{"_id":"691da7176c6f125518068c20","slug":"cough-syrup-worth-crores-seized-in-varanasi-narcotics-department-conducted-raid-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जिम के नीचे गोदाम में मिली करोड़ों की कफ सिरप, लखनऊ नारकोटिक्स टीम की वाराणसी में रेड; जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जिम के नीचे गोदाम में मिली करोड़ों की कफ सिरप, लखनऊ नारकोटिक्स टीम की वाराणसी में रेड; जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 04:46 PM IST
सार
Varanas News: जिम के नीचे भारी मात्रा में कफ सिरप रखने की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। नारकोटिक्स विभाग लखनऊ ने भारी मात्रा में माल बरामद किया है।
विज्ञापन
गिरफ्त में आरोपी और जांच करती टीम।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi Crime News: रोहनिया भदवर बाइपास पर एक गोदाम मे भारी मात्रा मे कफ सीरप पकड़ा गया। बुधवार को नारकोटिक्स विभाग लखनऊ ने रोहनिया पुलिस के साथ छापेमारी कर गोदाम का ताला तोड़ा था। गोदाम के अंदर टीम घुसी तो पेंट की बाल्टी के नीचे छिपाकर रखा गया था भारी मात्रा में कफ सिरप रखी गई थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गोदाम के ऊपर जिम चलाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार मे पकड़े गए सिरप की अनुमानित कीमत 1.5 से दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह की टीम ने छापा मारा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोदाम किसी महिला प्रधान के पति का बताया जा रहा है। डीसीपी वरूणा के अनुसार, ड्रग विभाग और एएनटीएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है।