सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   BJP leader Shalini Yadav said on issue of Deh Vyapar in flat never its owner in Varanasi

Varanasi News: फ्लैट में देह व्यापार के मामले पर भाजपा नेत्री शालिनी यादव बोलीं- मैं कभी उसकी मालकिन नहीं रही

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 04 Dec 2025 12:39 PM IST
सार

Varanasi News: भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने कहा जिस फ्लैट के बारे में बात हो रही है मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है। ये विपक्षी दलों की साजिश है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 

विज्ञापन
BJP leader Shalini Yadav said on issue of Deh Vyapar in flat never its owner in Varanasi
प्रेसवार्ता करतीं भाजपा नेत्री व उनके पति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस फ्लैट के बारे में बात हो रही है न मैं कभी उसकी मालकिन रही न ही सह मालकिन रही हूं। विपक्षी दलों द्वारा मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उनके पति अरुण यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि फ्लैट उनके नाम 1996 से है और वह उसे तभी से किराए पर दे रहे हैं। किराएनामा भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि उनका नाम कहीं किसी एफआईआर में नहीं है।
Trending Videos


भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने कहा पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मेरे खिलाफ जानबूझकर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि मेरे कथित मालिकाना के फ्लैट में अवैधानिक गतिविधियां चल रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सोशल मीडिया की पोस्ट और समाचारों में यह लिखा गया कि भाजपा नेत्री शालिनी यादव के फ्लैट में पुलिस द्वारा देह व्यापार पकड़ा गया, जिसमें 13 लोग पकड़े गए। जबकि सच्चाई यह है कि उक्त फ्लैट की मालकिन या सह मालकिन ना तो मैं कभी थी ना वर्तमान में हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस स्थिति में शालिनी यादव का फ्लैट लिखकर इतना बड़ा आरोप लगाना कहां तक न्याय संगत है। जहां तक 13 लोगों की गिरफ्तारी की बात जो इन्हीं लोगों द्वारा फैलाई गई वह भी तथ्यहीन है क्योंकि पुलिस रिपोर्ट में उक्त फ्लैट से मात्र तीन लड़कियों को थाने पर ले जाने की बात लिखी गई है। जिन्हें सिगरा थाने से छोड़ दिया गया। जबकि अन्य 10 लोगों की गिरफ्तारी उक्त फ्लैट के अलावा किसी अन्य स्थान से पुलिस कार्रवाई में हुई है, लेकिन इसमें भी मुझे बदनाम करने के लिए मेरे नाम को खबरों में दर्शाकर सोशल मीडिया पर समाचार व पोस्ट लगाए हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

कहा कि मैं राज्यसभा के पूर्व सभापति एवं केंद्रीय मंत्री की बहू हूं जिनकी सेवा और सच्चरित्र की चर्चा आज भी होती है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा ईमानदारी से कर रही हूं। इन सभी तथ्यों को भली भांति जानते हुए भी इस तरह की बिना तथ्यों का सत्यापन किए घृणित लांछन लगाना एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें विपक्षी दलों के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और फेक आईडी ट्रॉलर्स शामिल हैं।

मेरे लीगल सहयोगी ऐसे सभी पोस्ट/समाचारों का अध्ययन कर रहे हैं जो सत्य से परे दुष्प्रचारित करने के उद्देश्य से पोस्ट व प्रकाशन किए गए अथवा कर रहे हैं। जिनके खिलाफ मानहानि और आईपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जा सके। ताकि भविष्य में बिना जांचे परखे किसी भी निर्दोष खासकर महिला पर झूठा आरोप न लग सके।

शालिनी यादव के पति ने कही ये बात
अरण यादव ने कहा कि दो दिसंबर को पुलिस की कार्रवाई किसी मेलोडी स्पा निकट एबी लॉन पर होती है जिसके बाद पुलिस शक्ति शिखा सिगरा स्थित फ्लैट के किराएदार के यहां भी कार्रवाई करती है। जिसमें 13 लोगों को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा जाता है।

इक प्रकरण में स्पष्ट कर दूं कि मेलोडी स्पा नामक जगह का स्वामी ना तो मैं हूं ना ही कोई मेरा जानने वाला है। जबकि दूसरी जगह फ्लैट नंबर 112 शक्ति शिखा बिल्डिंग का वर्ष 1999 से मैं अकेला मालिक हूं। जिसका बिजली कनेक्शन, जलकर एवं निगम कर तन्हा मेरे नाम से है। 1 अप्रैल 2025 से अश्वनी त्रिपाठी पुत्र गोपाल त्रिपाठी निवास निवासी चंदौली नामक व्यक्ति को एग्रीमेंट के माध्यम से मैंने अपना उक्त फ्लैट किराए पर दिया।

इस किरायेदारी एग्रीमेंट पर गवाहों की उपस्थिति में किराएदार से हस्ताक्षर कराया गया जिसका नोटरी भी कराया गया है। इस घटनाक्रम में पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें मेलोडी स्पा से 10 लोगों की गिरफ्तारी दिखाई गई जबकि मेरे फ्लैट के किराएदार के यहां से मात्र तीन महिलाओं की गिरफ्तारी की गई जिन्हें पूछताछ के बाद सिगरा थाने से छोड़ भी दिया गया।

किराएदार के प्रकरण में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें तीन महिलाओं की गिरफ्तारी की बात है और फ्लैट स्वामी या मेरा नाम का जिक्र ही नहीं है। जबकि सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मेरे फ्लैट पर ही 13 लोगों की गिरफ्तारी का समाचार पोस्ट किया जा रहा है जो की पूर्णतः निराधार है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed