सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Actress Shweta Tripathi from web series Mirzapur arrives in Kashi worships Ganga River and sips tea

Actress Shweta Tripathi: काशी पहुंचीं वेब सीरीज मिर्जापुर की गोलू, किया गंगा पूजन; ली चाय की चुस्की

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 13 Oct 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: मिर्जापुर वेब सीरीज की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी सोमवार को जब गंगा आरती पहुंची तो उनके फैंस ने हर-हर महादेव से उनका स्वागत किया। उन्होंने पूजन-अर्चन के बाद चाय की चुस्की भी ली।

Actress Shweta Tripathi from web series Mirzapur arrives in Kashi worships Ganga River and sips tea
पूजन-अर्चन के बाद अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

युवाओं की पसंदीदा वेब सीरीज मिर्जापुर की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी काशी पहुंची। सोमवार की देर शाम उन्होंने गंगा आरती में शामिल होकर पूजन-अर्चन किया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गंगा आरती में पहुंचते ही फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली।



यहां तकरीबन आधे घंटे तक वह रुकीं। इसके बाद वह अपने गंतव्य को चली गईं। इससे पहले उन्होंने वेब सीरीज की गजगामिनी उर्फ गोलू गुप्ता ने मीडिया से भी बातचीत की। कहा कि यहां आकर काफी सुकून मिलता है। मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि मिर्जापुर से पहले भी श्वेता त्रिपाठी ने बनारस में अपने लगभग तीन फिल्मों की शूटिंग की है। मिर्जापुर वेब सीरीज में उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है।

पीटीआई के अनुसार, श्वेता ने 'मिर्जापुर: द फिल्म' की शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी है। पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा भी अपनी भूमिकाओं में वापस आ रहे हैं। श्वेता ने 'मिर्जापुर: द फिल्म' को लेकर कहा, 'गोलू मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि साल से मेरी जिंदगी का साथी है। बड़े पर्दे पर उसका सफर देखना कमाल का और सपने जैसा लग रहा है।'

वाराणसी से श्वेता का खास कनेक्शन
श्वेता वाराणसी को अपना 'दूसरा घर' मानती हैं। उन्होंने बताया कि उनके करियर के कई प्रोजेक्ट इस शहर से जुड़े हैं, जैसे नीरज घायवान की फिल्म 'मसान', शो 'एस्केप लाइव' और 'कालकूट'। श्वेता ने कहा, 'यह शहर मुझे हमेशा बुलाता है। यहां के लोग, खाना और जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं बार-बार आती हूं।' उनके ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी बनारस के हैं।

'मिर्जापुर: द फिल्म' के बारे में
'मिर्जापुर: द फिल्म', 'मिर्जापुर' सीरीज का सिनेमा वर्जन है, जिसमें कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना त्रिपाठी जैसे लोकप्रिय किरदारों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। 'मिर्जापुर द फिल्म' को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। सीरीज में कंपाउंडर का रोल करने वाले अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में लौट रहे हैं। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed