{"_id":"691e9ff4649d9e51430e6c98","slug":"air-india-express-sharjah-flight-diverted-to-delhi-due-to-fog-at-varanasi-airport-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे का असर: वाराणसी में 45 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा एयर इंडिया का विमान, फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे का असर: वाराणसी में 45 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा एयर इंडिया का विमान, फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:28 AM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर धुंध के कारण शारजाह फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण विमान को वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं दी जा सकी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का सिलसिला भी शुरू हो गया। बृहस्पतिवार की सुबह घने कोहरे के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर दृश्यता सामान्य से काफी कम हो गई, जिसके कारण शारजाह से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा।
Trending Videos
एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत पर्याप्त दृश्यता न होने के कारण विमान को वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं दी जा सकी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-184 शारजाह से अपने निर्धारित समय के अनुसार रात लगभग 1:50 बजे रवाना हुई थी। सुबह करीब 7 बजे वाराणसी के हवाई क्षेत्र में पहुंची। लगभग 45 मिनट तक विमान वाराणसी में ही आकाश में चक्कर लगाता रहा, लेकिन रनवे की दृश्यता सामान्य स्तर पर न होने के कारण एटीसी अधिकारियों ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। बाद में पायलट ने दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन