{"_id":"696203b8cab561d9ea03cab1","slug":"national-volleyball-championship-in-varanasi-20-out-of-22-players-in-national-ice-hockey-team-from-ladakh-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: देश की आइस हॉकी टीम में 22 में से 20 खिलाड़ी लद्दाख के, कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: देश की आइस हॉकी टीम में 22 में से 20 खिलाड़ी लद्दाख के, कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप खेली जा रही है। इसमें हिस्सा लेने आई लद्दाख की टीम ने कई मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं देश की आइस हॉकी टीम में 22 में से 20 खिलाड़ी लद्दाख के हैं।
लद्दाख वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वॉलीबॉल चैंपियनशिप खेल रही लद्दाख टीम भले हारकर मुकाबले से बाहर हो गई लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने कई खेलों में कमाल का प्रदर्शन किया है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने स्नो स्की, ऑर्चरी और हैंडबॉल के प्रादेशिक और राष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीता है। देश की आइस हॉकी के लिए घोषित टीम में 22 खिलाड़ियों में 20 खिलाड़ी लद्दाख के हैं।
Trending Videos
लद्दाख के परिखर निवासी अफ्रिदा ने बताया कि वह स्नो स्की करती थी। उन्होंने अपने खेल की बदौलत खेलो इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया। 2023 में लद्दाख का प्रतिनिधित्व करना था लेकिन स्नो स्की खेल के दौरान इंजरी हो गई। वॉलीबॉल पसंद था इसलिए इसे चुन लिया। आगे कॅरिअर के तौर पर बढ़ा रही हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जीत से गदगद दिखे केरल टीम के मुख्य कोच, बोले- हर मैच के लिए हमारे पास अलग रणनीति
पुरुष टीम के कोच मोहम्मद जावेद ने बताया कि वे जूनियर इंडिया की टीम के साथ उज्बेकिस्तान का दौरा कर चुके हैं। लद्दाख आइस हॉकी, स्नो स्की और वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। लद्दाख के द्रास निवासी हैंडबॉल टीम के गोलकीपर मोहम्मद अब्बास वॉलीबॉल टीम में लिब्रो पोजीशन से खेल रहे हैं। उन्होंने प्रादेशिक और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टीम का प्रतिनिधत्व किया है। पुरुष टीम में मिडिल ब्लॉक की पोजीशन से खेल रहे मुस्तफा ऑर्चरी के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
23 साल बाद मिले तीन दोस्त
सिगरा में खेली जा रही वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बीएचयू के तीन पुराने छात्र मिले और पुरानी यादें ताजा कीं। तीनों मित्रों ने बीएचयू कला संकाय से बीपीएड की पढ़ाई की है। सब अलग अलग राज्य व विभाग में कार्यरत हैं। मीडिया सेल के विवेक सिंह की तैनाती वाराणसी में है। डॉ आशीष सिंह दक्षिण बिहार विश्ववविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। इसी तरह चंद्रभूषण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक हैं।