UP: वाराणसी में हकीम बना हैवान...सात साल की मासूम संग की दरिंदगी, पीड़िता ने दीदी को बताई आपबीती; आरोपी अरेस्ट
Varanasi News: वाराणसी में बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पीड़िता की बड़ी बहन की शिकायत पर आरोपी हकीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के साथ पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया।
विस्तार
Varanasi Crime News: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ स्थित एक इलाके में रहने वाली सात साल की मासूम के साथ एक कथित हकीम के द्वारा दरिंदगी करने का मामला बुधवार शाम प्रकाश में आया। मासूम बच्ची के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने 65 वर्षीय दरिंदे हकीम को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी हकीम के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बच्ची के मेडिकल मुयाना के आधार पर विवेचना कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।
कोतवाली के एक इलाके में रहने वाली मासूम की मां का निधन हो चुका है। पिता और चार भाई बहनों के साथ वह रहती है। पीड़िता की बड़ी बहन ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बहन घर में सोई थी। बुधवार भोर में कटेहर इलाके में रहने वाला 65 वर्षीय महमूद अली वहां पहुंचा और बच्ची को उठा कर अपने साथ घर ले गया। जहां पर महमूद ने अपना मुंह काला किया, बच्ची किसी प्रकार वहां से भाग कर घर आई और अपने परिजनों को आपबीती बताई।
पुलिस ने की कार्रवाई
मासूम के परिजनों के साथ स्थानीय लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसे पकड़ कर कोतवाली थाने ले गए। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। बच्ची का मेडिकल मुआयना कराने के साथ उसका मौखिक और वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज किया जाएगा। इधर, आरोपी महमूद के खिलाफ पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।
छोटी बहन के साथ दरिंदगी की जानकारी मिलने पर रोते हुए मौके पर पहुंची बड़ी बहन
मासूम के पिता मजदूरी करने का काम करते हैं, जबकि दस वर्षीय भाई चाय की दुकान पर काम कर घर के भरण-पोषण में मदद करता है। उसकी बड़ी बहन कोनिया इलाके में स्थित अपने ससुराल रहती है। उसे जब छोटी बहन के साथ दरिंदगी होने की जानकारी मिली तो वह रोते हुए घर पहुंची। उसने पुलिस से आरोपी महमूद को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है।
आरोपी खुद को बताता है हकीम
सात साल की मासूम के साथ दरिंदगी के मामले में पकड़े गए आरोपी महमूद अली कटेहर इलाके में रहता है और खुद को हकीम बताता है। अपने दवा खाने के नाम पर उसने विजिटिंग कार्ड भी प्रिंट करवा रखा है। जब महमूद के घिनौने करस्तानी की जानकारी इलाके में लोगों को हुई तो सब हैरत में रह गए। महमूद अक्सर घूमते-टहलते बच्ची के घर जाकर उसके पिता से मिलता था।