सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   SIR in Varanasi creates problems for love married couples

एसआईआर: प्रेम विवाह वाली बहुएं ढूंढ़ रहीं मायके की जानकारी, दर्जनों परिवारों के सत्यापन में दिक्कतें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 04 Dec 2025 03:58 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में एसआईआर ने प्रेम विवाह करने वाले दंपतियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहीं 2003 की मतदाता सूची में नाम गायब हैं, तो कहीं प्रेम विवाह कर आई नई बहुएं अपने मायके की मतदाता जानकारी जुटाने में लगी हैं। 

विज्ञापन
SIR in Varanasi creates problems for love married couples
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाराणसी जिले में चल रहे एसआईआर ने प्रेम विवाह करने वाले दंपतियों का पूरा हिसाब-किताब उलझा दिया है। किसी को अपने माता-पिता की विधानसभा नहीं मिल रही, तो कहीं विधानसभा बदलने से भाग संख्या ही नहीं मिल पा रही है। कहीं 2003 की मतदाता सूची में नाम गायब हैं, तो कहीं प्रेम विवाह कर आई नई बहुएं अपने मायके की मतदाता जानकारी जुटाने में लगी हैं। 

Trending Videos


कई बूथों पर बीएलओ पुराने रिकॉर्ड, दूसरे जिलों की वोटर लिस्ट और रिश्तेदारों की मतदाता संख्या मिलाकर किसी तरह फॉर्मों के सत्यापन को आगे बढ़ा रहे हैं। कई बूथों पर आधी-अधूरी जानकारियों और वर्षों पुरानी गड़बड़ियों के कारण बीएलओ फॉर्म पूरे नहीं कर पा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कई जगहों पर गांव में चार मजरे हैं, जहां एक मजरे की वोटर सूची में पति का नाम है तो दूसरे में पत्नी का। ऐसे हालात में पति-पत्नी दोनों को जानकारी ढूंढने में परेशानी हो रही है। कई महिलाओं के सामने उनके पति की जगह किसी दूसरे व्यक्ति का नाम दर्ज है, जिसकी वजह से परिवार के लोग अब चक्कर काट रहे हैं। नाम संशोधन के लिए बीएलओ से सिफारिशें भी की जा रही हैं।

केस - 1
भाग संख्या, क्रम संख्या बदल गया, माता-पिता से नहीं होती बात

मुम्बई के घाटकोपर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की निवासी पूजा गुप्ता का विवाह सेवापुरी विधानसभा के कचनार गांव निवासी राजकुमार गुप्ता से हुआ है। पूजा गुप्ता का प्रेम विवाह हुआ है। पूजा गुप्ता का कहना है कि ऑनलाइन ढूंढने पर भी मुंबई के मतदाता सूची में उनके माता-पिता का भाग संख्या क्रम संख्या नहीं मिल पाया। पूजा गुप्ता का कहना था कि कई जगह पर विधानसभा के नाम बदल गए हैं, भाग संख्या और क्रम संख्या भी बदल गया है। ऐसे में वह कैसे फॉर्म भरे। इनका फॉर्म भी बीएलओ द्वारा वापस कर दिया गया है।

केस - 2
माता-पिता की नहीं भर पाई जानकारी

राजातालाब क्षेत्र के कचनार गांव में पश्चिम बंगाल की प्रीति गुप्ता का विवाह हुआ है। हावड़ा जिले के हावड़ा मध्य विधानसभा निवासिनी प्रीति गुप्ता का जिले के सेवापुरी विधानसभा के कचनार गांव के निवासी अनिल कुमार गुप्ता से एक दशक पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। प्रीति गुप्ता के माता पिता की पूरी न भर पाने पर एसआईआर फार्म बीएलओ द्वारा उन्हें वापस कर दिया गया।

केस - 3
ससुराल में रह रहा लड़कियों का नहीं मिल पा रहा है एपिक नंबर

कई घरों में वह लड़कियां जो शादी करके दूसरे शहर से आई हैं, उनके एसआईआर फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है। उनसे मायके से माता पिता का 2003 का एपिक नंबर मांगा जा रहा है, जो बीएलओ के पास उपलब्ध नहीं है। इस कारण ससुराल में रह रही लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएलओ मेनका पांडे, गढ़वासी टोला ने बताया कि जब बीएलओ उनके पते पर पहुंचते हैं तो घर पर ताला बंद मिलता है, इस वजह से सत्यापन का कार्य रुक रहा है। साथ ही, प्रिंटेड लिस्ट में पते की गड़बड़ी के कारण बीएलओ सही घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। नकाश निवासी मोहम्मद वाजिद ने बताया कि उनके घर में 16 लोग रहते हैं, लेकिन फॉर्म केवल 5 लोगों के ही आ रहे हैं।

केस - 4
2003 के मतदाता सूची में नाम न होने से नहीं भर पा रहे एसआईआर फार्म

कछवा रोड सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ठटरा गांव स्थित बूथ संख्या 35 में मकान संख्या 378 में दर्ज इंद्र कुमार रस्तोगी पुत्र रामजी उमा रस्तोगी पत्नी इंद्र कुमार शिवम रस्तोगी पुत्र इंद्र कुमार सौम्या रस्तोगी पत्नी संजीव रस्तोगी सुधा रस्तोगी पत्नी शिवम का एसआईआर फॉर्म सत्यापन करने के दौरान 2003 के मतदाता सूची में औराई विधानसभा क्षेत्र के ठटरा गांव के मतदाता सूची में नाम नहीं है। फॉर्म के सत्यापन हेतु 2003 के मतदाता सूची में नाम नहीं होने से सत्यापन अटक गया। ठटरा गांव के बूथ संख्या 36 बीएलओ उषा देवी ने बताया कि फॉर्म भरने में नई बहू का बिहार में मायका होने के चलते फॉर्म पूरा नहीं हो पा रहा है।

इसे भी पढ़ें; सुविधा: वाई-फाई से लैस होंगे वाराणसी के 26 रैन बसेरे, छोटे बच्चों के लिए खिलौने की भी होगी व्यवस्था

केस - 5
पति का नाम दूसरी महिलाओं के नाम पर भी दर्ज

कोटवा में सहनाज बेगम के पति का नाम सत्तार अहमद है। उसी गांव के दुसरे वोटर लिस्ट में सहनाज बेगम के पति का नाम अख्तर दर्ज है। जबकि अख्तर दूसरे मोहल्ले के है। उनकी पत्नी का नाम सहजाद बानो है। जो वोटर लिस्ट मे दर्ज है। इसी तरह बिहार निवासी रोहित कुमार पिछले कई वर्षों से नेवादा सुंदरपुर में रहते है। वहीं की रहने वाली कंचन से रोहित ने 2020 में शादी कर ली। पहाड़ी में जमीन खरीदकर मकान बनाकर रहने लगे। अब जब एसआईआर चल रहा है तो खोजबीन होने पर रोहित नेवादा के तीन बूथों पर तीन मतदाता पहचान पत्र मिले और कंचन का एक मतदाता पहचान पत्र पहाड़ी में मिला। अब दुविधा में पड़े है कि कहा कि सूची में नाम रखे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed