सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Mother performs last rites on son in Kashi Husband abandoned daughter not even come to funeral

काशी में मां ने बेटे को दी मुखाग्नि: पति ने 15 साल पहले छोड़ दिया, अंत समय में बेटी भी नहीं आई; उजड़ गई दुनिया

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 04 Dec 2025 05:28 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में समाजसेवी अमन कबीर की मदद से उस मां को मदद मिली, जिसकी पूरी दुनिया ही उजड़ गई। पति ने पहले ही छोड़ दिया था। एकमात्र बेटे का सहारा था, उसकी भी बीमारी से माैत हो गई।

विज्ञापन
Mother performs last rites on son in Kashi Husband abandoned daughter not even come to funeral
बेटे की लाश को मुखाग्नि देती मां। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Aman Kabir Varanasi: बीते बुधवार को काशी में एक ऐसा मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी के दिल को झकझोर दिया। मौत के बाद अंतिम संस्कार की परंपराओं में आमतौर पर पिता, पुत्र या भाई को ही मुखाग्नि देने का अधिकार माना जाता है, लेकिन काशी के हरिश्चंद्र घाट पर उस समय भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा जब एक मां ने अपने ही बेटे को मुखाग्नि दी।

Trending Videos


बनारस के औरंगाबाद में वर्षों से किराए के कमरे में रहने वाली कुसुम चौरसिया के 23 वर्षीय बेटे राहुल की बीमारी से माैत हो गई। उस वक्त उनकी वह बेटी तक मदद करने के लिए नहीं, जो रोज किसी न किसी काम से आया करती थी। कुसुम के पति भी 15 साल पहले उन्हें छोड़कर चले गए लेकिन उन्होंने कभी भी मांग में सिंदूर लगाना नहीं छोड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि राहुल कुछ समय से बीमार चल रहा था। मां कुसुम दूसरों के घरों में झाड़ू-बर्तन का काम करती थीं। इसी से घर के खर्च चलते थे। दूसरी तरफ, बेटी भी छोटे-छोटे सामान लेने आ जाया करती थी। कुसुम अपनी बेटी को खुश देखना चाहती थीं, इसलिए हर बार वे उसे कुछ न कुछ देकर ससुराल भेजती थीं।

बुजुर्ग महिला की उजड़ गई पूरी दुनिया

शर्मनाक बात तब सामने आई, जब भाई की माैत पर बहन घर झांकने तक नहीं आई। कह दिया कि उसके यहां भी गमी पड़ गई है। बेटी के इस जवाब पर मां अपने बेटे की लाश कमरे में रखकर निराश बैठी रही। मोहल्ल के रोहित चौरसिया ने इसकी सूचना समाजसेवी अमन कबीर को दी।

समाजसेवी अमन बुजुर्ग कुसुम के घर पहुंचे। अमन कबीर सेवा न्यास की मदद से राहुल चौरसिया की लाश को लेकर हरिश्चंद्र घाट पहुंचे। यहां हिन्दू रीति-रिवाज से राहुल के अंतिम संस्कार की तैयारियां की गईं। घर में किसी के न होने के कारण मां ने खुद अपने बेटे की चिता को अग्नि दी। 

मजबूरियों के बीच मां ने वह जिम्मेदारी निभाई, जिसे निभाने की कल्पना मात्र से भी दिल कांप उठे। घाट पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं जब वृद्ध मां ने कांपते कदमों और डगमगाते हाथों से पुत्र की चिता को अग्नि दी।

अमन कबीर के अनुसार, मां ने मुखाग्नि देने से पहले बेटे के चेहरे को आखिरी बार स्पर्श किया, फिर भगवान से उसके मोक्ष की प्रार्थना की। उसके शरीर पर घी का लेपन भी किया। कुसुम के आंसू लगातार बह रहे थे। उसने बताया कि विवाह का सपना था, लेकिन सब चकनाचूर हो गया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि काशी में अनेक विधि-विधान रोज होते हैं, लेकिन मां का ऐसा साहस और दर्द बहुत कम देखने को मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed