{"_id":"6149d69406bed649df35e27b","slug":"admission-in-bhu-entrance-examination-of-ug-pg-of-nine-courses-will-be-done-on-omr-sheet-nta-released-list","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीएचयू में यूजी-पीजी दाखिला: ओएमआर शीट पर होगी नौ पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा, एनटीए ने जारी की सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचयू में यूजी-पीजी दाखिला: ओएमआर शीट पर होगी नौ पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा, एनटीए ने जारी की सूची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: हरि User
Updated Wed, 22 Sep 2021 01:04 AM IST
विज्ञापन
सार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी में दाखिले के लिए 28 सितंबर से प्रवेश परीक्षा होगी। यूजी में 23 और पीजी में 94 कोर्स के लिए परीक्षा कराई जाएगी।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यूजी, पीजी में दाखिले के लिए 28 सितंबर से होने वाली प्रवेश परीक्षा में इस बार नौ पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को ओएमआर शीट पर कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि भी शामिल हैं। इसके साथ ही नए कोर्स बीटेक डेयरी, फूड टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा भी इसी प्रक्रिया में शामिल हैं। एनटीए की ओर से वेबसाइट पर जारी सूची में ओएमआर शीट से परीक्षा कराए जाने वाले पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
विश्वविद्यालय में 28 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में अब केवल सात दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यूजी में 23 और पीजी में 94 कोर्स के लिए परीक्षा कराई जाएगी। अधिकांश परीक्षाएं तो सीबीटी यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से कराई जाएंगी। लेकिन, कुछ ऐसी परीक्षाएं जिनमें अमूमन छात्रों की संख्या अधिक रहती हैं, उन्हें ओएमआर यानि आप्टिकल मार्क रिक्गनाइजेशन विधि से कराई जाएंगी। इसके लिए केंद्रों की सूची फाइनल करने सहित अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कराई जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाठयक्रमों की परीक्षा तिथि और समय
बीए आॅनर्स सोशल साइंस | तीन अक्तूबर | सुबह 8 से 10 बजे तक |
बीए आॅनर्स आर्ट्स | तीन अक्तूबर | सुबह 8 से 10 बजे तक |
बीएससीएजी | तीन अक्तूबर | शाम 5 से 7 बजे तक |
बीकॉम आॅनर्स | चार अक्तूबर | सुबह 8 से 10 बजे तक |
बीएससी आॅनर्स बायोग्रुप | चार अक्तूबर | दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक |
बीवॉक इन कंप्यूटर अप्लीकेशन | चार अक्तूबर | शाम 5 से 7 बजे तक |
बीटेक फूड टेक्नोलॉजी | चार अक्तूबर | शाम 5 से 7 बजे तक |
बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी | चार अक्तूबर | शाम 5 से 7 बजे तक |
बीएससी आॅनर्स मैथ ग्रुप | चार अक्तूबर | शाम 5 से 7 बजे तक |