काशी में वॉलीबॉल चैंपियनशिप: केरल की महिलाओं ने बादशाहत कायम रखी, जीता गोल्ड; रेलवे को सिल्वर
Varanasi News: वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजन नेशनल सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में केरल की टीम को जीत मिली। आज इसका समापन भी होगा। राज्य के दोनों डिप्टी सीएम खिलाड़ियों को बधाई देंगे। केरल ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, रेलवे को सिल्वर मेडल मिला।
विस्तार
Sports News: महिला वर्ग फाइनल में केरला ने रेलवे को 3-2 (22-25,25-20,25-15,22-25,15-8) से हराकर महिला वर्ग की चैंपियन बनी। महिला वर्ग के हार्डलाइन मैच में राजस्थान ने हरियाणा को 3-1(25-14,25-12,20-25,25-14) से हराकर तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग हार्ड लाइन मैच में पंजाब ने सर्विसेज को 3-0 (25-21, 25-23,25-18) से हराकर तीसरे स्थान पर रही।
बता दें कि शनिवार को ही सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे की टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी राजस्थान को 3-1 से शिकस्त दे खिताबी दहलीज पर पहुंच गई। उधर, पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रेलवे ने सर्विसेज को कांटे की टक्कर में 3-2 से हरा फाइनल का टिकट हासिल किया।
इस जीत के साथ ही रेलवे की टीम दोहरे खिताब की दहलीज पर पहुंच गई है। उधर, अंतिम सेमीफाइनल मुकाबले में केरल ने पंजाब को सीधे सेट में 3-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। अब रेलवे और केरल की महिला-पुरुष टीमों के पास दोहरा खिताब हासिल करने का मौका है।
रोमांचकारी मुकाबला
महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मैच की शुरुआत से ही केरल की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। केरल की अटैकर अनाघा आर. ने पूरे मैच के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों की वाहवाही लूटी। उनके दमदार स्मैश और सटीक सर्विस का हरियाणा के पास कोई जवाब नहीं था। खेल के पहले दो सेट केरल ने 25-19 और 25-21 से आसानी से अपने नाम किए। तीसरा सेट इस चैंपियनशिप के सबसे यादगार सेटों में से एक रहा।
हार की कगार पर खड़ी हरियाणा की टीम ने पलटवार किया और स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया। हरियाणा की ओर से निशा और पूजा ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन निर्णायक क्षणों में केरल की अन्न मैथ्यू, एंजल थॉमस और एनवी जैकब के अनुभव ने मैच केरल के पक्ष में मोड़ दिया। केरल ने यह सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। उधर, हरियाणा की लिबेरो सविता और तनु राठी ने अपनी टीम के लिए अहम अंक जुटाए।
रेलवे की रफ़्तार के आगे थमा राजस्थान
दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने राजस्थान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहे इस मुकाबले में रेलवे ने राजस्थान को 3-1 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया। रेलवे ने मैच की आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले दो सेट बड़े अंतर से जीते। तीसरे सेट में राजस्थान ने जबरदस्त वापसी की और सेट जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन चौथे सेट में रेलवे ने फिर से लय हासिल की और जीत दर्ज कर मैच अपने नाम कर लिया।