Varanasi News: फैशन डिजाइनर बनकर की दोस्ती, ठग लिए चार लाख, हंसिया से वार कर किया घायल; पढ़ें खबरें
Varanasi News: वाराणसी में अधिवक्ता से चार लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। शिवपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं, फूलपुर थाना क्षेत्र में विपक्षी ने घर के लिए खंभे से आए बिजली के तार को लेकर विवाद हंसिया से वार किया गया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...
विस्तार
Varanasi News in Hindi: सोशल मीडिया पर अधिवक्ता से एक महिला ने सिंगापुर की कंपनी में रेटिंग देकर कमीशन का झांसा देकर 4 लाख की साइबर ठगी कर ली। अधिवक्ता ने शिवपुर थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिवपुर निवासी निमिष कौण्डिन्य ने पुलिस को तहरीर में बताया कि फेसबुक पर उनकी पहचान सोहनी शर्मा से हुई थी। चैटिंग के दौरान उसने खुद को बंगलूरू की एक टेक्सटाइल कंपनी में फैशन डिजाइनर बताया।
कुछ दिनों बाद क्लब 21 नामक सिंगापुर के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट रेटिंग कर कमीशन कमाने का लालच दिया। महिला ने व्हाट्सएप पर डेमो भेजा और एक लिंक भी शेयर किया। अलग-अलग यूपीआई और बैंक खातों में 4,17,348 रुपये जमा कर दिए। लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने महिला से संपर्क किया। इस पर उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
किशोरी को शादी का झांसा देकर अगवा करने का आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार
नाबालिग को शादी का झांसा देकर अगवा और दुष्कर्म के आरोपी तेज बहादुर सिंह को जैतपुरा पुलिस ने मंगलवार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया। नाबालिग को भी बरामद किया गया। बुधवार को कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा। थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी छोहरा निवासी तेजबहादुर सिंह है। नाबालिग के भाई ने एक नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म में पिता-पुत्र समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धमकी देने के मामले में पिता-पुत्र और अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चेतगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर में माला फूल बेचती है। आरोपी प्रीतम कुमार गुप्ता और उसके पिता सत्यपाल नियमित रूप से आते थे।
प्रीतम ने शादी का भरोसा देकर जून 2017 में शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लंका में किराये के कमरे में कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में पता चला कि प्रीतम विवाहित है। विरोध करने पर आरोपी पिता-पुत्र और अज्ञात ने गालीगलौज और धमकी दी। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
दहेज हत्या में कोर्ट ने सजा निलंबित कर सास, ससुर व देवर को दी जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के एक दहेज हत्या के मामले में सजा निलंबित कर ससुराल पक्ष के तीन आरोपियों ससुर, सास और देवर को अपील की सुनवाई तक जमानत दे दी है। आरोपियों को पिछले जून में दहेज उत्पीड़न और दहेज हत्या के आरोपों में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। यह आदेश न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने मुन्नालाल और दो अन्य की आपराधिक अपील पर दी है। वाराणसी के लंका थाना में 2009 में एक महिला की मौत हो गई थी। आरोप था कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और अंततः उसकी मौत हो गई।
ट्रायल कोर्ट ने मामले में सात जून 2024 को आरोपियों मुन्नालाल, कुसुम देवी और सोनू को दहेज हत्या का दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई। आरोपियों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर सजा निलंबित करने और जमानत देने की मांग की। अपीलकर्ता के अधिवक्ता ने दलील दी कि आरोपी निर्दोष हैं और उन्हें झूठे फंसाया गया है। यह भी बताया गया कि आरोपी मुकदमे के दौरान जमानत पर थे। उन्होंने जमानत की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं किया। कोर्ट ने पक्षों को सुनने के बाद सजा निलंबित करते हुए सशर्त जमानत दे दी।
गर्भवती से मोबाइल छीनने और दुर्व्यवहार में दो पर प्राथमिकी दर्ज
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड निवासी निकिता सिंह से मोबाइल छीनने और दुर्व्यवहार के मामले में दो आरोपियों रितिक केशरी और शुभम के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई। निकिता सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती हैं। 13 नवंबर को बाजार में दवा लेने जा रही थीं। एक कपड़े की दुकान पर बैठे रितिक केशरी व शुभम ने बुलाया। दोनों ने जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया और धक्का देकर गिरा दिया। आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह मोबाइल दिलवाया। आरोपियों ने दुर्व्यवहार भी किया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। सीसी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
शिवपुर, भोजुबीर में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली
बिजली निगम की ओर से बिजनेस प्लान के तहत चल रहे काम की वजह से बृहस्पतिवार को पांडेयपुर उपकेंद्र से जुड़े फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता द्वितीय कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिवपुर, नारायनपुर, दीनदयाल अस्पताल फीडर पर 11केवी पैनल लगाया जाएगा। इस वजह से सुबह 11 बजे से 2 बजे तक शिवपुर, नारायनपुर, भोजूबीर सब्जी मंडी, सरसौली आदि में आपूर्ति बाधित रहेगी।
सवारी बैठाने के लिए बस चालकों में मारपीट
फूलपुर थाना क्षेत्र के मिराशाह तिराहे पर बुधवार शाम चार बजे सवारी बैठाने को लेकर दो बस के चालकों में मारपीट हो गई। दोनों थाने पहुंचे। साथ ही दोनों पक्ष से कुछ समर्थक भी पहुंचे और मारपीट करने लगे। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बसों को सीज कर नौ लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
हंसिया से वार कर किया घायल, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
फूलपुर थाना क्षेत्र के असिला निवासी सुभाष सिंह ने आरोप लगाया कि बुधवार को विपक्षी ने घर के लिए खंभे से आए बिजली के तार को काटकर फेंक दिया। इस बात का विरोध जब उनके बेटे ने किया तो आरोपी आभा सिंह ने हंसिया से वार कर दिया। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
युवक को सियार ने काटा, मंडलीय अस्पताल रेफर
चोलापुर के दानगंज में घर के बाहर सो रहे अनुपम को मंगलवार रात सियार ने काट लिया। उनके चेहरे सहित शरीर पर अन्य जगहों पर घाव हैं। बुधवार सुबह परिजनों के साथ सीएचसी चोलापुर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगाई और अलग-अलग दिनों में 17 दिसंबर तक चार डोज लगवाने को कहा। साथ ही उन्हें मंडलीय अस्पताल भी रेफर कर दिया।
अनुपम ने बताया कि सीएचसी पर डॉक्टरों ने बताया कि एंटी सीरम का इंजेक्शन लगाने की जरूरत है, जो कि मंडलीय अस्पताल में लगेगा। यहां आने पर डॉक्टरों ने इंजेक्शन न होने की बात कही। एसआईसी डाॅ. बृजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में कुत्ता, बंदर, सियार काटने के बाद जो लोग भी आते हैं, उन्हें सर्जन देखते हैं। चोट के अनुसार सर्जन की सलाह पर ही इलाज किया जाता है। संबंधित मामले में सर्जन ने जो उचित उपचार समझा होगा, वहीं दिया होगा।
हर उम्र और व्यवसाय के लिए अलग-अलग बैठे है साइबर ठग
एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने कहा कि अगर आप जागरूक नहीं हुए तो कोई दसवीं पास मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली कर देगा। हर उम्र और व्यवसाय के लिए फ्रॉड करने वालों ने ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए हैं। बुधवार को डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय लालपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि साइबर ठगों ने 2024 में भारतीयों के 24 हजार करोड़ रुपये ठग हैं। भारतीयों का पैसा चीन, कंबोडिया, दुबई में जा रहा है।
आप सावधान रहेंगे और साइबर क्राइम से बचेंगे तो पुलिस के पास नहीं आना पड़ेगा। ऐप पर अपनी लोकेशन शेयर न करें। पुलिस और बजाज फाइनेंस के नॉक आउट डिजिटल फ्रॉड जागरूकता अभियान में कॉलेज की 150 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। साइबर सेल विशेषज्ञ विराट सिंह ने बताया कि 18 से 20 तरीकों से साइबर ठगी हो रही है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत दो पर 25 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
लंका थाना क्षेत्र के डाफी में जमीन के विवाद में प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के निर्देश और अजय कुमार पांडेय की तहरीर पर लंका पुलिस ने बुधवार को नारायनपुर मिर्जापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरधारी सिंह पटेल, नेवादा निवासी सहयोगी प्रवीण मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। अजय कुमार पांडेय का आरोप है कि डाफी में आराजी नंबर 188 की जमीन पर काम कराने के नाम पर दोनों आरोपियों ने 25 लाख की रंगदारी की मांग की।
विरोध करने पर गालीगलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके सहयोगी के खिलाफ रंगदारी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
काम से निकालने पर नाराज कर्मचारी ने दी धमकी
काम से निकाले जाने से नाराज पूर्व कर्मचारी वसीम अकरम पर जान से मारने की धमकी के आरोप में ओंकालेश्वर निवासी मोइनुद्दीन ने आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मोइनुद्दीन ने पुलिस को बताया कि पुलकोहना पुरानापुल इलाके में जरी गलाने का कारखाना चलाते हैं। ओंकालेश्वर निवासी वसीम अकरम काम करता था। काम में लापरवाही मिलने पर कुछ दिन पहले उसे निकाल दिया। इस बात से नाराज वसीम ने कारखाने के कारीगरों से मारपीट की और मुझे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
दवा कारोबारी के हत्यारे नहीं पकड़े गए तो होगा आंदोलन
चंदौली में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रोहितास पाल की हत्या को लेकर वाराणसी में दवा कारोबारियों में गुस्सा है। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने पुलिस अधीक्षक चंदौली से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। कहा कि इस तरह की घटना से प्रदेश भर के दवा कारोबारी दुखी हैं। हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो आंदोलन होगा।
महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया में मंगलवार को प्रिया गुप्ता (32) ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। भाई राहुल गुप्ता ने काशीराम आवास इंद्रपुर शिवपुर निवासी अजय सोनकर उर्फ प्रमोद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रिया और अजय सोनकर की दोस्ती थी। आरोपी प्रिया को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा था। प्रिया ने पति सीताराम गुप्ता और परिजनों को सूचना दी थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कदम ससुराल वालों की तरफ से नहीं उठाया गया। ऐसे में उसने आत्महत्या कर ली। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
दालमंडी में कहीं दुकानें बंद तो कहीं खुली
दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत बुधवार को कहीं दुकानें बंद तो कहीं खुली रही। एक दिन पूर्व दालमंडी में दो भवनों को तोड़ने गई टीम को महिलाओं के विरोध के चलते बैरंग वापस लाैटना पड़ा था। चौक की तरफ से सभी दुकान खुली हुई थी और आगे बढ़ने पर जो दो भवन ध्वस्त किए गए थे उसे बैरिकेड लगा कर मजूदरों की ओर से गिराया जा रहा था।
मंगलवार को जिस जगह प्रशासन और दुकानदारों के बीच नोक झोंक हुई थी। वहां की सभी दुकानें बंद थीं। मदीना कटरा में जहां पर महिलाएं धरने पर बैठी थी। उस कटरे में सभी दुकानें खुली रहीं। यहां दीवारों पर कोर्ट का आदेश चस्पा भवन स्वामी की ओर से किया गया था। दुकानदार अपनी दुकानदारी कर रहे थे। लगन के कारण मार्केट में शादी की शॉपिंग करने वालों की भी भीड़ अच्छी खासी दिख रही थी। प्रशासन की ओर से न किसी तरह की मुनादी की गई और न ही कोई हलचल देखने को मिली।
जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला
चौबेपुर के छितौनी गांव में मेड़ के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से हमला किया। चौबेपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। तहरीर में सतीश यादव ने बताया कि उनके खेत की मेड़ को विपक्षियों ने जोत दिया। विरोध करने पर रामबालक यादव, सुनील यादव, कुमारी यादव और निधि यादव ने लाठी डंडे से हमला किया। साथ ही कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
खाते से पैसे निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर निवासी साड़ी कारोबारी तबरेज खान ने खाते से पैसे निकालने के मामले में भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि भेलूपुर के आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता है। चेक चोरी कर पहली बार में 1,89,000 और दूसरी बार में 49000 की निकासी कर ली गई। मैदागिन के डाकघर में खाता धारक संजय कंटूराम निवासी कुर्ला, पश्चिम मुंबई के खाते में राशि गई है। तबरेज खान का आरोप है कि बैंक और कोरियर कंपनी की मिलीभगत से चेक चोरी कर पैसे की निकासी की गई है। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
मेड़बंदी के लिए मारपीट, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
खेत की मेड़बंदी के दौरान मारपीट के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने रखौना गांव निवासी सुशील कुमार की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसीपी राजातालाब के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। सुशील का आरोप है कि एक सितंबर को मेड़बंदी के बाद पत्थर लगा दिया गया था। आरोपी विजय शंकर मौर्या, मुन्ना लाल, अशोक मौर्या, बल्ली और संजय ने पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख की धोखाधड़ी
मिर्जामुराद के जगदीशपुर कपसेठी निवासी दीपक सिंह ने जमीन दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर मिर्जामुराद के प्रवीण कुमार मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि प्रवीण ने जमीन दिलाने की बात कहकर 2024 में नौ लाख रुपये लिए। न तो जमीन दिलाई न पैसे लौटाए। कई बार मांगने पर आरोपी ने दो बैंकों के चेक दिए जो कि बाउंस हो गए। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
एसआईआर फॉर्म भरने के लिए सपा ने की प्रभारियों की नियुक्ति
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर एसआईआर प्रभारियों की नियुक्ति की है। इनका काम विधानसभा अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, जोन एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक लोगों का फॉर्म भरवाना है। पार्टी के बीएलए के साथ समन्वय स्थापित करना। बुधवार को पार्टी की बैठक पिछड़ा वर्ग के कैंप कार्यालय तरना में हुई। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि जहां भी समाजवादी पार्टी के वोटर हैं, वहां बीएलओ की ओर से फॉर्म नहीं बांटा गया है।
भाजपा बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी कर सकती है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं, बीएलए को विशेष ध्यान देने को कहा गया है। चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार एसआईआर से पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) वोटों को खत्म करने की साजिश कर रही है। जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। बैठक में डॉ. रामबालक पटेल, महेंद्र सिंह यादव, मनीष सिंह एडवोकेट, डॉ. सुभाष राजभर, मोदी यादव शामिल रहे।
मिशन शक्ति में छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का संकल्प
सुधाकर महिला पीजी कॉलेज में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी नितिन तनेजा ने छात्राओं को सोशल मीडिया पर आने वाले रिक्वेस्ट सहित अन्य प्रलोभन वाले मैसेज, फोटो से सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही किसी तरह की समस्या पर महिला हेल्पलाइन 181, 1090 के साथ ही डायल 112 जैसे नंबरों का प्रयोग करने के बारे में भी बताया गया। एडीसीपी नीतू ने कहा कि बाहर निकलते समय अगर किसी तरह की सुरक्षा संबंधी समस्या हो तो घबराना नहीं चाहिए। इस दौरान युवा फाउंडेशन से डंपी तिवारी, सीमा चौधरी ने इस तरह के आयोजनों को छात्राओं के लिए उपयोगी बताया।
डीएवी पीजी कॉलेज में डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का स्वागत
डीएवी पीजी कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का बुधवार को स्वागत कॉलेज प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के हरिवंश सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल मौजूद रहे।
बिना रिफ्लेक्टर के नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा
कोहरे को देखते हुए ऑटो, ई-रिक्शा में रिफ्लेक्टर जरूरी है। वाहनों में आगे सफेद, पीछे लाल और दोनों साइड पीले रंग का रिफ्लेक्टर होना चाहिए। ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। बिना रिफ्लेक्टर के ऑटो, ई-रिक्शा सड़क पर नहीं चलेंगे। नियम नहीं मानने वाले इन वाहनों का 10 हजार तक का चालान भी होगा।
बुधवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन ने ऑटो और ई-रिक्शा, बस, ट्रक यूनियन पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान एआरटीओ सुधांशु रंजन ने यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि ठंड और कोहरे को देखते हुए अपना और यात्रियों का बचाव करें।
एक छोटी सी सावधानी बरतने से बड़े से बड़ा एक्सीडेंट टल सकता है। जीवन बहुत महत्वपूर्ण हैं, साथ ही जिन गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर नहीं होगा, उन गाड़ियों का 10000 रुपये तक का चालान यातायात विभाग व परिवहन विभाग द्वारा किया जा सकता हैं। बैठक में भगवान सिंह, देवनंदन सिंह, सुभाष सिंह, दीपक सिंह, आनंद अग्रहरि, अजय चौबे मौजूद रहे।
काशी विद्यापीठ में होंगी 10 दिन में दो सेमेस्टर परीक्षाएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अगले महीने 10 दिन में दो सेमेस्टर परीक्षा एक साथ शुरू होगी। स्नातक तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा जहां पांच दिसंबर से होनी है, वहीं 15 दिसंबर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। इन परीक्षाओं की समय सारिणी भी दो दिन के भीतर जारी करने की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय की ओर से तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा वाराणसी के साथ ही चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र जिले में करवाई जाएगी। इसमें 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे जबकि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा वाराणसी और चंदौली जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएगी।
जिले में कहीं खाद की कमी नहीं, कहीं दिक्कत आ रही है तो किसान सीधे बताएं
पशुपालन विभाग की ओर से बुधवार को विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन हुआ। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने किसानों से कहा कि कहीं भी खाद और बीज की कमी नहीं है। जहां भी खाद और बीज की कमी हो, किसान उन्हें तुरंत बताएं। सीडीओ ने किसानों से जई चारे की बोआई करने को कहा। उन्होंने बताया कि बीमार पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा निशुल्क उपलब्ध है। टोल फ्री नंबर 1962 पर समय सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक सूचना देकर किसान अपने बीमार पशुओं का निशुल्क उपचार करा सकते हैं। जिला विकास अधिकारी ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी बनाने को कहा। जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, उनकी पीएम किसान निधि रोक दी जाएगी।
ट्रांसफर संबंधी पुनर्विचार अर्जी पर 27 नवंबर को होगी सुनवाई
जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी के पुराने मामले के ट्रांसफर संबंधी पुनर्विचार अर्जी पर सुनवाई हुई। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति दाखिल की गई। जवाब में याची की ओर से प्रति आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर अगली सुनवाई की तिथि 27 नवंबर तय कर दी। याची की ओर से ट्रांसफर आवेदन को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की गई है। उनका कहना है कि वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी लगातार स्थानांतरण का विरोध करते रहे हैं। पूर्व में जिला जज ने स्थानांतरण आवेदन को खारिज कर दिया था, लेकिन उसके बाद कई नए और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं।
वरुणा का पानी बैक होने से ओवरफ्लो का बढ़ा खतरा
कोनिया पंपिंग स्टेशन के पास लगा गेट खराब हो गया है। इससे वरुणा का पानी बैक होने से ओवरफ्लो की समस्या का खतरा है। वरुणा के आसपास के इलाके में नदी के जरिये ही पानी आता है। गंगा में जलस्तर बढ़ने पर वरुणा बैक फ्लो करने लगती है। नदी के आसपास के इलाकों में रहने वालों के घरों में बाढ़ का पानी आने लगता है। कुछ हद तक इसे रोकने के लिए गेट लगाया गया है, जो खराब है। इसे जल्द ठीक नहीं कराया गया तो स्थिति बद से बदतर हो सकती है। इन सभी दिक्कतों को ध्यान में रखकर नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नगर निगम और जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया है जल्द से जल्द इसे दुरुस्त कराएं। जल निगम ग्रामीण के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूरा कराया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की देरी न हो।
रेलवे महिला मंडल की टीम ने अंध विद्यालय के बच्चों को दिए जरूरी सामान
पूर्वोत्तर रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों ने दुर्गाकुंड अंध विद्यालय के छात्रों में जरूरी सामानों का वितरण किया। संगठन की अध्यक्ष वानी जैन के नेतृत्व में पहुंची महिला सदस्यों ने कक्षा 1 से 8 तक के कुल 80 बच्चों को मिठाई और स्वेटर आदि का वितरण किया। इस दौरान सरोज वर्मा, शालिनी पाठक, कोषाध्यक्ष मधूलिका सिंह, मौसमी चौधरी, जागृति सिंह, नम्रता सिंह,सरिता केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।
प्राकृतिक रंगों से निखरता है भोजपुरी चित्र: डॉ. शांतिस्वरूप
प्रसिद्ध कवि व आलोचक प्रो. आशीष त्रिपाठी ने कहा कि 1757 के पहले का लोक ही अपने मूल में था। आज का लोक औपनिवेशिक काल में बने लोक का रूप है। हमें लोक के औपनिवेशीकरण और राष्ट्रीयकरण के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है। बुधवार को भोजपुरी चित्रकला: लोक, प्रकृति और कला विषय पर चर्चा-परिचर्चा हुई। बीएचयू के डॉ. शांतिस्वरूप सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी चित्रों को हम सामान्य रूप से तीन भागों में बांट सकते हैं। भित्ति चित्र, भूमि चित्र और कपड़े पर बनाए जाने वाले चित्र हैं। इसके अलावा देह पर बनाने वाला चित्र गोदना है। डॉ. सुशांत कुमार शर्मा, डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्माए प्रो. प्रभाकर सिंह, प्रो. नीरज खरे, डॉ. विवेक कुमार सिंह, डॉ. रविशंकर सोनकर, डॉ. कुमार अम्बरीष चंचल आदि आदि रहे।
विश्व धरोहर सप्ताह पर प्रदर्शनी में छात्राओं ने बनाई पेंटिंग
विश्व धरोहर सप्ताह के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण शाखा सारनाथ की ओर से पुरातात्विक उत्खनित स्थल परिसर में 27 भारतीय पुरातत्व स्थलों की छाया चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। बीएचयू पुरातत्व विभाग के प्रो. महेश प्रसाद अहिरवार शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पुरातात्विक स्मारकें विश्व के लिए अमूल्य धरोहर हैं। इसकी मदद से अगली पीढ़ियां अपनी प्राचीन संस्कृति व स्मारकों से रूबरू होती हैं।
इस दौरान स्कूली छात्र व छात्राएं पुरातात्विक स्मारकों की पेंटिंग बनाई। उन्होंने धर्मराजिका स्तूप, अशोक की लाट, प्राचीन मूलगंध कुटी मंदिर अवशेष, पंचायतन मंदिर एवं धमेख स्तूप को देखा। पुरातत्व अधिकारियों ने छात्रों को पुरावशेषों के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी। पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संग्रहालय में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहा। यह प्रदर्शनी 25 नवंबर तक रहेगी। इस मौके पर सहायक पुरातत्वविद अनिल सिंह, प्रमोद यादव आदि रहे।
आडवाणी के पूर्व निजी सचिव विश्वंभर श्रीवास्तव का निधन
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व निजी सचिव रहे विश्वंभर श्रीवास्तव (95) का शनिवार शाम दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह कुछ दिनों से फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे। मूलरूप से बड़ागांव ब्लॉक के तेलारी गांव निवासी विश्वंभर 1977 से आडवाणी के निजी सचिव के रूप में कार्यरत रहे। भतीजे प्रवीण श्रीवास्तव ने निधन की पुष्टि की।