{"_id":"696225a4b6a462750b0693e7","slug":"bulldozer-action-for-dalmandi-road-widening-project-in-varanasi-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: दालमंडी चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर एक्शन शुरू, भारी पुलिस की मौजूदगी में तोड़े जा रहे मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: दालमंडी चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर एक्शन शुरू, भारी पुलिस की मौजूदगी में तोड़े जा रहे मकान
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: दालमंडी चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर एक्शन शुरू होने जा रहा है। मजदूरों द्वारा हथौड़ा चलाने के बाद शुक्रवार को दालमंडी में बुलडोजर की एंट्री होने की संभावना है।
दालमंडी में की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। शनिवार को भी ध्वस्तीवरण की कार्रवाई की जा रही है। हथौड़े के बाद अब बुलडोजर से भी मकानों को तोड़ने का काम किया जाएगा। पुलिस, प्रशासन, पीडब्ल्यूडी की टीम की मौजूदगी में मौक पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि अब बुलडोजर दालमंडी में प्रवेश करेगा और इससे मकानों को तोड़ने का काम जल्द शुरू होगा।
Trending Videos
भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ अधिकारी शनिवार को दालमंडी में कार्रवाई के लिए पहुंचे। गली में पहले बैरिकेडिंग की गई। इसके बाद मकानों को तोड़ने का काम शुरू हुआ। वहीं ध्वस्तीकरण के साथ ही मलबा हटाने का काम भी किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Driving License: तीन मिनट भी ठीक से गाड़ी नहीं चला पा रहे 40 फीसदी लोग, 74 कैमरे की निगरानी में होता है टेस्ट
दालमंडी में कुल 186 भवनों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 40 से अधिक भवनों की रजिस्ट्री हो चुकी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में ध्वस्तीकरण के अभियान के बाद एसआईआर शुरू हो गया था। इस कारण से कार्रवाई रुकी थी, लेकिन बीचे बुधवार से मकानों पर हथौड़े चलाए गए।