सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   72nd Senior National Volleyball Championship Railways defeated Uttar Pradesh in second playoff match

Sports: यूपी की बेटियों ने रचा इतिहास, 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में; मुकाबले में ओडिशा को 3-1 से हराया

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
सार

महिला वर्ग के प्ले-ऑफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने हार न मानने वाले जज्बे का परिचय दिया। गुजरात के खिलाफ खेल रही यूपी की बेटियों ने करीब दो घंटे और 15 मिनट चले कड़े संघर्ष में जीत हासिल की।

72nd Senior National Volleyball Championship Railways defeated Uttar Pradesh in second playoff match
जश्न की मुद्रा में खिलाड़ी और कोच। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में मेजबान यूपी की बेटियों ने इतिहास रचते हुए 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बृहस्पतिवार की शाम सिगरा स्टेडियम के इनडोर कोर्ट पर खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में यूपी ने ओडिशा की टीम को कांटे के मुकाबले में 3-1 से हरा दिया। यह मुकाबला लगभग ढाई घंटे तक चला।

Trending Videos




यूपी के मुकाबलों में दर्शकों की भारी मौजूदगी रही। उधर, रेलवे टीम से मिली 3-2 से शिकस्त के बाद यूपी के पुरुष टीम की चुनौती खत्म हो गई। तीन घंटे तक खींचे इस मुकाबले में रेलवे की ओर से रोहित ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक अंक बटोरे। मैच के दौरान हर अंक पर तालियों की गड़गड़ाहट और ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी जयघोष खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्लेऑफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने गुजरात को करीब दो घंटे 15 मिनट चले हाई-वोल्टेज मुकाबले में 3-2 से हराया। शुरुआती बढ़त के बाद जब गुजरात ने मध्य सेटों में दबाव बनाया, तब दर्शकों के समर्थन ने यूपी की बेटियों में नई ऊर्जा भर दी। सेटर आर्या की सटीक और तेज सेटिंग, कप्तान प्रियंका के नेतृत्व में काजल के निर्णायक स्मैश, लिब्रो जान्सी की शानदार डाइव और मीना-नीलू की मजबूत ब्लॉकिंग ने मैच का रुख पलट दिया। इस जीत से उत्साहित होकर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने महिला टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसके बाद शाम में प्री-क्वार्टर फाइनल में यूपी की महिला टीम ने ओडिशा को दो घंटे से अधिक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान प्रियंका के साथ काजल, आर्या, मैनावती, नीतू समेत पूरी टीम ने असाधारण जुझारूपन दिखाया। यूपी ने पहला सेट 25-23 और दूसरा सेट 27-25 से अपने नाम किया, मगर तीसरे सेट में ओडिशा ने मैच में वापसी करते हुए 23-25 से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। चौथे सेट में प्रियंका दहिया की अगुवाई में यूपी टीम ने असाधारण खेल का प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पुरुष वर्ग : उत्तराखंड पर यूपी का दबदबा, दर्शकों के जोश ने बढ़ाया आत्मविश्वास
पुरुष वर्ग के प्लेऑफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने अपने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड को 3-1 से पराजित किया। मुकाबले के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा रहा और हर सफल स्मैश पर दर्शक ‘यूपी... यूपी’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाते नजर आए।

पहले सेट में उत्तराखंड ने कांटे की टक्कर दी और यूपी को 28-30 से पीछे धकेल दिया, लेकिन इसके बाद यूपी की टीम ने अनुशासित खेल दिखाते हुए मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। रजनीश सिंह ने फ्रंट कोर्ट से लगातार पावरफुल अटैक कर उत्तराखंड के ब्लॉक को तोड़ा, वहीं शहीद आलम के क्रॉस और लाइन स्मैश निर्णायक साबित हुए। यूनिवर्सल खिलाड़ी सूर्यांश ने अटैक, सर्विस और डिफेंस तीनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दी।

दिग्गजों की मौजूदगी से बढ़ा उत्साह
प्रतियोगिता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, डीआरएम आशीष जैन और आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया।



 

हमने ओडिशा के खिलाफ अपना नैसर्गिक खेल दिखाया। टीम की हरेक खिलाड़ी ने अपना बेस्ट दिया। कप्तान प्रियंका दहिया, काजल, आर्या, मैनावती, जान्सी, शैली सबने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। इस जीत से हमारा मनोबल बढ़ा है। पिछली गलतियों से सबक लेते हुए हम क्वार्टर फाइनल में और बेहतर करने की कोशिश जारी रखेंगे। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी का दिल से शुक्रिया। - पूजा यादव, कोच, यूपी महिला वॉलीबॉल टीम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed