन के बराबर नेपाल में ही भुगतान किया जा रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
कोडीन सिरप कांड: सिंडिकेट से जुड़े दिवाकर-प्रियांशू के तार
नशीले कफ सिरप की बिक्री का जिन्न बाहर आने के बाद रायबरेली में शुरू की गई जांच में अहम खुलासा हुआ है। पता चला है कि जिले के जिन दवा कारोबारी दिवाकर और प्रियांशू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनके तार भी कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़े हैं। यह दोनों सिडिंकेट के अहम सदस्य बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह के खास बताए जा रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-