{"_id":"693142ba539f283c410ba0b8","slug":"eight-indigo-and-three-air-india-flight-delayed-at-varanasi-airport-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम का असर: वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो के आठ और एयर इंडिया के तीन विमान देरी से पहुंचे, पढ़ें- पूरी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम का असर: वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो के आठ और एयर इंडिया के तीन विमान देरी से पहुंचे, पढ़ें- पूरी जानकारी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:43 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही ट्रेनों और विमानों के विलंबित होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को इंडिगो के आठ और एयर इंडिया के तीन विमान देरी से पहुंचे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मौसम का असर विमानों पर पड़ने लगा है। यही वजह है कि लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को इंडिगो की आठ और एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कुल 11 महत्वपूर्ण उड़ानें निर्धारित समय से कई घंटे विलंबित रहीं।
Trending Videos
ये विमान रहे विलंबित
- इंडिगो एयरलाइंस की पुणे से वाराणसी आने वाला विमान दो घंटे 10 मिनट की देर से पहुंचा।
- इंडिगो एयरलाइंस मुंबई से वाराणसी आने वाला विमान दो घंटे पांच मिनट देरी से पहुंचा।
- इंडिगो एयरलाइंस का दिल्ली से आने वाला विमान एक घंटे 10 मिनट की देर से पहुंचा।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी आने वाला विमान डेढ़ घंटे की देर से पहुंचा।
- इंडिगो एयरलाइंस भुवनेश्वर से वाराणसी का विमान एक घंटे की देर से पहुंचा।
- इंडिगो एयरलाइंस का हैदराबाद से आने वाला विमान डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचा।
- इंडिगो एयरलाइंस का चेन्नई वाराणसी का विमान 1 घंटे देरी से पहुंचा।
- इंडिगो एयरलाइंस का बैंगलुरू से आने वाला विमान तीन घंटे की देरी से पहुंचा।
- इंडिगो एयरलाइंस का दिल्ली से आने वाला विमान ढाई घंटे की देरी से पहुंचा।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई से आने वाला विमान एक घंटे की देरी से पहुंचा।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस का बंगलुरू से आने वाला विमान एक घंटे की देरी से पहुंचा।