सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Two fake gurus arrested for fleeing with jewelry after performing ritual in Chandauli

पूजा के नाम पर ठगी: मटके में रखवाए गहने, मौका मिलते ही जेब में भरकर निकले; शक होने पर पकड़े गए दो फर्जी बाबा

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 10 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Chandauli Crime News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। संतान प्राप्ति के लिए चार दिन से घर में पूजा-पाठ करा रहे दो फर्जी बाबा पकड़े गए। घर की महिलाओं का गहना लेकर निकल रहे थे, इसी दौरान शक होने पर पकड़े गए। 

Two fake gurus arrested for fleeing with jewelry after performing ritual in Chandauli
पीड़ित बेचू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार बस्ती में संतान प्राप्ति के लिए पूजा कराने के बहाने डेढ़ लाख के आभूषण की ठगी का मामला सामने आया है। शक होने पर पीड़ित परिवार ने जब दोनों बाबा के जेब की तलाशी ली तो उनके पास घर की महिलाओं के गहने बरामद हुए। इसके बाद पीड़ित ने दोनों बाबाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फर्जी बाबा से पूछताछ करने में जुट गई है। दोनों बाबा पीड़ित के घर चार दिनों से पूजा-पाठ करा रहे थे। पीड़ित ने बताया कि बाद में पता चला दोनों मुस्लिम हैं।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार गांव निवासी बेचू सैनी के पुत्रवधू को कोई संतान नहीं है। चार दिन पहले दो बाबा उनके घर आए। घर में पूजा पाठ कराने के दौरान घरवालों ने दोनों बाबा को बेचू ने संतान नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। इस पर उन्होंने चार दिनों तक लगातार पूजा पाठ करने और इसमें धन खर्च होने की बात कही। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Varanasi News: दालमंडी चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर एक्शन शुरू, भारी पुलिस की मौजूदगी में तोड़े जा रहे मकान
 
इस पर बेचू राजी हो गया। घर में पूजा पाठ का दौर शुरू हुआ। चार दिनों तक पूजा पाठ करने के दौरान उन्होंने घर की महिलाओं से दो मटका मंगाया। इसमें एक मटके में सोने के जेवरात और दूसरे में चांदी के जेवरात रखने को कहा। इसके बाद उन्होंने उसे लाल कपड़े से बांध दिया।  परिवार को बताया कि यह मटका शुक्रवार की रात में खोली जाएगी।                   

ऐसे किया गुमराह

फर्जी बाबा ने झांसा दिया कि मटके में से जो निकलेगा उसके अनुसार ही संतान की घोषण होगी। शुक्रवार की रात दोनों फर्जी बाबा ने पूजा पाठ की। इस दौरान उन्होंने एक अगरबत्ती जलाई और उसे घर में देवी-देवताओं को दिखाने के लिए भेज दिया। इस बीच मटके में पड़े सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इसकी भनक बेचू को लग गई। बेचू वहां से दोनों बाबा के साथ बाहर आ गया। 

वीडियो बनाते हुए ली गई दोनों बाबा की तलाशी
शक की पुष्टि के लिए बेचू ने फर्जी बाबाओं से नजर बचाते हुए अपने पुत्र को फोन करके मटके की जांच करने को कहा। पुत्र ने जब मटके की जांच की तो उसमें लाल कपड़े में ईंट-पत्थर के टुकड़े बंधे मिले। इसके बाद शक यकीन में बदल गया। बेचू ने दोनों फर्जी बाबा का वीडियो बनाया और उनकी तलाशी ली। उनकी जेब से घर की महिलाओं के जेवरात बरामद हुए। 

इसके बाद बेचू ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों जालसाजों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। इस संबंध में सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed