सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   UP Aaj ki taja khabar NIA raids Kanpur and a mother in law arranges marriage of widowed daughter in law in Ag

UP Big News: कानपुर देहात में NIA छापा, आगरा में सास ने विधवा बहू की कराई शादी, पढ़ें यूपी की आज की बढ़ी खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 04 Dec 2025 04:15 PM IST
सार

गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बम निरोधक दस्ता व स्थानीय पुलिस के साथ कानपुर देहात में छापामारी की है। उधर, आगरा के बरौली अहीर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है, इसमें एक सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। पढ़ें यूपी की बड़ी खबरें-

विज्ञापन
UP Aaj ki taja khabar NIA raids Kanpur and a mother in law arranges marriage of widowed daughter in law in Ag
UP Big News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर देहात में औरैया के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी और पेट्रोल पंप संचालक कमलकांत वर्मा के मावर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बम निरोधक दस्ता व औरैया पुलिस के साथ छापामारी की है। उधर, आगरा के बरौली अहीर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है, इसमें एक सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा, अमरोहा में हुए दर्दनाक हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की और पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 की स्पीड से ज्यादा रही होगी। पढ़ें यूपी की गुरुवार की बड़ी खबरें-

Trending Videos

 

कानपुर देहात में NIA ने पेट्रोल पंप पर मारा छापा
कानपुर देहात में औरैया के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी और पेट्रोल पंप संचालक कमलकांत वर्मा के मावर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बम निरोधक दस्ता व औरैया पुलिस के साथ छापामारी की है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

विज्ञापन
विज्ञापन

आगरा में सास ने मां बनकर किया बहू का कन्यादान
आगरा के बरौली अहीर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है। सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। सास ने बहू की मां की भूमिका निभाते हुए अपने हाथों से कन्यादान किया और अन्य रस्में निभाई। विवाह के बाद उन्होंने बहू को उसके नये ससुराल विदा किया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

'धमाका इतनी तेज था कि मानो कोई ब्लास्ट...', 100 से ऊपर थी कार की स्पीड
अमरोहा में हुए दर्दनाक हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 की स्पीड से ज्यादा रही होगी। अचानक हाईवे किनारे खड़ी कैंटर को देखकर छात्र घबरा गए और कार अनियंत्रित हो गई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

खाड़ी देशों में नौकरी करने वाले नेपाली युवाओं को मोहरा बना रही आईएसआई
नेपाल के रास्ते आतंकियों के विदेशी फंडिंग का नया मॉड्यूल सामने आया है। तुर्किये के साथ मिलकर आईएसआई दुबई व दोहा जाने वाले नेपाली युवाओं को प्रभावित कर रही है। इसके लिए पहले धर्म बदलवाया जा रहा और फिर उन्हें नेपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मांतरण की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। नौकरी से मिल रहे वेतन के बराबर नेपाल में ही भुगतान किया जा रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

कोडीन सिरप कांड: सिंडिकेट से जुड़े दिवाकर-प्रियांशू के तार
नशीले कफ सिरप की बिक्री का जिन्न बाहर आने के बाद रायबरेली में शुरू की गई जांच में अहम खुलासा हुआ है। पता चला है कि जिले के जिन दवा कारोबारी दिवाकर और प्रियांशू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनके तार भी कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़े हैं। यह दोनों सिडिंकेट के अहम सदस्य बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह के खास बताए जा रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed