{"_id":"6961fe376c5e1af57b0b6726","slug":"national-volleyball-championship-sadanandan-coach-of-kerala-team-shared-strategy-after-victory-against-up-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जीत से गदगद दिखे केरल टीम के मुख्य कोच, बोले- हर मैच के लिए हमारे पास अलग रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जीत से गदगद दिखे केरल टीम के मुख्य कोच, बोले- हर मैच के लिए हमारे पास अलग रणनीति
रोहित चतुर्वेदी, अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में आयोजित नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में यूपी के खिलाफ मिली जीत से केरल महिला वॉलीबॉल टीम के मुख्य कोच गदगद दिखे। उन्होंने कहा कि पावरफुल सर्विस हमारा मजबूत पक्ष है।
केरल की महिला टीम के मुख्य कोच डॉ. सदानंदन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में मेजबान यूपी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली केरल की महिला टीम के मुख्य कोच डॉ. सदानंदन ने कहा, सेमीफाइनल में हम बदली हुई रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में हमारी टीम अभी तक अच्छा खेली है। सटीक अटैक और पावरफुल सर्विस हमारा मजबूत पक्ष है। यूपी के खिलाफ मैच में जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।
Trending Videos
सदानंदन ने कहा कि यूपी टीम के खिलाड़ियों हाइट कम थी जिसका हमने भरपूर फायदा उठाया। अटैक के साथ ही ब्लॉकिंग में यूपी से आगे रहे। केरल पिछली बार की विजेता है मगर इस बार टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। ज्यादातर खिलाड़ी नए हैं। बावजूद पूरी टीम अच्छा खेल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Vindhyachal Dham: मां विंध्यवासिनी दरबार में भक्तों ने लुटाया धन, 27 दान पेटिकाओं से निकले 51 लाख रुपये
कोच ने कहा कि टीम की डिफेंस लाइन कुछ कमजोर है। पूरी टीम हर मैच में नई और बदली रणनीति के साथ कोर्ट पर उतर रही है। विपक्षी टीम के हिसाब से हर मैच में रणनीति बनाई जाती है। सेमीफाइनल में अपनी डिफेंस लाइन और मजबूत करनी है।
अपनी गलतियों से हारे क्वार्टरफाइनल: पूजा यादव
यूपी वॉलीबॉल टीम की मुख्य कोच पूजा यादव
- फोटो : अमर उजाला
यूपी वॉलीबॉल टीम की मुख्य कोच पूजा यादव ने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रदर्शन खराब नहीं था।खिलाड़ियो ने कुछ गलतियां कीं जिसकी वजह से केरल को मैच में पकड़ बनाए रखने का मौका मिला। पहले सेट में टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का था मगर दूसरे सेट में प्रियंका दहिया ने कुछ बेहतर अटैक और स्मैश मार टीम को मुकाबले में बनाए रखा। टीम में अभी सुधार की जरूरत है।
मुख्य कोच ने यूपी टीम की कप्तान प्रियंका दहिया के साथ ही काजल, मैनावती, शैली और जान्शी सिंह के खेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रियंका ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। लीग मुकाबले हों या नॉकआउट मुकाबले, हर मैच में कप्तान ने अपना बेस्ट दिया। 12 साल बाद पूल जीतकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करना यूपी महिला वॉलीबॉल के लिए गौरव का पल है। इसे सेलिब्रेट करेंगे।
मुख्य कोच ने यूपी टीम की कप्तान प्रियंका दहिया के साथ ही काजल, मैनावती, शैली और जान्शी सिंह के खेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रियंका ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। लीग मुकाबले हों या नॉकआउट मुकाबले, हर मैच में कप्तान ने अपना बेस्ट दिया। 12 साल बाद पूल जीतकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करना यूपी महिला वॉलीबॉल के लिए गौरव का पल है। इसे सेलिब्रेट करेंगे।