सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Woman thrown out of home after not receiving 20 lakh car man dies in accident

Varanasi News Today: नहीं मिली 20 लाख की कार...विवाहिता को घर से निकाला, हादसे में युवक की मौत; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 11 Jan 2026 07:02 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में ससुरालियों ने 20 लाख की कार मिलने पर एक विवाहिता को घर से निकाला दिया। वहीं, लोहता के सबईपुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-टू पर तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़ी। हादसे में युवक की मौत हो गई। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Woman thrown out of home after not receiving 20 lakh car man dies in accident
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: दहेज में 20 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया। पीड़िता की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के इंद्रपुर निवासी सोना सिंह की शादी 6 जून 2022 को मूसहक ताड़ीघाट गाजीपुर निवासी चंदन सिंह के साथ हुई। 

Trending Videos


आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति चंदन सिंह, सास उर्मिला सिंह और ससुर रमाकांत सिंह दहेज में 20 लाख और ब्रेजा कार की मांग करने लगे विरोध करने लगे। इस मामले में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में पति ने विश्वास में लेकर मामला समाप्त करवा दिया। बाद में पता चला कि पति शादीशुदा है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एनएसयूआई से जुड़े छात्रों के कमरे पर पहुंची पुलिस, की जांच
मनरेगा बचाओ मार्च को देखते हुए लंका पुलिस अलर्ट है। शनिवार की शाम को थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के साथ भारी फोर्स हैदराबाद गेट के पास पहुंची। यहां किराये के मकान में कमरा लेकर रहने वालों छात्रों के बारे में मकान मालिक से पूछताछ की। छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई और आसपास के इलाकों में गश्त किया। इनपुट के आधार पर लंका पुलिस ने जिन-जिन छात्रों से संपर्क साधा सभी का मोबाइल नंबर ऑफ बता रहा था।मिली सूचना के अनुसार एनएसयूआई बीएचयू अध्यक्ष सुमन आनंद, शोध छात्र राणा रोहित, पीजी छात्र अमन कुमार समेत अन्य छात्रों को ढूंढ रही थी।

ऑयल टैंकर के पीछे भिड़ी बाइक, युवक की मौत
लोहता के सबईपुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-टू पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे टैंकर से पीछे जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट बीएलडब्ल्यू निवासी मनीष कुमार (20) शुक्रवार रात हरहुआ से राजातालाब की ओर बाइक से जा रहा था। जब वह सबईपुर गांव के सामने पहुंचा, तभी आगे जा रहे ऑयल टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मनीष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। टैंकर चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी।

अपहृता बरामद आरोपी गिरफ्तार
थाना कपसेठी पुलिस ने अपहरण के एक प्रकरण में वांछित अभियुक्त सौरभ उर्फ गोरख (20) को गिरफ्तार किया साथ ही अपहृता को सकुशल घर वापस पहुंचाया। लाया। इस मामले में वादिनी ने लिखित तहरीर दी थी। आरोप था कि उनकी पुत्री (15) 25 अक्तूबर को घर से अचानक लापता हो गई थी। थोड़े समय बाद बालिका स्वयं अपने घर लौट आई थी। इसके बाद छह जनवरी को अभियुक्त सौरभ उर्फ गोरख ने वादिनी की पुत्री को बहला-फुसलाकर साथ ले गया। कपसेठी थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बरकी बाजार के पास से गिरफ्तार किया और बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया।

माघ मेला पलट प्रवाह का दिखने लगा असर, चौक गोदौलिया दर्शनार्थियों से जाम
प्रयागराज में चल रहे माघ मेला का पलट प्रवाह अब काशी में भी साफ नजर आने लगा है। शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाराणसी पहुंचने से शहर के प्रमुख इलाकों में शनिवार की दोपहर भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। खासकर चौक थाने के सामने भीड़ दिखी। कुछ इसी तरह स्थिति काशी विश्वनाथ धाम, गोदौलिया और सोनारपुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर रहा। भीड़ की वजह से बाइक सवार भी फंसे रहे। पैदल चलने वालों को भीड़ से निकलने वालों मशक्कत करना पड़ा।

सुबह से ही मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और प्रयागराज से लौट रहे वाहनों के दबाव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा। गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध मार्ग, मैदागिन चौराहा और चौक क्षेत्र में भारी भीड़ रही। पुलिस ने डायवर्जन कर भीड़ को नियंत्रित किया। हालांकि माघ मेला के दौरान पलट प्रवाह को देखते हुए चौक, गोदौलिया, मैदागिन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

चीनी मांझा बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार
चीनी मंझा बेच रहे दुकानदार को मिर्जामुराद पुलिस ने पकड़ा। दुकान की तलाशी में 43 बड़े बंडल और चार छोटे बंडल चीनी मांझे के मिले। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि ठठरा में कछवा रोड चौमुहानी से भैंसा जाने वाले मार्ग पर दुकान में मंझा बेचा जा रहा है। वहां छापा मारा गया तो दुकानदार जीयूत लाल निवासी ठटरा ने पहले गुमराह किया। पूछताछ में उसने स्वीकार कर लिया। मांझे के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 

जान दे देंगे, जमीन नहीं देंगे... नए टाउनशिप के विरोध में किसान लामबंद
टाउनशिप विकसित करने के उद्देश्य से वीडीए की ओर से प्रस्तावित गांवों के किसानों ने राकेश सिंह बबलू व प्रधान बसंत सिंह मुन्ना के नेतृत्व में किसान पंचायत की। बभनपूरा,मढ़नी, नेवादा , गौरा कला और शंकरपुर के किसानों ने वीडीए के प्रस्ताव को खारिज कर अपनी एक इंच भी उपजाऊ जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देने की बात कही। किसानों ने कहा कि उनका पूरा परिवार गंगा नदी के तटीय इलाके की उपजाऊ जमीन पर खेती बारी कर जीवन यापन करता है। 

यहां गेहूं धान के अलावा फूल और सब्जियों की खेती होती है। बेरोजगारी होने से पढ़े लिखे नौजवान भी इसी काम में लगे हैं। अगर जमीन छिन गई तो सब क्या करेंगे। कहा कि पहले ही रिंगरोड फेज दो में तीन से चार लाख बिस्वा मुआवजा देकर जमीन कौड़ियों के भाव में लूट ली गई है। किसान जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे की घोषणा के साथ रविवार को बड़ी संख्या में जुटान कर किसान पंचायत की घोषणा की। सियाराम तिवारी, राजेंद्र प्रसाद यादव, श्रीधर तिवारी, दिनेश तिवारी, प्रशांत कुमार राय, नथुनी यादव, शिवा राजभर रहे।

सामने घाट पर भी बनेगा क्रूज टर्मिनल, खोजा जा रही जमीन
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार की देर शाम कमिश्नरी सभागार में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाओं की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि फ्रेट विलेज के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से वाराणसी सामने घाट पर क्रूज टर्मिनल के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।

एमएमटी बंदरगाह एवं फ्रेट विलेज के लिए अधिगृहीत भूमि के म्यूटेशन के संबंध में भी चर्चा हुई। एमएमटी बंदरगाह रामनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर में जमीन अधिग्रहण जल्द करने को कहा गया। बंदरगाह पर एसटीपी निर्माण को लेकर भी मंथन हुआ।

मंडलायुक्त ने चंदौली के ग्राम ताहिरपुर और मिलकीपुर में फ्रेट विलेज परियोजना के तहत चारदीवारी निर्माण को भी जल्द पूरा करने को कहा। वाराणसी में गंगा किनारे विभिन्न थानों पर जेट्टी लगाने का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर आईडब्ल्यूएआई के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एडीएम मिर्जापुर, एडीएम चंदौली, एसडीएम पीडीडीयू, एसडीएम सदर समेत परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

कालभैरव मंदिर के पास सराफा कारोबारी को युवकों ने पीटा
कालभैरव मंदिर के पास शनिवार को स्कूटी से धक्का लगने के मामूली विवाद में चार युवकों ने सराफा कारोबारी को पीट दिया। कारोबारी के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

कालभैरव मंदिर के पीछे घासिटोला निवासी आशीष कुमार वर्मा (45) की मंदिर से महज सौ कदम की दूरी पर आभूषण की दुकान है। आशीष ने पुलिस को बताया कि वह पैदल अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार एक युवक ने उन्हें धक्का मार दिया। युवक से धीरे चलने की बात कही तो वह विवाद करने लगा। 

कुछ ही देर में स्कूटी सवार के तीन अन्य साथी पहुंच गए और स्टील के डिब्बे से सिर पर वार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर उन्हें बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। 

लोगों का कहना है कि कालभैरव मंदिर के आसपास दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के कारण आए दिन छोटे-छोटे विवाद मारपीट में बदल जाते हैं। कुछ दिन पहले दर्शन की लाइन में लगने को लेकर एक पंडित के साथ भी मारपीट हुई थी। थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

हरियाणा पुलिस की जानकारी के बाद शव की हुई शिनाख्त
सिंधौरा के महंगाव गांव में ट्यूबवेल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त शनिवार को हो गई। पहचान आफताब आलम निवासी छपरा बिहार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव के पास मिले बैग से एक आई-कार्ड मिला था। जिस पर केवल एक कंपनी और युवक का नाम था। उसी आधार पर हरियाणा की कंपनी से संपर्क किया गया, लेकिन कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। 

यह भी बताया गया कि वर्तमान में कंपनी में किसी मुस्लिम युवक के काम करने की जानकारी नहीं है। इसके बाद हरियाणा के पुलिस कमिश्नर को सूचना दी गई। पुलिस के हस्तक्षेप पर कंपनी से विस्तृत जानकारी मिली, जिससे पता चला कि आफताब आलम डेढ़ साल पहले वहां काम करता था। इसके बाद हरियाणा पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन शिवपुर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

पार्क में जुआ खेलते चार गिरफ्तार
भेलूपुर पुलिस ने शनिवार को जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 52 ताश के पत्ते और 2550 रुपये मिले। आरोपियों की पहचान पिंटू राय (47) निवासी रानीपुर छित्तूपुर, राजकुमार (40) निवासी भुवालपुर, चुनार मिर्जापुर, किशन सेठ (30) निवासी खोजवा भेलूपुर और पप्पू शर्मा (50) निवासी रामनगर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर युवक से 17 लाख की ठगी
मिर्जामुराद क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी विशाल कुमार से साइबर जालसाजों ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने शनिवार को मिर्जामुराद थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। विशाल ने बताया कि करीब एक महीने पहले इंस्टाग्राम से एक युवक ने उससे दोस्ती की और बातचीत शुरू की। इसके बाद व्हाट्सएप पर सफायर बेटिंग नामक एप का लिंक भेजा। एप डाउनलोड कर अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी दर्ज कर दी। जालसाज ने 15 दिन में रकम दोगुनी करने का लालच दिया और एप से 17 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

डेढ़ एकड़ बंजर जमीन पर चला बुलडोजर, महिलाओं ने किया विरोध
नगर निगम में शामिल अवलेशपुर में डेढ़ एकड़ बंजर जमीन पर कुछ लोगों ने टिनशेड लगाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। शनिवार को नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटवाने पहुंची तो लोगों ने विरोध किया। महिलाएं रोने चिल्लाने लगीं। भारी पुलिस बल के आगे किसी की एक न चली। पुलिस ने सभी को हटवाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। 

इस बीच कुछ लोगों ने चितईपुर चुनार मार्ग को जाम करने की कोशिश की, मगर पुलिस ने सभी को हटा दिया। बताया गया कि जमीन की चहारदीवारी पहले करा दी गई थी, बावजूद लोगों ने कब्जा किया था। पुलिस का विरोध करने वाले जवाहर, श्यामलाल ने बताया कि बिना सूचना जबरदस्ती घरों से निकालकर मकान ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, एसीपी संजीव शर्मा, रोहनिया, मंडुवाडीह, लोहता थाना प्रभारी रहे।

पत्थर के बैरियर से टकराकर कार पलटी
विजयनगर क्षेत्र की न्यू लिंक रोड स्थित जल निगम प्लांट के सामने तेज गति से आई कार पत्थर के बैरियर से टकराकर पलट गई। कार में सवार युवक मामूली रूप से चोटिल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे सोनेट कार बैरियर से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि कार के बैलून खुलने से कार चला रहे उत्कर्ष उपाध्याय मामूली रूप से चोटिल हो गए। कार पर जज का स्टीकर लगा था। कार मालिक वाराणसी में न्यायिक अधिकारी बताए गए हैं और उन्हीं का बेटा कार चला रहा था। प्रथम उपचार के बाद चोटिल को छुट्टी दे दी गई है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच में पता चला कि झपकी लगने से कार पथरीले बैरियर से टकरा गई थी।

प्रभारी मंत्री की जगह जिलाध्यक्ष ने सुनी फरियाद
जवाहर नगर स्थित पीएमओ क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के जगह एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने फरियादियों की फरियाद सुनी। प्रभारी मंत्री के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर संसदीय कार्यालय पहुंचे थे। मंत्री के न पहुंचने पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने फरियादियों की शिकायत सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

सारनाथ के फरीदपुर के रहने वाले राजेश चौबे ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। आदमपुर के हनुमान फाटक की रहने वाली मुन्नी देवी ने मिर्जापुर बेलहरा में स्थित अपनी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। अशोक कुमार सिंह अनंत नगर कॉलोनी के रहने वाले सीवर और रास्ते की समस्या की शिकायत किया। सरायनंदन के रहने वाले राकेश कुमार करधना के रहने वाले प्रेम प्रकाश ने अपने इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की।

सेमेस्टर परीक्षा की पहली पाली में नकल करते पकड़े गए दो छात्र
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की शास्त्री व आचार्य की सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन दो नकलची पकड़े गए। विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के 362 केंद्रों पर दो पालियों में हो रही सेमेस्टर परीक्षा में 35 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक ने सभी केंद्राध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

शास्त्री प्रथम सेमेस्टर (2025-2029) और शास्त्री पंचम सेमेस्टर की परीक्षा भवन में हो रही है। केंद्राध्यक्ष प्रो. राजनाथ और प्रो. शंभूनाथ शुक्ल ने बताया की दोनों पालियो में जिन छात्र व छात्राओं ने पंजीकरण समर्थ पोर्टल से कराया था, वे सभी छात्र परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर और बाहर के राज्यों में परीक्षा शांतिपूर्वक हो रही है।

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल, प्राथमिकी दर्ज
गाजीपुर हाईवे पर शुक्लहिया मंदिर के पास शनिवार दोपहर ढाई बजे तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में ऑटो भी पलट गया। धानापुर चंदौली निवासी अरविंद सिंह (28) बाइक से वाराणसी की तरफ जा रहा था। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया, जबकि बाइक सवार अरविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। लिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर सीज
आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा के पुराने आदमपुर जोनल कार्यालय के ध्वस्त होने के बाद पोक लैंड, जेसीबी, हाईवा और ट्रैक्टर लगा कर अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सीज किया। अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

शुक्रवार देर रात खनन निरीक्षक अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर को आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि जब खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां 40 ट्रैक्टर और हाईवा थे, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल एक ट्रैक्टर को सीज किया गया। थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि कज्जाकपुरा इलाके में मिट्टी खनन की सूचना मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है।

जमीनों के पैमाइश का विरोध, लोगों ने दिया धरना
गांधीनगर रोहितनगर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर, सीवर ड्रेनेज, शॉपिंग कॉम्लेक्स, प्राइमरी स्कूल और बंजर भूमि की खरीद और अनुबंध के खिलाफ शनिवार को पार्क और बंजर भूमि बचाओ क्षेत्रीय नागरिक समिति ने लोगों के साथ धरना दिया। पूर्व पार्षद वरुण सिंह और पूर्व पार्षद अशोक पटेल ने कहा श्रीराम सहकारी आवास समिति लिमिटेड की ओर से कॉलोनी बनाते समय पार्क, कम्युनिटी सेंटर, सीवर ड्रेनेज, शॉपिंग कम्प्लेक्स, प्राइमरी स्कूल के लिए जमीन छोड़ी गई थी और लोगों को यही सुविधाएं दिखाकर जमीन बेची गई। 

अधिवक्ता हरिशंकर मिश्रा मंचल और पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह पटेल ने कहा चार दिन की पैमाइश के बाद बनी बंजर रिपोर्ट को राजस्व निरीक्षक की ओर से बदलने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य वक्ताओं ने भी एक मत में जमीनें मुक्त होने तक आंदोलित रहने का संकल्प लिया। सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह, एसडीएम नितिन सिंह, तहसीलदार संत विजय सिंह, कानूनगो संतोष सिंह, राजस्व निरीक्षक ऋषि दुबे और सूरज सोनकर ने फिर से पैमाइश की। 

38 शीशी अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लक्सा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को 38 शीशी देसी शराब के साथ एक तस्कर को लाल कूटी व्यायामशाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरुण शर्मा निवासी औरंगाबाद लक्सा के रूप में हुई। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और वहां से जेल भेज दिया गया। 

देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कैथी बंदरगाह के पास से एक युवक को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान साहिल राजभर (19) के रूप में हुई है। उसके पास से 25 पौवा देसी शराब मिली। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

48 घंटे में चोरी का खुलासा करने पर सराफा कारोबारियों ने पुलिस का किया सम्मान
चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा में तीन करोड़ के सोना चोरी का खुलासा करने पर सराफा कारोबारियों ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया। दशाश्वमेध थाने में शनिवार को सराफा व्यापार मंडल, वाराणसी सराफा एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 48 घंटे में वारदात का खुलासा करने से व्यापारी गदगद नजर आए। 

सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सेठ ने कहा कि घटना का खुलासा व्यापारियों के लिए भरोसे का विषय है। भोजूबीर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, नदेसर मोटर पार्ट्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदुमन जी अग्रवाल, शैलेंद्र वर्मा, पंकज सर्राफ, मुकुंद सेठ, अमित सेठ रहे। 

दृष्टिबाधितों ने छूकर जानी कला भवन में रखी धरोहरों की खासियतें
बीएचयू के दिव्यांग छात्र और छात्राओं ने भारत कला भवन का दौरा किया। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने भवन की ‘निधि गैलरी’ में शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्राचीन सिक्कों, मृण्मूर्तियों, कीमती पत्थरों और दुर्लभ ऐतिहासिक धरोहरों को जाना। इस गैलरी ने विद्यार्थियों को भारतीय कला और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया। स्पर्श, मौखिक व्याख्या और संवेदनशील प्रस्तुति के माध्यम से संग्रहालय के अनुभव को बताया गया। इस समावेशी पहल का नेतृत्व वीथिका परिचारक डॉ. नीरज कुमार सिंह और इंटर्न दिनकर कुमार सिंह द्वारा किया गया। भ्रमण के प्रमुख आकर्षणों में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय से जुड़ी स्मृतियां और गांधार कला में निर्मित भगवान बुद्ध का मस्तक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारिणी मधु का निधन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के गायघाट स्थित शाखा की प्रभारी वरिष्ठ राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारिणी मधु दीदी (65) का शनिवार को निधन हो गया। वह पिछले लगभग 45 वर्षों से गायघाट स्थित संस्था की शाखा का प्रभार संभाल रही थीं। पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही मधु दीदी ने गायघाट स्थित संस्था की शाखा में शनिवार सुबह 9:00 बजे अंतिम सांस ली। 

उनका अंतिम संस्कार रविवार को हरिश्चंद्रघाट पर किया जाएगा। उसके पूर्व गायघाट स्थित शाखा से संस्था के पूर्वांचल का मुख्यालय सारनाथ में अंतिम दर्शन के लिए कुछ समय के लिए रखा जाएगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से संस्था के समर्पित कार्यकर्ता एवं अन्य भाई बहनों के पहुंचने का क्रम जारी है। मधु का जन्म नेपाल में हुआ था और उनके पिता गोरखा रेजीमेंट में थे।

आईआईटी में 'अरोरा ऑफ इक्विनॉक्स' होगी जागृति की थीम
आईआईटी बीएचयू में शनिवार को वार्षिक सामाजिक जागरूकता फेस्ट जागृति 2026 की थीम लॉन्च कर दी गई है। अरोरा ऑफ इक्विनॉक्स थीम के साथ पूरा आयोजन होगा। इसका अर्थ समावेशी विकास और गतिशील समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका से लगाया जा रहा है। राजपुताना ग्राउंड पर इवेंट के दौरान मंच पर कई प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य आयोजन 6 से 8 फरवरी 2026 तक होगा। 

इसमें कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं, जागरूकता अभियान, चिकित्सा शिविर, ग्राम संपर्क कार्यक्रम, दान अभियान और जागृति मैराथन होंगे। सामुदायिक संचालित गतिविधियों पर वक्ता अपना पक्ष रखेंगे। एआई, डेटा एनालिटिक्स चैलेंज, डिजाइन प्रतियोगिता, संवाद, फोटोग्राफी और कला के कार्यक्रम होंगे। जागृति के काउंसलर डॉ. अभिषेक सुरेश ढोबले और एसोसिएट काउंसलर डॉ. भुवनेश्वरि बी ने बताया कि साहित्यकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

162 चित्रों में झलकी चित्रकार वेद प्रकाश मिश्र की जीवनयात्रा
अभ्युदय संस्थान और आर्टिस्ट्री ऑफ वूमेन की ओर से शनिवार को चित्रकार स्व. वेद प्रकाश मिश्र की स्मृति में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। यह प्रदर्शनी अस्सी स्थित क्यूरिटिका आर्ट गैलरी में लगी, जिसमें 162 कलाकारों के चित्रों के माध्यम से स्व. वेद प्रकाश मिश्र की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया गया। शनिवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रो. मनीष अरोड़ा, डॉ. सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ. शारदा सिंह और वनिता मिधा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्व. वेद प्रकाश मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। 

चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 162 कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रदर्शनी में दर्शकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी 11 जनवरी तक खुली रहेगी। इस अवसर पर अजय उपासनी, डॉ. सुजीत कुमार चौबे, डॉ. शशिकांत नाग, राणा शेरू सिंह, ब्रजराज त्रिपाठी, सुनीता सिंह सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा मां गंगा का दुग्धाभिषेक, भंडारा
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दशाश्वमेध घाट पर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन होगा। गंगोत्री सेवा समिति की ओर से 12 जनवरी को मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा। गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है।

विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर युवा न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जयंती के अवसर पर मां गंगा का विशेष पूजन एवं दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात मां गंगा एवं मां शीतला को भोग अर्पित कर भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व, उनके राष्ट्रवादी चिंतन और युवाओं को दिए गए प्रेरणादायक संदेशों पर केंद्रित उद्बोधन भी होंगे।

पं. किशन महाराज की स्मृति में आज सजेगी संगीत संध्या
तबला सम्राट पद्मविभूषण पं. किशन महाराज की स्मृति एवं सांगीतिक विरासत को समर्पित भारतीय शास्त्रीय संगीत की सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन 11 जनवरी को होगा। आयोजन पं. किशन महाराज फाउंडेशन एवं क्लाउन टाइम्स मीडिया के सहयोग से होगा। यह जानकारी पं. किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजली मिश्रा ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड संगीत संध्या का आयोजन होगा। इसमें प्रो. प्रवीण उद्धव का तबला, पं. सुखदेव मिश्र का वायलिन, पं. अशोक पांडेय तबला और प्रणव लाहा का गायन होगा।

विवेक के सुरों से सजा सुबह ए बनारस का मंच
सुबह ए बनारस में वरिष्ठ कलाकार विवेक विश्वकर्मा का गायन हुआ। गायन का आरंभ राग नट भैरव में निबद्ध बंदिश से हुआ। इसके उपरांत द्रुत तीनताल में निबद्ध बंदिश करम कीजे रब साईं... सुनाकर आनंदित किया। समापन भजो रे मन राम नाम सुखदाई...से हुआ। तबला संगति राघव शर्मा एवं संवांदिनी पर मोहित परोहा ने संगत की। कलाकार को प्रमाणपत्र सुबह-ए-बनारस के संस्थापक सचिव डॉ. रत्नेश वर्मा ने प्रदान किया।

5.17 लाख की से बनेगी 157 मीटर सड़क
सांसद विकास निधि योजना के अंतर्गत काशी विद्यापीठ ब्लाॅक के भीटी में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रदेश परिषद सदस्य नंदलाल चौहान ने शनिवार को किया। 157 मीटर सड़क की अनुमानित लागत 5.17 लाख रुपये है। नंदलाल चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आधुनिक और सर्वसमावेशी विकास की परिकल्पना को कैंट विधानसभा में प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य किया जा रहा है। किसी क्षेत्र में मार्ग, सड़क या अन्य मूलभूत सुविधा अधूरी है, तो भाजपा सरकार उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराती हैं। 

सर्वोच्च न्यायालय की भाषा हिंदी करने के लिए संविधान संशोधन की मांग
सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों की भाषा हिंदी करने की मांग अधिवक्ताओं ने की। हिंदी दिवस पर शनिवार शाम पांच बजे बनारस कचहरी परिसर में संविधान की प्रस्तावना लिखित होर्डिंग के नीचे अधिवक्ता एकत्र हुए और हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। तख्तियों पर उच्चतम न्यायालय भारत की भाषा हिंदी हो, संविधान के अनुच्छेद 348 में संशोधन हो, हिंदी में हो के नारे लिखे थे। अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया कि जब तक सर्वोच्च न्यायालय की भाषा हिंदी नहीं हो जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि अधिवक्ता सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, विनय राय मुन्ना, विनोद पांडेय ‘भैयाजी’, रणजीत राय, मिलिंद श्रीवास्तव, पमपम राय समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

सिंधु विकास समिति के पदाधिकारियों ने ली गोपनीयता की शपथ
सिंधु विकास समिति का 34वां शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को बीएलडब्ल्यू स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता उदय चंदानी ने ईष्ट देव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान संस्था द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों की अतिथियों ने प्रशंसा की। अतिथियों का स्वागत संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष भानु वाधवानी ने किया। 

वर्ष पर्यंत कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वालों को स्मृति चिन्ह निवर्तमान सचिव पंकज भागचंदानी और कोषाध्यक्ष बादल बत्रा ने प्रदान किया। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्येंद्र मंशानी, सचिव बादल बत्रा, कोषाध्यक्ष चन्दन रामरख्यानी व उनकी टीम को शपथ जय प्रधावानी ने दिलाई। नए सदस्यों को पदभार सोहन डोडवानी ने कराया।

बनारस फिजियो कॉन्क्लेव आज, उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
बनारस फिजियो कॉन्क्लेव 2026 का आयोजन बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में रविवार को होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शिरकत करेंगे। फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, शिक्षाविद, शोधकर्ता और चिकित्सक जुटेंगे। यह सम्मेलन इनोवेशन एंड एक्सीलेंस थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध, तकनीकी प्रगति और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर सार्थक संवाद स्थापित करना है।

गेहूं की फसल बचाने पहुंचे किसान की सांड ने ली जान
खेत में गेहूं की फसल को चर रहे सांड को भगाने पहुंचे किसान पर उसने अचानक हमला कर दिया। इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है। हरपुर गांव निवासी पन्नालाल राजभर (68) शनिवार को फसल की देखभाल के लिए पहुंचे थे। कुछ छुट्टा पशु खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। जब किसान ने पशुओं को भगाने की कोशिश की, तभी उनमें से एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। 

हमले से पन्नालाल राजभर लहूलुहान होकर खेत में गिर पड़े। बेटे ने किसी तरह सांड को भगाया और पिता को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। यहां इलाज के दौरान पन्नालाल की मौत हो गई। पन्नालाल राजभर खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक विवाहित बेटा सियाराम और दो बेटियां हैं। सपा नेता कन्हैया लाल राजभर ने कहा कि छुट्टा पशुओं से किसान हर जगह परेशान हैं।

बरेका कर्मचारी परिषद और समिति चुनाव की अधिसूचना जारी
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में कर्मचारी परिषद के निर्वाचित सदस्यों के संयुक्त सचिव और कई समितियों के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। संयुक्त सचिव पद का नामांकन 16 जनवरी को शाम 4 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष होगा। नामांकन पत्रों की जांच और वापसी की अंतिम तिथि 19 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे तक है। 

संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से 4:00 बजे तक प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में कराया जाएगा। समितियों के चुनाव के लिए नामांकन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक किए जाएंगे। इन समितियों की वोटिंग 27 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में होगी।चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान गुप्त मतदान द्वारा कराया जाएगा तथा समस्त निर्वाचित कर्मचारी परिषद सदस्य निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन संबंधी संपूर्ण कार्यवाही निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप संपन्न कराई जाएगी।

मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर होगी शिफ्टिंग, कटेगी बिजली
वाराणसी से मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के चौड़ीकरण के दृष्टिगत 7 जनवरी से पोल, ट्रांसफार्मर एवं लाइन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है, जो 16 जनवरी तक चलेगा। इस क्रम में सोमवार को मढ़ौली फीडर, मंगलवार को महेशपुर कोटवा फीडर, बुधवार को मढ़ौली फीडी और बृहस्तिवार को महेशपुर कोटवा फीडर से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बरेका को लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ आई.आर.आई.एस. का सिल्वर ग्रेड प्रमाण-पत्र
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) को यूरोपियन स्टैंडर्ड की प्रतिष्ठित संस्था यूनिफ द्वारा इंटरनेशनल रेलवे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अंतर्गत आईएसओ का नवीनतम स्टैंडर्ड आईएसओ 22163 का सिल्वर ग्रेड प्रमाण-पत्र दूसरी बार दिया गया है। बरेका भारत की पहली रेलवे लोकोमोटिव निर्माण इकाई है, जिसे यह प्रमाण-पत्र मिला है। आई.आर.आई.एस. प्रमाण-पत्र के प्राप्त होने से बरेका के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल इंजनों के साथ-साथ विद्युत इंजनों की मांग में भी वृद्धि होने की संभावना है।

महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने बताया कि आईआरआईएस प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित दस उच्च गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरना अनिवार्य होता है। रेलवे उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु यूनिफ द्वारा बंगलुरु स्थित डी.क्यू.एस. सर्टिफिकेशन को ऑडिट एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया था। डी.क्यू.एस. की टीम ने बरेका में लगातार सात दिनों तक गहन ऑडिट किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed