सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Plane diverted to Lucknow one crore defamation suit filed hearing on cough syrup case

Varanasi News Today: लखनऊ में उतारा विमान...एक करोड़ की मानहानि का दावा, कफ सिरप कांड में 19 को सुनवाई; खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 06:24 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: मुंबई से वाराणसी आना वाला स्पाइस जेट का विमान लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इस पर एक यात्री ने मानहानि का दावा किया है। वहीं, कफ सिरफ के मामले में आरोपी भोला जायसवाल की संपत्ति कुर्क करने संबंधी अर्जी पर सुनवाई की। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Plane diverted to Lucknow one crore defamation suit filed hearing on cough syrup case
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। मुंबई से वाराणसी आना वाला स्पाइस जेट का विमान लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। परेशान एक यात्री ने विमानन कंपनी के खिलाफ वाराणसी पुलिस से शिकायत की और कंपनी पर एक करोड़ की मानहानि का दावा किया। मुंबई से वाराणसी आने वाले विमान को बृहस्पतिवार को खराब दृश्यता के कारण लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। 

Trending Videos


यात्री व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने शुक्रवार को वाराणसश्के पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत की। मीडिया से बातचीत में बताया कि विमान को जब लखनऊ एयरपोर्ट लैंड कराया गया तो बहुत देर तक किसी भी यात्री को नहीं उतरने दिया गया। जब अनुमति मिली तो यात्री बाहर आए और विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों को एक साधारण बस से वाराणसी के लिए रवाना किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यात्री फैजान अंसारी ने आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर नशे में था। सभी को ठंड लग रही थी। यात्री परेशान थे। दावा किया उन्होंने विमानन कंपनी के खिलाफ एक करोड़ रुपये की मानहानि की है।

कफ सिरप के आरोपी भोला की संपत्ति कुर्क करने के मामले में 19 को होगी सुनवाई
अपर जिला जज (14वां वित्त आयोग) मनोज कुमार की अदालत में शुक्रवार को कफ सिरफ के मामले में आरोपी भोला जायसवाल की संपत्ति कुर्क करने संबंधी अर्जी पर सुनवाई की। पुलिस की ओर से संपत्ति कुर्क करने संबंधी दाखिल अर्जी उपलब्ध नहीं होने पर आरोपी के अधिवक्ता ने आपत्ति की और कोर्ट के आदेश पर अर्जी की प्रति आरोपी के अधिवक्ता को उपलब्ध कराया गया। आरोपी की ओर से आपूर्ति दाखिल की जाएगी। 

कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 19 जनवरी नियत की है। दो जनवरी को पुलिस ने कफ सिरफ प्रकरण में आरोपी शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला जायसवाल को सोनभद्र जेल से वारंट बी के तहत लाकर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आरोपी की न्यायिक रिमांड बनाते हुए अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। उसी दौरान शुभम जायसवाल के अवैध संपत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस की अर्जी पर सुनवाई हुई थी। संपत्ति के संबंध में आरोपी और परिवार के सदस्यों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया।

गुमशुदा बच्चे को परिजनों से मिलाया
सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को मासूम यश गौतम (4) को परिजनों को सौंपा। रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह की टीम ने बच्चे के घर का पता लगाकर मां पूजा भारती को सौंपा। रनिया महाल, तेलियाबाग निवासी जैश कुमार गौतम का पुत्र यश भटक गया था। 

पत्थर तोड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
कैंट थाना क्षेत्र के इमिलिया घाट में खेतों के सरकारी सीमांकन के पत्थर को तोड़ने के आरोप में 5 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित विकास श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र में बताया कि क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक ने 25 जून 2021 को आख्या भेजी थी, जिसकी न्यायालय ने 17 मई 2025 को पुष्टि की। आरोप है कि बाहर रहने के दौरान रामू पाल, रविसेवक पाल, शिव नारायण पाल और श्याम नारायण पाल ने सरकारी पत्थरों को उखाड़कर वरुणा में फेंक दिया और उन्हें धमकियां भी दीं। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

खनन की शिकायत पर ईंट से किया वार
रोहनिया क्षेत्र के घाटमपुर में खनन की शिकायत सोशल मीडिया पर करने से खफा मनबढ़ों ने गोविंदपुर निवासी देवकांत की पिटाई कर दी। देवकांत ने पुलिस को बताया कि केशरीपुर में अपनी दुकान पर था, तभी बाइक से तीन युवक आए और गालीगलौज के बाद ईंट से सिर पर हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दशाश्वमेध में अतिक्रमण में आरोपी दुकानदार गिरफ्तार
दशाश्वमेध-गोदौलिया मार्ग पर अतिक्रमण में दुकानदार रोहित उर्फ सूरज सोनकर को दशाश्वमेध पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भूतेश्वर गली निवासी रोहित सोनकर उर्फ सूरज ने मार्ग पर दुकान लगाकर सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध किया था। 

शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने और धमकी देने के आरोपी अनुज भारद्वाज को सिंधौरा पुलिस ने शुक्रवार को पलहीपट्टी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चंदापुर निवासी अनुज ने पीड़िता को छह महीने तक प्रेम-जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और संबंध बनाया। जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो अनुज ने मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। 

2 मुख्य आरक्षी की पत्नी को दिए 20-20 लाख के चेक
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यक्रम में हृदय आघात से दिवंगत पुलिसकर्मी इंद्रजीत सिंह और वीरेंद्र प्रताप सिंह के परिवारजनों को 20-20 लाख की बीमा धनराशि का चेक सौंपा। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के नवीनतम पुलिस सैलरी पैकेज की सराहना की और बताया कि दुर्घटना बीमा राशि अब 2.30 करोड़ हो गई है। जो किसी भी दुख की घड़ी में पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए सहायक होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख गंगा सिंह चौधरी और आरबीडीएम धर्मेंद्र कुमार रहे।

पशु क्रूरता के मामले में 31 निर्दोष
फूलपुर थाना क्षेत्र के गजोखर में प्राथमिक विद्यालय में छुट्टा मवेशियों को बांधने और पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने में 31 आरोपियों को ग्रामीण न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। 2019 में एडीओ पंचायत सहायक वीरेंद्र कुमार मिश्रा की ओर से श्यामधर सिंह, भगवत सिंह, आनंद प्रताप सिंह और उमाशंकर सिंह निवासी गजोखर के साथ 50-52 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। 

विवेचना के दौरान राजनीतिक दबाव और मिलीभगत से 31 निर्दोष ग्रामवासियों, किसानों और छात्रों को अभियुक्त बनाते हुए आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि गजोखर प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों ने गाय-बछड़ों को बंधक बनाकर रखा। जबकि ग्राम गजोखर में कोई पशु आश्रय स्थल नहीं था। छुट्टा पशु गांव की तैयार फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे। 

इसकी सूचना किसानों की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, थाना फूलपुर और उच्च अधिकारियों को बार-बार मौखिक-लिखित रूप से दी गई। जिम्मेदार अधिकारी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी से त्रस्त होकर ग्रामवासियों ने 14 सितंबर 2019 को पंचायत स्तर पर बैठक कर खंड विकास अधिकारी को आमंत्रित किया। 

15 को खंड विकास अधिकारी गांव आए और ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। न तो पशुओं को आश्रय गृह भेजने की कार्रवाई की गई और न ही समस्या का समाधान किया गया। ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा गया कि तुम लोगों का दिमाग ठीक कर दूंगा और इसी दुर्भावना के परिणामस्वरूप फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
सारनाथ के फरीदपुर अंडरपास से 23 ग्राम हेरोइन के साथ विशाल चौहान को शुक्रवार को सारनाथ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि हेरोइन की कीमत 35 हजार रुपये है। गिरफ्तार आरोपी बघवानाला के पास का रहने वाला है। 

युवक पर रॉड से हमला, छीनी बाइक
चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी प्रदीप कुमार पर मंगलवार रात मढि़या मोड़ के पास मनबढ़ों ने रॉड से हमला कर दिया। स्टील फर्नीचर की दुकान के पास दो युवकों ने बाइक की चाबी छीन ली। हमले में दोनों पैर और एक हाथ फ्रैक्चर हो गए। थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

चंदौली सांसद ने पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस
सड़क हादसे में अग्निवीर की तैयारी कर रहे आकाश निषाद (20) की मौत की सूचना पर चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। ढकवा गांव निवासी आकाश की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। 

सांसद ने जिलाधिकारी से बातचीत कर मृतक के परिजनों को ढाई लाख रुपये की आवासीय सहायता प्रदान कराने व खतौनी में दर्ज भूमि के आधार पर लगभग पांच लाख रुपये तक की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही बहन जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है, उसकी मदद का आश्वासन दिया। 

23 साल बाद मिले तीन दोस्त
सिगरा में खेली जा रही वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बीएचयू के तीन पुराने छात्र मिले और पुरानी यादें ताजा कीं। तीनों मित्रों ने बीएचयू कला संकाय से बीपीएड की पढ़ाई की है। सब अलग अलग राज्य व विभाग में कार्यरत हैं। मीडिया सेल के विवेक सिंह की तैनाती वाराणसी में है। डॉ आशीष सिंह दक्षिण बिहार विश्ववविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। इसी तरह चंद्रभूषण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक हैं।

कैबिनेट मंत्री ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याएं जानीं
महेशपुर के ट्रांसपोर्टरों और स्थानीय लोगों का दर्द जानने शिवपुर विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को पहुंचे। बैठक कर समस्याओं के बारे में जाना। कहा कि उनकी सबसे बड़ी समस्या ट्रक मोड़ने के लिए जीटी रोड पर महेशपुर में कोई भी कट या यूटर्न नहीं है। कट न होने के कारण गलत दिशा में चलने पर ट्रकों का चालान हो जाता है। लोगों ने भी मंत्री से सुरक्षित यूटर्न की मांग की। अश्वनी दूबे, सुरेश चंद्र तिवारी, छोटे मुन्ना, राजित यादव, जयप्रकाश तिवारी रहे।

Varanasi News Today Plane diverted to Lucknow one crore defamation suit filed hearing on cough syrup case
कोहरे में विमान लेट। - फोटो : सोशल मीडिया

शाम 6 बजे के बाद की 6 उड़ानें रद्द, 28 देर से पहुंचीं
कोहरा न होने के बावजूद शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर शाम 6 बजे के बाद की 6 उड़ानें रद्द रहीं। इसके अलावा 28 उड़ानें देर से पहुंची जिसमें काठमांडो की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं।रद्द विमानों में इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू, मुंबई-वाराणसी-मुंबई और चेन्नई-वाराणसी-चेन्नई है। 

वहीं, बुद्धा एयर की काठमांडो-वाराणसी-काठमांडो 42 मिनट, अकासा एयर की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 1.21 घंटे और एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली की फ्लाइट 26 मिनट लेट रहीं। इसी तरह इंडिगो की कोलकाता-वाराणसी-कोलकाता 54 मिनट, स्पाइसजेट की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 19 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 34 मिनट, इंडिगो की खजुराहो-वाराणसी-खजुराहो 1.04 मिनट देरी से पहुंची। 

इंडिगो की हैदराबाद-वाराणसी-हैदराबाद 50 मिनट, स्पाइसजेट की पुणे-वाराणसी-पुणे 35 मिनट, इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 19 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह-वाराणसी-शारजाह 28 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 1.24 घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 2.08 घंटे और इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली की उड़ान 1.24 घंटे देरी से पहुंची।

बंजर जमीन बेचने के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
शहर में पार्क और बंजर भूमि बेचने और अनुबंध पर देने के खिलाफ शुक्रवार को पार्क बंजर भूमि बचाओ क्षेत्रीय नागरिक समिति ने कैंडल मार्च निकाला। पार्क, कम्युनिटी सेंटर, प्राइमरी स्कूल, शॉपिंग कॉप्लेक्स व सीवर ड्रेनेज के लिए छोड़ी गई जमीन और बंजर भूमि को श्रीराम आवास सहकारी लिमिटेड की ओर से मनमाने ढंग से बेचने और अनुबंध पर देने का विरोध किया। अशोक पटेल, वरुण सिंह, राजीव सिंह पटेल और हरिशंकर मिश्रा मंचल ने कहा कि राजस्व विभाग के कुछ लोग भू-माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। 

बंद मकान से चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
बंद मकान से चोरी के मामले में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने आरोपी दीपक पटेल, अभिषेक राजभर, आयुष उर्फ लड्डू और मनोज पटेल को बृहस्पतिवार रात ऐढ़े परशुरामपुर चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कंगन व झुमके, लक्ष्मीनारायण व शेषनाग की मूर्ति, चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया, एक चम्मच, मछली की आकृति, 1870 रुपये नकदी और चोरी में उपयोग बाइक मिली। 

कैंट एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात रामजानकीपुरम लमही में एक बंद मकान का ताला तोड़कर आरोपियों ने चोरी की थी। पीड़ित ने 3 जनवरी को लालपुर-पांडेयपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे और चोरी के जेवरात राहगीरों व महिलाओं को मजबूरी बताकर सस्ते में बेच देते थे। चोरी से मिली नकदी का अधिकांश हिस्सा खर्च हो चुका था।

धोखाधड़ी में मऊ के सात व्यापारियों पर प्राथमिकी
पहड़िया मंडी के फल व्यापारी रामविलास यादव ने धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में पांच व्यापारियों के खिलाफ शुक्रवार को कोलालपुर-पांडेयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामविलास यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी मऊ के रानीपुर और कराहा बाजार के प्रदीप चौरसिया, दुर्ग विजय, उदयभान चौरसिया, आशीष, सतीश है। 2022 से मऊ के रानीपुर और करहा क्षेत्र के व्यापारियों को लगातार थोक में मौसंबी भेजी जा रही थी। शुरुआत में कुछ भुगतान हुआ, लेकिन धीरे-धीरे उधारी बढ़ती गई। सितंबर 2025 तक कुल बकाया 4.70 लाख रुपये हो गया। 

आरोपियों ने केवल 30 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। शेष 4.40 लाख रुपये मांगने पर इन्कार कर दिया और गालीगलौज के साथ अपहरण व हत्या की धमकी दी।आरोपी गिरोह बनाकर व्यापारियों से माल मंगाते हैं और भुगतान नहीं करते। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

महिला समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जमीन के विवाद में महिला समेत तीन के खिलाफ शुक्रवार को कपसेठी थाने में तोड़फोड़, धमकी समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित तेज बहादुर सिंह ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र में बताया कि वह काम के सिलसिले में सूरत रहते हैं। इसी का लाभ लेकर पड़ोसी ने पुश्तैनी मकान जेसीबी से ढहा दिया और मलबे को उठा ले गए। विरोध किया तो वीरेंद्र सिंह, आदर्श सिंह उर्फ कल्लू, बेबी सिंह ने धमकी दी और निर्माण कार्य भी रोक दिया। कपसेठी थानाध्यक्ष सधुवन राम गौतम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

हमला करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज
भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन के आगे आकाश विश्वकर्मा पर 4 जनवरी की रात हमला करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। स्कूटी सवार तीन युवक और अन्य वाहनों 10 युवकों ने स्कूटी सवार आकाश की पिटाई की। आकाश को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। 

खनन रोकने के लिए डीएम को दिया पत्र
रोहनिया के घाटमपुर निवासी अमित यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में अवैध खनन का आरोप लगाया। रात में मिट्टी खनन होने की बात कही। साथ ही आरोप लगाया कि आरोपियों की ओर धमकी दी जा रही है।

नशा मुक्ति केंद्रों को प्रशासन ने जारी किया नोटिस, आय-व्यय का मांगा ब्योरा
जिले में अवैध तरीके से चल रहे 14 नशा मुक्ति केंद्रों को प्रशासन और मद्यनिषेध विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। पंजीकरण, मरीजों की संख्या, सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है। साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों को अपने आय और व्यय का लेखाजोखा भी देना होगा। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कोई केंद्र तय मानकों पर खरा नहीं उतरता या गलत जानकारी देता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर सील किया जा सकता है। संचालकों पर जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई भी संभव है। 

प्रशासनिक जांच में सामने आया है कि इन केंद्रों के पास न तो कोई मान्यता प्राप्त पंजीकरण है और न ही संचालन से संबंधित न्यूनतम मानकों का पालन किया जा रहा है। कई केंद्रों में मरीजों की देखभाल, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों की स्थिति भी संदिग्ध पाई गई। मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ स्थानों पर मरीजों को अमानवीय परिस्थितियों में रखा जा रहा था, जो गंभीर चिंता का विषय है।

प्रशासन की ओर से केंद्रों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद एक्शन लिया जाएगा। पुलिस के साथ ही मद्यनिषेध विभाग विभिन्न पहलुओं पर इसकी जांच कर रहा है। - निर्मालिका सिंह, क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी।

दशाश्वमेध–गोदौलिया मार्ग पर बैरिकेडिंग से व्यापार प्रभावित, विरोध
दशाश्वमेध से गोदौलिया और गिरजाघर तक लगाए गए बैरिकेडिंग और यातायात प्रतिबंधों से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दशाश्वमेध व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। व्यापारियों ने कहा कि न केवल कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि आम नागरिकों और तीर्थ यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलिंग के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है। 

व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की कि भीड़ की संभावना के चलते रेलिंग लगाई गई थी, लेकिन 1 जनवरी के बाद तीर्थ कात्रियों की संख्या में कमी के बावजूद रेलिंग हटाई नहीं गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान और संरक्षक अशोक जायसवाल ने बताया कि कारोबार डेढ़ महीने से ठप है। गिरजाघर से पीडीआर और गोदौलिया तक दोनों ओर रास्ते बंद होने के कारण आसपास की गलियों में जाम की स्थिति बनी रहती है। मजबूरी में गलियों में टेंपो प्रवेश कर रहे हैं। बैठक में श्रीनारायण खेमका, दीपक वासवानी, विनय यादव रहे।

लगे पोस्टर, मास्क-हेलमेट, हिजाब पहनकर न आएं...
सराफा दुकानों में अब मास्क, हेलमेट, हिजाब और बुर्का पहनकर गहने नहीं खरीदे जा सकेंगे। शुक्रवार को रेशम कटरा, ठठेरी बाजार, गोविंदपुरा, सुड़िया में सर्राफा दुकानों पर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने अभियान चलाकर पोस्टर चस्पा किया। जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह व महामंत्री किशोर सेठ के नेतृत्व में 50 दुकानों पर पोस्टर लगाया गया। स्टीकर पर मास्क, हेलमेट, बुर्का व हिजाब पहनकर दुकान में आना मना है लिखा हुआ था। व्यापारियों ने संघ के इस निर्णय का स्वागत किया। पोस्टर लगाने वालों में अनिल सेठ, श्याम जी सेठ, योगी मनोज आनंद, मोहन वर्मा समेत कई लोग शामिल रहे। 

पेंशन अपडेशन की मांग के लिए सेवानिवृत्त कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पेंशन अपडेशन समेत लंबित मांगों को लेकर बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने शुक्रवार को लंका के सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया बैंक रिटायरिज फेडरेशन (एआईबीआरएफ) के बैनर तले बड़ी संख्या में बैंक रिटायर्ड कर्मी पहुंचे। 

एआईबीआरएफ के देशभर में सार्वजनिक बैंकों से जुड़े तीन लाख से अधिक सदस्य हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने रिजर्व बैंक की तर्ज पर पेंशन अपडेशन लागू करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्ष 2012 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अब तक पेंशन अपडेशन और विशेष भत्तों का लाभ नहीं दिया गया है। वासुदेव ओबेराय, विजय कुमार, राजेंद्र सिंह, जेएन सिंह समेत 104 सेवानिवृत्त बैंककर्मी शामिल रहे।

सड़क सुरक्षा रैली में छात्रों ने हेलमेट न लगाने वालों को दिया फूल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को छात्रों की ओर से सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे, उन्हें रोककर फूल दिया गया। साथ ही हेलमेट लगाने की अपील भी की गई। एक जनवरी से शुरू सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। रैली पंत प्रशासनिक भवन से शुरू होकर गांधी अध्ययन पीठ होते हुए मलदहिया चौराहे पर पहुंची। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रवींद्र कुमार गौतम, कुलानुशासक प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. अंबरीश राय, डॉ. सतीश कुशवाहा मौजूद रहे।

काशी विद्यापीठ में आवारा कुत्तों से बचाएंगे नोडल अधिकारी
सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों के परिसरों में आवारा कुत्तों से छात्रों, शिक्षकों को बचाने के लिए विशेष पहल की गई है। विश्वविद्यालय में नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। इन पर कुत्तों के परिसर में आने से रोकने और कुत्तों से बचाने की जिम्मेदारी होगी। अधीक्षक हेमंत मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के आदेश के बारे में सभी विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्षों के साथ ही अधिकारियों को बता दिया गया है। 

पारिवारिक कलह में युवक ने फंदे से लटक दी जान
जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव में संदीप प्रजापति (36) ने फंदे से लटक कर जान दे दी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर संदीप ने कदम उठाया। सुबह काफी देर तक संदीप के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन खटखटाने पहुंचे। जवाब न मिलने पर अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने जंसा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो संदीप का शव पंखे की कुंडी में फंदे से लटका मिला। थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पत्नी रीता एक पुत्र और पुत्री को लेकर मायके में रह रही थी। मामले की जांच की जा रही है। 

20 साल पुराने खाद्यान्न घोटाले में आरोपी कोटेदार को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
20 साल पहले जौनपुर खाद्यान्न घोटाले में आरोपी कोटेदार हीरालाल मौर्य को ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के बाबूपुर में निवास से गिरफ्तार किया। बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख, सचिव और कोटेदार ने मिलीभगत व धोखाघड़ी कर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर खाद्यान्न पात्र श्रमिकों को न देकर कालाबाजारी की और लाखों रुपये शासकीय धन की क्षति की। 

ईओडब्ल्यू टीम के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 2004 से 2005 के बीच जौनपुर में केंद्र व राज्य सरकार की योजना में क्षेत्र पंचायत अंश से नाली निर्माण, खड़ंजा निर्माण, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य, सीसी रोड और पुलिया निर्माण प्रस्तावित था। मजदूरों को कार्य के बदले खाद्यान्न (चावल) मिलने थे। 2012 में थाना जलालपुर में कोटेदार हीरालाल मौर्य समेत बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख, सचिव पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। टीम में निरीक्षक करुणेश सिंह, रविंद्र प्रताप यादव और सरफराज अंसारी शामिल रहे।

Varanasi News Today Plane diverted to Lucknow one crore defamation suit filed hearing on cough syrup case
वाराणसी विकास प्राधिकरण - फोटो : अमर उजाला

40 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
मिर्जामुराद के खजुरी के शाइन सिटी में 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग को वीडीए ने बुलडोजर लगाकर शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। जोनल अधिकारी रविंद्र प्रकाश ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत करने के बाद मान्य होता है। कॉलोनी का ले-आउट प्लान विकासकर्ता की ओर से स्वीकृत नहीं कराया गया था। बिना अनुमति के 40 बीघा की अवैध प्लॉटिंग को शुक्रवार शाम को ध्वस्त करा दिया। वीडीए ने ध्वस्तीकरण वाली जगह पर एक सूचना बोर्ड लगाया। दर्शाया गया कि अवैध कालोनी में अनधिकृत रूप से उप विभाजित भूखंड का क्रय-विक्रय और निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर पर क्रेता-विक्रेता व विकासकर्ता किसी भी क्षति के खुद जिम्मेदार होंगे। प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत कॉलोनी की सूची वाराणसी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

गोमती नदी पर पीपा पुल बनने को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री के दिया पत्र
चौबेपुर के धौरहरा भगवानपुर–तेतारपुर को गाजीपुर से जोड़ने वाली गोमती नदी पर पीपा पुल बनाए जाने के लिए भाजपा विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्रक दिया। विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर पत्र के माध्यम से गोमती नदी पर पीपा पुल निर्माण की आवश्यकता से अवगत कराया। पीपा पुल के निर्माण से भगवानपुर-तेतारपुर, चौबेपुर क्षेत्र सहित आसपास के 12 से अधिक गांव गाजीपुर से सीधे जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, यह पीपा पुल तीन जिलों को जोड़ते हुए आवागमन के नक्शे को पूरी तरह बदल देगा। 

एसआईआर में कटे नाम जांच पड़ताल के बाद मतदाता सूची में जुड़ेंगे
एसआईआर में जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में नहीं होगा, उनके घर बीएलओ चुनाव आयोग का नोटिस लेकर जाएंगे। बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर मिलेंगे और नोटिस देंगे। नोटिस मिलने के बाद मतदाता को आयोग की ओर से निर्धारित 13 अभिलेखों की सूची में से किसी एक प्रमाण पत्र को उपलब्ध कराना होगा। इसकी जांच के बाद नाम जोड़ा जाएगा।

नोटिस जारी करने और सुनवाई के लिए बड़ी तैयारी की गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन मतदाताओं को राहत देने के लिए आयोग ने बीएलओ को बीएलओ एप के माध्यम से मतदाताओं के प्रमाणपत्र अपलोड करने का अधिकार दे दिया है। जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है। जो अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाएंगे।

भाजपा संगठन की ओर से पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है कि अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों का नाम जुड़वाएं। एसआईआर के दौरान जिन मतदाताओं का नाम कट गया है। उन्हें खोजकर जुड़वाएं। सभी पार्षद और बूथ अध्यक्षों को मतदाता सूची की कापी दी गई है। साथ ही उन्हें घर घर जाकर नए मतदाताओं से बातचीत भी करनी है। उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है।

खिलाड़ियों ने कैरम और स्पीड बाॅल में दिखाया हुनर
40 से अधिक बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में कैरम, स्पीड बाॅल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल में दमखम दिखाया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. आशा सिंह ने बताया कि इन छोटे-छोटे बच्चों को बताया जा रहा है कि खेल खेलने से क्या-क्या लाभ होता है। पहले हम बच्चों को कई तरह के खेल खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। कुछ समय बाद पता चलता कि कौन सा बच्चा किस खेल को बेहतर तरीके से खेल रहा है। फिर उसकी काउंसिलिंग होती है। उसकी समीक्षा के बाद उसे उस खेल के कोच के पास भेज दिया जाता है। इसी का परिणाम है कि इस स्टेडियम से तीन इंटरनेशनल और 50 नेशनल खिलाड़ी विभिन्न खेलों में निकल चुके हैं।

दो किलो प्लास्टिक लाने पर महिलाओं को मिलेगा एक सेनेटरी पैड
गांवों को कूड़ा मुक्त करने के लिए पंचायती राज विभाग ने पहल की है। ग्राम पंचायतों में अब प्लास्टिक इकट्ठा कर जमा करने पर महिलाओं को सेनेटरी पैड दिया जाएगा। इसकी शुरुआत काशी विद्यापीठ विकास खंड के ग्राम पंचायत कादीपुर में शुक्रवार को हुई। यहां 118 महिलाओं को दो-दो किलो प्लास्टिक लाने पर सेनेटरी पैड दिया गया। 

उप निदेशक पंचायत जितेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि काशी विद्यापीठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कादीपुर में इस थीम पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। सहायक जिला पंचायत अधिकारी राकेश कुमार यादव, विंध्यवासिनी फाउंडेशन ट्रस्ट एवं आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष एनपी सिंह, बीना सिंह, दीपचंद, ग्राम प्रधान विजय कुमार, सचिव अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

20 जनवरी से चिरईगांव में तीन दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट शिविर
आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रख क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ की ओर से चिरईगांव ब्लॉक सभागार में मोबाइल वैन से तीन दिवसीय पासपोर्ट शिविर 20 से 22 जनवरी तक लगेगा। रोज 50 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं। खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने बताया कि ब्लॉक सभागार चिरईगांव में ही मोबाइल पासपोर्ट वैन वैन 2 से आवेदन होगा। 

मोबाइल पासपोर्ट सेवा से ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दौड़-भाग और अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत महोबा से की गई थी। उप डाकघर चित्रकूट, मुख्य डाकघर बस्ती, मुख्य डाकघर चंदौली और डाकघर सोरांव में भी शिविर लग चुके हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

अस्सी घाट पर गंगामित्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ईका स्किल्ड गंगामित्रों की टीम ने शुक्रवार को अस्सी घाट पर एक दिन एक घंटा मां गंगा के नाम अभियान की शुरूआत की। गंगा तलहटी से अपशिष्ट पदार्थों में प्लास्टिक, रैपर,चाइनीज मांझा,मूर्ति,शीशा फ्रेम,माला-फूल बाहर निकाल कर कूड़ेदान में रखा। घाट पर आए हुए श्रद्धालुओं व नाविकों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

गंगा डॉल्फिन मित्र धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि गंगा सफाई अभियान मुख्य रूप से भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा एकीकृत मिशन है। इसका लक्ष्य गंगा नदी में प्रदूषण को कम करना, उसे पुनर्जीवित करना और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ बनाना है। गंगामित्र कोऑर्डिनेटर आराधना तिवारी ने बताया कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि गंगा को स्वच्छ, अविरल और निर्मल बनाना है। इसमें पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। शिवप्रकाश तिवारी व रूबी गुप्ता ने सहयोग किया।

काशी विद्यापीठ में प्रो.आनंद चौधरी, डॉ. रवींद्र बने संयोजक
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके तहत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेश पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रवीन्द्र कुमार गौतम को संयोजक नामित किया गया है। साथ ही कुलसचिव ने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर राज्य के स्थापना दिवस पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए इतिहास विभाग के प्रो. आनन्द शंकर चौधरी को संयोजक बनाया गया है।

बीएचयू के बायो-नेस्ट में युवा उद्यमियों ने सीखी सुगंधित पौधों की खेती और नवाचार
बीएचयू के सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर स्थित बायो-नेस्ट में सुगंधित पौधों की खेती और उनके बाजार विषय पर एक दिन की कार्यशाला हुई। विकास आयुक्त कार्यालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र कानपुर और साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के अधिकारियों ने मिलकर स्टार्टअप करने वाले युवाओं को सुगंधित पौधों से होने वाले आर्थिक फायदों को गिनाया। 

सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर के सहायक निदेशक डॉ. भक्ति विजय शुक्ला ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय का उद्देश्य है कि इस तरह के जागरूकता कार्यशाला के माध्यम युवाओं को उद्यमिता के माध्यम से नवाचार और रोजगार से जोड़ा जाए। अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह संयुक्त पहल केवल एक कार्यशाला तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्यमिता, नवाचार और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों की एक शृंखला विकसित की जाएगी। 

बायो-नेस्ट विभाग के समन्वयक डॉ. राजेश्वर सिन्हा ने कहा कि संयुक्त प्रयास से काम होगा ताकि युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के साथ ही उद्यमिता के वास्तविक अवसर प्राप्त हो सकें। कार्यशाला का संचालन डॉ. दुर्गेश नारायण सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अटल इंक्यूबेशन सेंटर के डॉ. नंदलाल ने किया।

बनियापुर में 7 से 9 फरवरी के बीच खेली जाएगी प्रादेशिक कुश्ती
उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि सब जूनियर प्रादेशिक कुश्ती वाराणसी में खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता बनियापुर के केदार पहलवान व्यायामशाला में 7 से 9 फरवरी तक खेली जानी है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में यूपी कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू से शिष्टाचार मुलाकात की थी। साथ ही आयोजन की जानकारी दी थी। इस मौके पर कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद यादव, सुनील यादव, जावेद अंसारी, गोरख यादव मौजूद रहे।

राष्ट्रीय क्वान की डो निर्णायक समिति के सदस्य बने उमेश
7वीं राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में 16 से 18 जनवरी के बीच होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश से चार रेफरी का चयन निर्णायक समिति के लिए हुआ है। निर्णायक समिति में वाराणसी के उमेश केशरी का नाम शामिल है। इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन और वाराणसी क्वान की डो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी। उमेश उत्कृष्ट खिलाड़ी और प्रशिक्षक हैं। उन्होंने वर्ष 2024 की ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया था।

आयुष मंत्री ने 67 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड संख्या 31 शांति विहार कॉलोनी सेंट्रल जेल रोड में 67 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी का निरंतर विकास हो रहा है। हर गली, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। स्थानीय प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के समन्वय से जनसुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में यह कार्य एक महत्वपूर्ण पहल है।

मिशन शक्ति व महिला सशक्तीकरण की थीम पर होगी गणतंत्र दिवस परेड
इस साल गणतंत्र दिवस परेड मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण की थीम पर होगी। परेड में मार्चपास्ट की टोलियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी, जिसमें महिला कमांडो दस्ता, स्कूटी दस्ता व घुड़सवार भी शामिल होंगे। परेड की कमान एसीपी (यू/टी) मानसी दहिया (आईपीएस) संभालेंगी। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने तैयारियों का निरीक्षण किया। 

पुलिसकर्मियों के अनुशासन, टर्नआउट, आचरण, समन्वय और समरूपता को उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति के साथ महिला सशक्तीकरण की भावना को प्रमुखता देते हुए नुक्कड़ नाटक और प्रदर्शनी से संदेश देने को कहा। पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा मानकों, आवागमन व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन की समीक्षा कर अधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इस दौरान दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी, मानसी दहिया आदि रहीं।

दौलतपुर और पांडेयपुर उपकेंद्र से आज कटेगी बिजली
लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण का काम करवाया जा रहा है। बाधक बनने वाले पोल, ट्रांसफॉर्मर, तार की शिफ्टिंग करवाने के लिए बिजली निगम की ओर से शनिवार को दौलतपुर और पांडेयपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दौलतपुर उपकेंद्र से रमरेपुर, कुंती बिहार फीडर से दोपहर 12 से 3 बजे तक पहड़िया, कालीमाता मंदिर, कुंती बिहार और पहड़िया फीडर से दोपहर 12 से 2 बजे तक पांडेयपुर, काली माता मंदिर के आसपास बिजली नहीं रहेगी।

नई दिल्ली से 8.25 घंटे देर होकर शाम को पहुंची स्वतंत्रता सेनानी
कोहरे की वजह से ट्रेनों के देरी से चलने की समस्या अभी भी बनी है। शुक्रवार को नई दिल्ली से आने वाली छह ट्रेनें देरी से पहुंची। इसमें सबसे अधिक 8.25 घंटे लेट होकर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आई। सुबह 8.05 बजे की जगह शाम 4.20 बजे यह ट्रेन आई।

नई दिल्ली से चलने वाली 22436 वंदेभारत एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे से 2 घंटे की देरी से शाम 4 बजे पहुंची। 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.40 बजे से 2 घंटा 15 मिनट की देरी से 6.55 बजे आई। 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस सुबह 2.10 बजे से 1.15 मिनट लेट होकर 3.25 बजे पहुंची। 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस सुबह 6 बजे से 2घंटा 45 मिनट की देरी से 8.45 बजे आई। 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 8.05 बजे से 8 घंटा 25 मिनट की देरी से शाम 4.20 बजे आई। 12582 बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 10 बजे की जगह 4 घंटा 20 मिनट लेट होकर दोपहर 2.20 बजे बनारस स्टेशन पर आई।

मां लक्ष्मी का दर्शन कर चीनी मांझे के खिलाफ किया जागरूक
लक्ष्मी कुंड पर लक्ष्मी जी का दर्शन–पूजन कर चाइनीज मांझे के उपयोग पर रोक लगाने और भारतीय मांझे को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों से अपील की गई कि वे समाज को इस गंभीर विषय पर जागरूक करें। 

संगठन के सदस्यों ने इसे “आतंकवादी मांझा” बताते हुए इसके पूर्ण बहिष्कार की मांग की। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि काशी को चाइनीज मांझा मुक्त बनाया जाएगा और केवल भारतीय मांझे का ही उपयोग किया जाएगा। इस दौरान प्रमोद वर्मा, चंद्रभानु शर्मा, शकील अहमद, विकास पांडे समेत कई लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed