UP: डंपर से कुचला...किसान का जैकेट उतार उसी की लाश ढक कर चालक भागा, ऐसे पकड़ाया आरोपी; जेसीबी सीज
Mau News: मऊ जिले में दर्दनाक हादसे के बाद किसान की माैत हो गई। आरोपी अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें वहीं छोड़कर भाग गया। परिजनों की तहरीर और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
विस्तार
UP Accident: मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव में शनिवार की सुबह पांच बजे मिट्टी लदे डंपर के रौंदने से पुनवासी यादव (60) की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचाने के बजाय चालक उन्हीं की जैकेट से ढककर वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास के खेत में मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को जब्त कर लिया। बेटे की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
डुमरांव निवासी किसान पुनवासी यादव रोज की तरह शनिवार की सुबह पांच बजे खेत फसल देखने गए थे। रास्ते में पौहारी बाबा कुटी के पास मिट्टी खनन चल रहा था। खेत से मिट्टी लेकर निकले डंपर ने रौंद दिया, जिससे लहुलूहान होकर वो गिर गए। चालक डंपर से उतरा और उसी के जैकेट से मुंह ढककर वहां से भाग गया।
परिजनों में मचा कोहराम
वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह देख ग्रामीणों को सूचना दी। पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों को आता देख खनन कर रहे लोग जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इतने में ग्रामीणों ने जेसीबी को रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल भेजवा दिया और जेसीबी को सीज करके थाने में खड़ा कर दिया।
पुनवासी के बड़े बेटे शिवाकांत यादव की तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी चालक सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर निवासी जितेंद्र राजभर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। पुनवासी यादव के परिवार में पत्नी पार्वती देवी, तीन बेटे शिवाकांत, उमाकांत, रमाकांत और तीन बेटियां शकुंतला, बबीता व सविता हैं। शकुंतला और बबीता की शादी हो चुकी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जेसीबी चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। डंपर किसका था, चालक कौन है तलाश की जा रही है।