UP Crime: अदालत में पेशी के बाद पुलिस अभिरक्षा से भागा चोर, ग्रामीणों ने पकड़कर सौंपा था; SP बोले- होगी जांच
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। एसपी ने कहा कि आरोपी के ठिकानों की जांच की जा रही है।
विस्तार
UP Crime: गाजीपुर जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था शनिवार की रात उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जब एक शातिर चोर बाबूलाल मौर्य पुलिस अभिरक्षा से भाग गया। यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब न्यायालय में पेशी के बाद उसे जिला जेल ले जाया जा रहा था। फरारी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जिलेभर में उसकी तलाश शुरू कर दी गई।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही पुलिस अभिरक्षा में हुई लापरवाही की भी जांच कराई जा रही है।
बताया कि बाबूलाल मौर्य (निवासी बंका, थाना कासिमाबाद) और पुनीत राय (निवासी शेरपुर कला, थाना भांवरकोल) को मरदह व कासिमाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था। क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनुभव राजर्षि के अनुसार, दोनों अभियुक्त चोरी व लूट की। कई घटनाओं में लंबे समय से सक्रिय थे और पुलिस को उनकी तलाश थी।
ठिकानों पर दबिश
दोनों की गिरफ्तारी कासिमाबाद थाना क्षेत्र के वेदबिहारी–भड़सर मार्ग पर हुई थी, जहां बाइक सवार आरोपियों ने चौरा गांव निवासी राजन से बैग छीनने का प्रयास किया था। घटना के बाद सतर्क ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और मरदह पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 32 बोर का रिवाल्वर, चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन तथा सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बाबूलाल मौर्य पर पहले से छह और पुनीत राय पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
शनिवार को दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान किया गया था, लेकिन बाबूलाल मौर्य की फरारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि फरारी की गंभीरता से जांच कराई जा रही है, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी और अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।