सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   tragic accident occurred driver removed farmer jacket covered his body with and fled JCB machine seized

UP: डंपर से कुचला...किसान का जैकेट उतार उसी की लाश ढक कर चालक भागा, ऐसे पकड़ाया आरोपी; जेसीबी सीज

अमर उजाला नेटवर्क, मऊ। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Mau News: मऊ जिले में दर्दनाक हादसे के बाद किसान की माैत हो गई। आरोपी अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें वहीं छोड़कर भाग गया। परिजनों की तहरीर और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

tragic accident occurred driver removed farmer jacket covered his body with and fled JCB machine seized
बिलखती महिलाओं से बातचीत करती पुलिस। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Accident: मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव में शनिवार की सुबह पांच बजे मिट्टी लदे डंपर के रौंदने से पुनवासी यादव (60) की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचाने के बजाय चालक उन्हीं की जैकेट से ढककर वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास के खेत में मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को जब्त कर लिया। बेटे की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

Trending Videos


डुमरांव निवासी किसान पुनवासी यादव रोज की तरह शनिवार की सुबह पांच बजे खेत फसल देखने गए थे। रास्ते में पौहारी बाबा कुटी के पास मिट्टी खनन चल रहा था। खेत से मिट्टी लेकर निकले डंपर ने रौंद दिया, जिससे लहुलूहान होकर वो गिर गए। चालक डंपर से उतरा और उसी के जैकेट से मुंह ढककर वहां से भाग गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों में मचा कोहराम

वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह देख ग्रामीणों को सूचना दी। पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों को आता देख खनन कर रहे लोग जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इतने में ग्रामीणों ने जेसीबी को रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल भेजवा दिया और जेसीबी को सीज करके थाने में खड़ा कर दिया। 

पुनवासी के बड़े बेटे शिवाकांत यादव की तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी चालक सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर निवासी जितेंद्र राजभर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। पुनवासी यादव के परिवार में पत्नी पार्वती देवी, तीन बेटे शिवाकांत, उमाकांत, रमाकांत और तीन बेटियां शकुंतला, बबीता व सविता हैं। शकुंतला और बबीता की शादी हो चुकी है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जेसीबी चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। डंपर किसका था, चालक कौन है तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed