Actress Shweta Tripathi: काशी पहुंचीं वेब सीरीज मिर्जापुर की गोलू, किया गंगा पूजन; ली चाय की चुस्की
Varanasi News: मिर्जापुर वेब सीरीज की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी सोमवार को जब गंगा आरती पहुंची तो उनके फैंस ने हर-हर महादेव से उनका स्वागत किया। उन्होंने पूजन-अर्चन के बाद चाय की चुस्की भी ली।

विस्तार
युवाओं की पसंदीदा वेब सीरीज मिर्जापुर की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी काशी पहुंची। सोमवार की देर शाम उन्होंने गंगा आरती में शामिल होकर पूजन-अर्चन किया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गंगा आरती में पहुंचते ही फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली।

यहां तकरीबन आधे घंटे तक वह रुकीं। इसके बाद वह अपने गंतव्य को चली गईं। इससे पहले उन्होंने वेब सीरीज की गजगामिनी उर्फ गोलू गुप्ता ने मीडिया से भी बातचीत की। कहा कि यहां आकर काफी सुकून मिलता है। मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है।
बता दें कि मिर्जापुर से पहले भी श्वेता त्रिपाठी ने बनारस में अपने लगभग तीन फिल्मों की शूटिंग की है। मिर्जापुर वेब सीरीज में उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है।
वाराणसी से श्वेता का खास कनेक्शन
श्वेता वाराणसी को अपना 'दूसरा घर' मानती हैं। उन्होंने बताया कि उनके करियर के कई प्रोजेक्ट इस शहर से जुड़े हैं, जैसे नीरज घायवान की फिल्म 'मसान', शो 'एस्केप लाइव' और 'कालकूट'। श्वेता ने कहा, 'यह शहर मुझे हमेशा बुलाता है। यहां के लोग, खाना और जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं बार-बार आती हूं।' उनके ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी बनारस के हैं।
'मिर्जापुर: द फिल्म' के बारे में
'मिर्जापुर: द फिल्म', 'मिर्जापुर' सीरीज का सिनेमा वर्जन है, जिसमें कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना त्रिपाठी जैसे लोकप्रिय किरदारों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। 'मिर्जापुर द फिल्म' को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। सीरीज में कंपाउंडर का रोल करने वाले अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में लौट रहे हैं। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।