सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Man convicted of misdeed teenager sentenced to ten years in prison two people died

Varanasi News Today: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस साल की सजा, हादसों में दो लोगों की मौत; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 04 Dec 2025 06:18 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट तृतीय) की अदालत में दुष्कर्म के दोषी को सजा सुनाई गई। आरोपी ने किशोरी से दुष्कर्म किया था। वहीं, शिवपुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Man convicted of misdeed teenager sentenced to ten years in prison two people died
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: किशोरी से दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट तृतीय) विनोद कुमार की अदालत ने गाजीपुर निवासी अभियुक्त राजकुमार पाल को दोषी पाया और दस साल की सजा सुनाई। साथ ही 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़िता ने शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि घर के बगल में किराये पर रहने वाला राजकुमार पाल काफी समय से उसके साथ स्कूल से आते-जाते समय अश्लील हरकतें करता था। 

Trending Videos


पीड़िता डर की वजह से परिवार को नहीं बताती थी। जिसकी वजह से उसका मन बढ़ गया। अभियुक्त ने डरा-धमकाकर पीड़िता से उसकी फोटो मांगी और फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर उसे अश्लील बनाकर डाल दिया। पिता और भाइयों की हत्या की धमकी देकर कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया। अदालत में विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से 6 गवाह पेश हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

बीएसएफ जवान की पत्नी ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
शिवपुर के चमाव पश्चिमपुर निवासी बीएसएफ जवान आशीष सिंह की पत्नी सुमन लता ( 35) ने बुधवार दोपहर में जहरीला पदार्थ खा लिया। बेटे की सूचना पर आशीष ने साले अजय कुमार सिंह को फोन कर अस्पताल ले जाने को कहा। आनन-फानन सुमन को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवर अतुल सिंह ने बताया कि सुमन की मानसिक स्थिति कमजोर थी। दो बार पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं। उनका इलाज चल रहा था। दो दिन पहले ही आशीष सिंह छुट्टी लेकर घर आए थे। 16 साल पहले शादी हुई थी। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

छत से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर थाना क्षेत्र में पांच सितंबर को युवक की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर परिजनों ने ठेकेदार व सुपरवाइजरों पर गंभीर आरोप लगाया है। रोहतास छोकर निवासी गौतमबुद्ध नगर की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतास ने बताया कि बहनोई विनोद कुमार निवासी हापुड़, एनएचआई सौरव एसोसिएट्स वाराणसी में ठेकेदार जसवंत सिंह के यहां काम कर रहे थे। 

साइट पर सुपरवाइजर पंकज, हर्षित और सोनू निवासी हापुड़ काम देखते थे। आरोप है कि पांच सितंबर की शाम सूचना दी गई कि विनोद की छत से गिरकर मौत हो गई। हम लोगों के आने से पहले शव का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया। 

अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि इस तरह की कोई घटना हुई ही नहीं। संदेह के आधार पर रोहतास ने ठेकेदार जसवंत सिंह, सुपरवाइजर पंकज, हर्षित और सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस आयुक्त से मिली अमित सिंह टाटा की मां
अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को अमित सिंह टाटा की मां ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। कफ सिरप प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी की मां ने पुलिस आयुक्त से कहा कि मेरे बेटे का राजा आनंद ज्योति सिंह की मौत से कोई संबंध नहीं था। जांच में वह दोषी नहीं पाया गया था। कफ सिरप प्रकरण में नाम आने के बाद उसे दोबारा से हत्या की साजिश में फंसाने की कोशिश की जा रही है। मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अधिवक्ता के परिजन अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल पर हत्या की साजिश का आरोप लगा चुके हैं। पुलिस आयुक्त से मिलकर जांच की गुहार लगाई थी।

कचहरी क्षेत्र से दो किशोरों को कराया मुक्त
बाल श्रम के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान के तीसरे दिन बुधवार को श्रम विभाग, थाना एएचटीयू और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने कचहरी इलाके में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया। दो दुकानों में काम कर रहे दो किशोर श्रमिकों को मुक्त कराया। साथ ही बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। श्रम विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया कि ऐसे मामलों में सख्त दंड का प्रावधान है। सुनील कुमार द्विवेदी, पंकज कुमार सिंह, घनश्याम तिवारी, सत्येंद्र मौजूद रहे। 

रेलवे स्टेशनों पर 716 यात्री पकड़े गए
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर बुधवार को किलाबंदी अभियान चलाकर 716 यात्रियों को पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा करने वाले 446 और अनियमित टिकट लेकर चलने वाले 270 लोगों से जुर्माना वसूला गया। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व वाली टीम ने कार्रवाई की। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 241145 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अनियमित यात्रा करने वालों से 1,40,280 रुपये जमा करवाए गए। नवंबर में बिना टिकट/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 43,142 यात्री पकड़े गए, जिनसे 3.10 करोड़ रुपये जमा करवाए गए। मंडल रेल प्रबंधक ने जांच टीम के प्रयास की सराहना की। 

लिपिक पर प्रबंधक को पीटने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
विकास इंटर कॉलेज परमांनदपुर के प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार सिंह से अभद्रता, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में तैनात लिपिक विनय कुमार सिंह पर कैंट पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामला 69वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के भुगतान से जुड़े बिल को लेकर विवाद से जुड़ा है। 

प्रबंधक ने तहरीर में आरोप लगाया कि 19 से 21 नवंबर तक कॉलेज में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के भुगतान संबंधी प्रक्रिया को लेकर वह लिपिक विनय कुमार सिंह से संपर्क कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठने पर वह कार्यालय पहुंच गए। आरोप है कि लिपिक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया। डॉ. अशोक कुमार सिंह ने पूरा विवरण और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है। थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही।

सड़क कब्जा कर दुकानदारी कर रहे सात पर प्राथमिकी दर्ज
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर मार्केट में बुधवार को सड़क पर अतिक्रमण कर कार एसेसरीज की दुकान चलाने वालों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। चौकी प्रभारी सुमित पांडेय ने पाया कि अनामिका कार एसेसरीज, माहि ट्रेडर्स एसेसरीज, जेएस कार एसी (धर्मेंद्र एसी), बाबू कार एसेसरीज, सेठ ऑटो एजेंसी, विनायक एसेसरीज और कार ग्लैमर हाउस के बाहर गाड़ियां खड़ी कर काम हो रहा है। जिसकी वजह से जाम लग रहा है। ऐसे में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। मौके पर कोई भी अनुमति पत्र नहीं दिखा सका। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दुकानदारों के खिलाफ चौकी प्रभारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री में सात पर प्राथमिकी दर्ज
कूटरचित दस्तावेज से दूसरे की जमीन बेचने के मामले में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर फूलपुर पुलिस ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें बाल गोबिंद निवासी बैजलपट्टी ,अशोक कुमार गुप्ता निवासी कोटवा, निष्ठा तिवारी निवासी खुटहन जौनपुर, शशिकांत पटेल निवासी रामरायपुर , मोहम्मद इजराइल निवासी महमदपुर हरसोस, सुभाष और सुनीता के खिलाफ बैजलपट्टी निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य की तहरीर पर कार्रवाई हुई है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गबन मामले में स्टोरकीपर की बर्खास्तगी बरकरार, हाईकोर्ट ने विशेष अपील खारिज की
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के वाराणसी, साहुपूरी गोदाम से डेढ़ करोड़ रुपये के सामान के गबन मामले में बर्खास्त स्टोरकीपर रमेश चंद्र मालवीय को राहत देने से इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने विशेष अपील खारिज कर दी।

रमेश चंद्र मालवीय प्रभारी स्टोरकीपर थे। 1997 में जांच में 1.86 करोड़ रुपये का सामान गोदाम से गायब मिला। अधीक्षण अभियंता ने 23 मार्च 2000 को उन्हें बर्खास्त कर दिया और गबन राशि की वसूली का आदेश दिया। इस फैसले को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी। उनका कहना था कि उन्हें जांच अधिकारी की रिपोर्ट की प्रति नहीं दी गई, जिससे सफाई देने का उचित अवसर नहीं मिला। यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है। 

कोर्ट ने पाया कि गोदाम में सामान की कमी का रिकॉर्ड पर प्रमाण है। अपीलकर्ता ने स्वयं उस सामान की रसीद पर हस्ताक्षर किए थे। उनका यह कहना कि तत्कालीन कार्यकारी अभियंता के दबाव में उन्होंने रसीद पर हस्ताक्षर किए, यह विश्वसनीय नहीं है।

सप्लाई के नाम पर 13 हजार लिए, ईंट भेजकर फिर उठा ले गए
मकान निर्माण के लिए सामग्री की सप्लाई के नाम पर प्रकाश अंसल से ठगी और चोरी का मामला सामने आया। पीड़ित ने कैंट थाने में एक नामजद समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। भुक्तभाेगी के अनुसार, 28 अक्तूबर को ईंट व बालू सप्लाई करने वाले राहुल कुमार यादव ने बाजार से कम रेट पर दो हजार ईंटें भिजवाने का ऑर्डर लिया। चार नवंबर को आरोपी ने ईंटें पहुंचाने की बात कहकर 13 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान करा लिया। ईंट भेजने के बाद आरोपी राहुल यादव समेत तीन लोग आए और ट्रॉली में ईंट लोड कर चले गए। पूरा घटना सीसी कैमरे में कैद है। कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

छह से 15 दिसंबर के बीच बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मैरवा यार्ड में पॉइंट एवं क्राॅसिंग को बदलने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन छह दिसंबर से बाधित होगा। छह, नौ, 12 व 15 को 04454 नई दिल्ली-मानसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी। नौ दिसंबर को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, छह दिसंबर को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, आठ को 15110 मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से चलाई जाएगी। 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 12 व 13 को रास्ते में पौन घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 12 को 25 मिनट, 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 15 को मार्ग में 25 मिनट और 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 16 को मार्ग में आधे घंटे रोककर चलाया जाएगा। 

निरीक्षण में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
कमिश्नर एस. राजलिंगम ने बुधवार को विकास कार्यों का निरीक्षण किया। एलटी कॉलेज में विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए जा रहे पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं को अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराने को कहा। 

उन्होंने सारनाथ से रिंग रोड तक सेतु निगम की ओर से बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड, निर्माणाधीन कज्जाकपुरा फ्लाईओवर, लालपुर में प्रशासनिक ब्लॉक, पांडेयपुर पुलिस स्टेशन, कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के अवशेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कराए जाने के लिए सेतु निगम के अभियंताओं को निर्देश दिए। कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अभियंताओं को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि यह सभी कार्य समय से पूरे होने चाहिए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य में लापरवाही या गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी मिली तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होगी। 

अवैध प्लाॅटिंग का चिह्नांकन कर कराएं ध्वस्त
वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने बुधवार को वीडीए सभागार में शमन मानचित्रों की समीक्षा की। उन्होंने मातहतों को शहर में हो रहे अनियोजित विकास, अवैध प्लाॅटिंग का चिह्नांकन कर ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिए।

जोनल अधिकारी को स्वीकृत शमन पत्रावली के सापेक्ष बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के खिलाफ प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सील प्रकरणों की जांच, बेसमेंट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अधिकतम एक सप्ताह में जनशिकायतों का निस्तारण कराने को कहा। 

अपर सचिव ने बताया कि जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल में शमन शुल्क के मद में कुल धनराशि 56,47,961 जमा कराई गई है। इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अब तक कुल शमन धनराशि 7,81,26,957 रुपये जमा हुई। जोन-2 के वार्ड सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा में शमन शुल्क के मद में 16,47,565 रुपये जमा हुए। इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अब तक कुल शमन धनराशि 4,63,24,338 रुपये जमा कराई गई।

अपार्टमेंट-स्पा सेंटर में देह व्यापार, एलआईयू को भनक नहीं
शहर में देह व्यापार होटल और लॉज पर बढ़ी सख्ती के बाद अपार्टमेंट, फ्लैट और स्पा सेंटरों में शिफ्ट हो चुका है। एसओजी-2 के छापे में सिगरा के एक अपार्टमेंट में किराये पर कमरा लेकर देह व्यापार का धंधा चलता पाया गया। साथ ही एक स्पा में भी देह व्यापार चल रहा था। दोनों जगहों से थाना और चौकी 500 मीटर के दायरे में है और इसकी भनक न तो स्थानीय पुलिस को लगी न ही एलआईयू को। 

तीन महीने में एसओजी-2 ने छह जगहों पर छापा मारा और गोरखधंधे का खुलासा किया। एसओजी ने सूत्रों और गोपनीय नेटवर्क के आधार पर पहले तस्दीक की और एक-एक लोकेशन की पुष्टि कर कार्रवाई की। ज्यादातर केस में सामने आया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। हाल ही में हुई कार्रवाई में चार मामले फ्लैट और अपार्टमेंट के सामने आए। ग्राहकों के साथ कई युवतियों को भी पकड़ा गया।

छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
डीसीपी गोमती जोन ने छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। चौकी प्रभारी रामेश्वर को बड़ागांव थाना भेजा गया। आदित्यसेन को रामेश्वर चौकी का प्रभार दिया गया। दिनेश कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से फूलपुर थाने भेजा गया। चौकी प्रभारी कठिरांव अमित पांडेय को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र में तैनाती मिली। चौकी प्रभारी बाबतपुर सत्यजीत सिंह को कठिरांव चौकी का प्रभारी बनाया गया। विजय कुमार कुशवाहा को थाना फूलपुर से चौकी प्रभारी बाबतपुर बनाया गया। 

30 हजार रुपए नकद और साइकिल मोबाइल चोरी
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में मंगलवार रात छोटेलाल पटेल के घर में चोरी हुई। चोर 30 हजार नकदी समेत मोबाइल और साइकिल ले गए। कुछ ही दूरी पर चंदू पटेल के घर के बाहर खड़ी रेंजर साइकिल भी चोरी हो गई। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया तहरीर मिली है। जांच की जा रही।

पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई
भेलूपुर थाना क्षेत्र के लोलार्क कुंड भदैनी निवासी मंजू त्रिपाठी ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर पति पूर्णेंदु पति त्रिपाठी, सास बुधेश्वरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मंजू बेटे के साथ अलग रूम में रहती हैं। आरोप है कि पति आए दिन पीटता है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच हो रही है। 

सड़क दुर्घटना में शिक्षामित्र घायल
कपसेठी थाना क्षेत्र के कछवा-बाबतपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बुधवार को बृजेश सिंह पटेल घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मड़ैया गांव के बृजेश सिंह पटेल (41) प्राथमिक विद्यालय हित्तापुर में शिक्षामित्र हैं। उन्हें एसआईआर के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। बुधवार को वह बाइक से जगतीपुर गांव में बीएलओ से मिलने जा रहे थे। भूसौला गांव के पास कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि कार समेत चालक को हिरासत में लिया गया है। 

औराई पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
भदोही की औराई पुलिस कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराड़िह गांव में बुधवार सुबह छापा मारकर लकी सिंह को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस मोबाइल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए ले गई है। 

पिकअप और मैजिक वाहन में टक्कर, दो घायल
राजातालाब के जक्खिनी जाने वाली सड़क पर मंगलवार देर रात नरसड़ा के सिंह छात्रावास के पास पिकअप और मैजिक वाहन में टक्कर हो गई। हादसे में धर्मेंद्र (42) और क्षीरसागर (38) निवासी रामगढ़ मिर्जापुर घायल हुए। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा। 

चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में प्राथमिकी दर्ज
बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर की ललिता पटेल ने पति समेत चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी बुधवार को दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2023 को जलालपुर जौनपुर निवासी रविशंकर पटेल से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद 2.80 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी। बड़ागांव थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

कुएं से मिली चोरी की मूर्ति, स्थापित हुई
लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां टडिया गांव में चौरा माता के मंदिर से सोमवार रात चोरी हुई मूर्ति बुधवार को कुएं में मिली। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य की मौजूदगी में उसे बाहर निकाला गया। पूजा पाठ के बाद मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया। 

ऑटो चालक को मारपीट कर रुपये और मोबाइल छीने
रोहनिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर में ऑटो चालक धनपालपुर निवासी राकेश मौर्या को मारपीट कर पैसे व मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। राकेश का आरोप है कि मंगलवार रात में अखरी से घर लौट रहा था। पंडितपुर में दिन भर की कमाई को जोड़ रहा था। इस बीच कमलेश और सतीश आए और मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीन लिए। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

डीआईजी जेल और जेलर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जेल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। आरोप है कि जेल में पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू, सुरती और गांजे की खुलेआम ऊंचे दामों पर बिक्री हो रही है। भोजन, बेहतर बैरक और सोने की जगह के नाम पर भी भारी रकम वसूले जाने का आरोप लगाया। ये भी कहा कि, बंदियों की ओर से बाहर से जमा कराए गए पैसों में भी बड़ी कटौती करने और मोबाइल, चार्जर और अन्य प्रतिबंधित सामानों की सप्लाई के एवज में हजारों रुपये लेने की बात आई है।

मछली लेकर जा रहे पिकअप और स्कूल बस में टक्कर, चालक घायल
वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे पर बुधवार सुबह पिकअप और निजी स्कूल बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए। पिकअप में मछलियां लदी थीं, जबकि स्कूल बस खाली थी। हादसे के बाद चौराहे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। प्रयागराज निवासी मोनू पिकअप में मछलियां लादकर बलिया जा रहा था।

सुबह छह बजे वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे पर बस से टक्कर हो गई। पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। सूचना पर हरहुआ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। मोनू को मामूली चोट आई है। थाना प्रभारी बड़ागांव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। 

मैप फैसिलिटी सेल से जांच कराके जमा करें नक्शा
वीडीए में नक्शा जमा करने से पूर्व एक बार मैप फैसिलिटी सेल से जांच कराएं। इस दौरान जो भी कमियां होंगी वह सेल के विशेषज्ञ दूर कराएंगे। इससे नक्शा पास करने में आसानी होगी। ज्यादातर लोगों का दिक्कत मानचित्र जमा करने के बाद पास कराने की होती है। इस चक्कर में लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसे दूर करने के लिए वीडीए ने पहल की है।

वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने बताया कि नक्शे की जांच के दौरान जो भी त्रुटियां होंगी वे दूर कराई जाएंगी। इससे नक्शे आसानी से पास हो जाएंगे। मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में तकनीकी गुणवत्ता मजबूत होगी। मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को अधिक सरल, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। नक्शा बनवाने के लिए आर्किटेक्ट और इंजीनियर की मदद ले सकते हैं। इसकी नियमित निगरानी होंगी।

औषधीय खेती से रहें निरोग और लगाएं उद्योग
विकास आयुक्त कार्यालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और सुगन्ध, सुरस विकास केंद्र कानपुर एवं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट की ओर से सुगंधित पेड़ पौधों की खेती और इससे संबंधित उद्योग की जागरूकता अभियान बुधवार को जगतपुर पीजी कॉलेज में हुआ। इसमें 65 छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियों को जागरूक किया गया। 

सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के डॉ. भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंधि और औषधीय की खेती करके कैसे इसका व्यायसायिक उपयोग कर सकते हैं और कैसे इससे संबंधित उद्यम लगा सकते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अजय कुमार सिंह ने हुनर ए बनारस पर वृत्तचित्र दिखाया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रो. मोनिका सक्सेना, प्रो. रीता सिंह, डॉ. ज्योतिका श्रीवास्तव, डॉ. विनीता सिंह, संगीता गुप्ता रहीं।

200 बच्चों में लौटी सुनने-बोलने की क्षमता
आईएमएस बीएचयू के ईएनटी डिपार्टमेंट में इलाज के बाद 200 बच्चों में सुनने और बोलने की क्षमता लौट आई है। बच्चों का कॉक्लियर इंप्लांट कर उनको नया जीवन दिया गया। अब वह बच्चे सामान्य बच्चों की तरह सुन और बोल पा रहे हैं। तीन दिसंबर को बलिया निवासी तीन साल के बच्चे को इंप्लांट लगाने के बाद बच्चों की संख्या 200 पहुंच गई। प्रो. विश्वंभर सिंह ने बताया कि विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में विभाग में आने वाले सभी मरीजों-तीमारदारों को इंप्लांट से जुड़ी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रो. राजेश कुमार, डॉ. राहुल, डॉ. अमन, डॉ. स्वाति, डॉ. शीवा, डॉ. एके पासवान शामिल रहे।

आईएमएस बीएचयू में जुटेंगे एक हजार दंत चिकित्सक, नई तकनीक से उपचार की बताएंगे राह
आईएमएस बीएचयू में दंत चिकित्सकों का 47वां प्रदेश स्तर का सम्मेलन 5 से 7 दिसंबर तक होगा। इसमें 1000 से अधिक दंत चिकित्सक जुटेंगे। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) वाराणसी शाखा की ओर से केएन उडुप्पा सभागार में होने वाले इस सम्मेलन में दांतों से जुड़ी बीमारियों में बदलाव और नई तकनीक से उपचार पर मंथन किया जाएगा। 

आईडीए के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष (निर्वाचित) डॉ. मनोज श्रीवास्तव को आयोजन समिति अध्यक्ष, बीएचयू के प्रो. टीपी चतुर्वेदी को वैज्ञानिक सचिव और वाराणसी शाखा के सचिव डॉ. अमर अनुपम को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी मिली है। 

डॉ. अमर ने बताया कि तीन दिन के सम्मेलन में 30 विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। मेडिकल छात्रों को इलाज की नई तकनीकों, शोध प्रवृत्तियों एवं क्लिनिकल विधि के बारे में जानने का मौका मिलेगा। उद्घाटन आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु करेंगे। इस दौरान 36वीं बटालियन पीएसी रामनगर के कमांडेंट अनिल पांडेय, डाॅ. शुभ्रा नदी, डाॅ. अशोक ढोबले आदि मौजूदरहे। अंतिम दिन रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। 

बीएचयू : 1768 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश 16 संकायों में 16 दिसंबर तक आवेदन
बीएचयू के 16 संकायों में 1768 सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए पीएचडी आवेदन बुधवार रात को शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर तय की गई है। प्रवेश के लिए इंटरव्यू पांच जनवरी से 16 जनवरी तक होंगे। वहीं 24 जनवरी से पांच फरवरी तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 17 दिसंबर को अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई त्रुटि को सुधार सकते हैं। पीएचडी सूचना बुलेटिन बीएचयू प्रवेश पोर्टल bhuonline.in पर जारी कर दी गई है। इसमें पीएचडी विषयों को संचालित करने वाले विभागों, जेआरएफ और नेट मोड के अंतर्गत श्रेणी वार सीट मैट्रिक्स और संकाय वार सीटों की पूरी जानकारी दी गई है।

दीनदयाल अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर
दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने की तैयारी है। अपर निदेशक स्वास्थ्य एनडी शर्मा के निरीक्षण के बाद अस्पताल में व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएंगी। बीते सोमवार को अपर निदेशक ने अस्पताल का निरीक्षण कर रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए थे। साथ ही आभा आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी सरल की जाएगी। अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन औसत 1500 मरीज आते हैं। सभी को पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। अब काउंटर बढ़ने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही उनका समय भी बचेगा। अस्पताल के एमएस डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि अपर निदेशक के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी का सम्मान
वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी ने गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक कर पूजन किया। इस दौरान सांगवेद विद्यालय रामघाट में उनका, उनके पिता वेदमूर्ति महेश चंद्रकांत रेखे, पारायण के मुख्य श्रोता देवेंद्र रामचंद्र गढ़ीकर घनपाठी, मुख्य संचालक वेदमूर्ति निलेश केदार घनपाठी का सम्मान हुआ। मुख्य महंत सभापति तम्बिरान, व्यवस्थापक स्वामीनाथन शेखर, संयोजक धुलिपाला नारायण शास्त्री ने उन्हें प्रसाद, रुद्राक्ष की माला व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चक्रवर्ती विजय नावड़, ममता द्विवेदी, डॉ. रिचा पाठक, मुकेश पांडेय, आनंद कुमार सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, कुश पांडेय, शेखर पांडेय, मनोज महाराज आदि रहे।

पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता : वाराणसी ने दर्ज की जीत
शहर के पुलिस लाइन व गोराबाजार स्थित पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर बुधवार को वाराणसी जोन की 26वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मऊ, वाराणसी, मिर्जापुर और गाजीपुर ने जीत दर्ज की। वाराणसी और आजमगढ़ के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर वाराणसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 18 ओवर में 101 रनों पर ऑलआउट हो गयी। वाराणसी के लिए अवनीश पांडेय ने अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम 12.5 ओवर में मात्र 46 रन के ही स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। वाराणसी के लिए अवनीश व विवेक पांडे ने तीन-तीन विकेट हासिल किया।

अंतरगृही यात्रा में उमड़े भक्त, बाबा दरबार में भी किया दर्शन
मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर बुधवार को मणिकर्णिका घाट से पारंपरिक अंतरगृही यात्रा की शुरुआत हुई। घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर सहित काशी के शिवालयों व देवालयों में दर्शन किए। भ्रमण पुन: मणिकर्णिका घाट पहुंचने के बाद 24 घंटे में यात्रा पूरी हुई। काशी तीर्थ पुरोहित सभा के अध्यक्ष मनीष नंदन मिश्रा ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु दुग्ध विनायक, ज्ञानवापी कूप, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आदि काशी के शिवालयों और देवालयों में दर्शन-पूजन किया गया।

छात्रों ने सारनाथ में देखा मौर्यकालीन अवशेष
काशी तमिल संगमम के छात्र प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सारनाथ में बौद्ध धर्म की अमूल्य विरासतों का भ्रमण किया। उन्होंने सारनाथ संग्रहालय में मौर्यकालीन अवशेषों, विशेष रूप से अशोक स्तंभ के सिंह चतुर्मुख शीर्ष का गहराई से अध्ययन किया। इसके बाद, उन्होंने धर्मस्तूप (धमेख स्तूप) के बारे में भी जानकारी हासिल की, जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद अपना पहला उपदेश दिया था। प्रतिनिधिमंडल ने इस अनुभव को एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने वाला बताया।

चार घंटे देर से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन
काशी में 19 दिसंबर तक चलने वाले काशी तमिल संगमम के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन बृहस्पतिवार की आधी रात बाद पहुंची। इस ट्रेन से 216 यात्रियों का दल बनारस स्टेशन पर पहुंचा, जहां स्टेशन अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। काशी तमिल संगमम के लिए तमिलनाडु से कलाकारों, छात्रों, साहित्यकारों, कामगारों के कई ग्रुप वाराणसी पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए रेलवे की ओर से कन्याकुमारी, चेन्नई, कोयंबटूर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दो दिसंबर को चेन्नई से चली दूसरी स्पेशल ट्रेन भी निर्धारित समय रात 11.15 बजे की जगह करीब तीन घंटे की देरी से बनारस स्टेशन पर पहुंची।

भरत के करुण प्रेम, श्रीराम के त्याग का प्रसंग सुन हुए भावविभोर
संकट हरण श्री हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीराम विवाह पंचमी पर नवाह्न पाठ व श्रीराम कथा की पूर्णाहुति बुधवार को हुई। कथा वाचक श्याम सुंदर पांडेय भरत के करुण प्रेम, श्रीराम के त्यागमय आदर्श जीवन, वैवाहिक व गृहस्थ धर्म की महत्ता तथा समाज व राष्ट्र के लिए उनके अनुपम संदेशों का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंग से सभी को भावविभोर कर दिए। हवन पूजन और आरती हुई। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन में व वंशीधर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा संजय सिंह, एस राजू, मनीष यादव, प्रशांत मिश्र, पंकज पटेल, अशोक कुमार मिश्रा, राममूरत यादव, अनुराग तिवारी आदि शामिल रहे।

डीसीपी ने मिर्जामुराद थाना का निरीक्षण किया
डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बुधवार को मिर्जामुराद थाने का निरीक्षण किया। साफ-सफाई, शस्त्रों के रख-रखाव की स्थिति, लावारिस वाहनों के निस्तारण की समीक्षा की। कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। आईजीआरएस पर दर्ज प्रार्थना-पत्रों का समय से निस्तारण को कहा। 

प्राथमिकता पर रखे ट्रांसपोर्ट नगर योजना के कार्य की गुणवत्ता : वीडीए उपाध्यक्ष
वीडीए और आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की बैठक बुधवार को वीडीए में हुई। ट्रांसपोर्ट नगर योजना की समीक्षा के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। ताकि, ट्रांसपोर्ट नगर में आधारभूत सुविधाओं का विकास सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। एसटीपी से संबद्ध तीन ओवरहेड टैंक निर्मित किए जा रहे हैं। दो टैंकों का निर्माण-कार्य प्रगति पर है। 

विशेषज्ञों ने सुझाव दिया गया कि इन टैंकों में जिंक एल्यूमिनियम कोटिंग का उपयोग उपयुक्त रहेगा। संरचना का निर्माण अधिक सुगमता और टिकाऊपन के साथ हो सकेगा। सीवेज लाइन और स्टॉर्म वाटर लाइन, ग्राउंड वॉटर रिचार्जिंग सिस्टम, फ्रेश वॉटर और ट्रीटेड वाटर की प्रबंधन प्रणाली, फायर फाइटिंग सिस्टम अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित तकनीकी बिंदु पर चर्चा की गई।

20 रुपये का टिकट लेने के बाद भी नेहरू पार्क साफ नहीं
छावनी क्षेत्र के नेहरू पार्क की गंदगी का जिक्र डॉ. मनिला श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने लिखा कि 20 रुपये का टिकट लेकर पार्क के अंदर गई। मार्निंग वाॅक के दौरान वाॅशरूम की तरफ जाने पर उन्हें काफी गंदगी मिली। इसकी शिकायत की तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि वह गार्ड है। उन्होंने कैंटोनमेंट बोर्ड से पूछा कि जब गंदगी है तो फिर शुल्क किस बात का ले रहे हैं, इस पर छावनी प्रशासन ने कहा कि छावनी क्षेत्र में सफाई उच्च स्तरीय है। कभी कभी सफाई होने के बाद भी लोग गंदा कर देते हैं। जैसे जानकारी मिलती है, वैसे सफाई होती है। उन्होंने बताया कि पहले 2 रुपये टिकट था। बाद में 5, 10, 15 और अब 20 रुपये हो गया है। इससे यहां की मेंटेनेंस की जाती है। 100 रुपये का मंथली पास का भी सिस्टम भी है।

विवि की छह दिसंबर की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक (टीजीटी) प्रारंभिक परीक्षा-2025 महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में होगी। इसके चलते छह दिसंबर को निर्धारित तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

कुलपति प्रो. संजीव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि परिसर में एक साथ दो बड़ी परीक्षाएं नहीं कराई जा सकती हैं, इसलिए सेमेस्टर परीक्षाओं को टाल दिया गया।

उन्होंने बताया कि स्थगित हुई परीक्षाओं में तृतीय सेमेस्टर की गृह विज्ञान, बायोकेमिस्ट्री, पंचम सेमेस्टर की अंग्रेजी, जूलॉजी शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार ने बताया कि इन स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed