{"_id":"692691a8c1c107f431022fb8","slug":"attempt-to-become-agniveer-with-fake-madrasa-board-certificate-in-varanasi-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: मदरसा बोर्ड के फर्जी सर्टिफिकेट से अग्निवीर बनने का प्रयास, पहला मामला पकड़ा गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: मदरसा बोर्ड के फर्जी सर्टिफिकेट से अग्निवीर बनने का प्रयास, पहला मामला पकड़ा गया
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:08 AM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में अग्निवीर भर्ती के दौरान मदरसा बोर्ड के फर्जी सर्टिफिकेट से सेना में भर्ती होने का प्रयास किया गया है। इस तरह के फर्जीवाड़े का पहला मामला सामने आया है।
विज्ञापन
अग्निवीर भर्ती के लिए दाैड़ लगाते युवा।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अग्निवीर भर्ती के दौरान दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। सेना के मुताबिक मदरसा बोर्ड के मुंशी का सर्टिफिकेट लगाकर उम्र कम दिखाने का पहला मामला सामने आया है। अभ्यर्थियों ने उम्र और पात्रता सीमा से बचने के लिए फर्जी व मल्टीपल दस्तावेजों का सहारा लिया, लेकिन सेना की तकनीक आधारित जांच में मामला पकड़ लिया गया।
Trending Videos
अब तक 110 मल्टीपल डॉक्यूमेंट, 15 एनसीसी के सर्टिफिकेट के साथ ही आईटीआई के दस्तावेजों में गड़बड़ियां मिली हैं। सेना के अधिकारियों की जांच में एक युवक 21 वर्ष की सीमा से बाहर मिला था। बार-बार असफल होने के बाद उसने मदरसा बोर्ड से नए सर्टिफिकेट बनवाए और फिर यूपी बोर्ड से इंटर पास कर नया रास्ता तलाशा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौड़ और प्रारंभिक चरण पास करने के बाद दस्तावेज सत्यापन में मामला पकड़ा गया। सेना ने ऐसे सभी मामलों को संबंधित विभागों को जांच के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें; जज्बे को सलाम: 12वीं के छात्र ने बनाया फ्लाइंग जेट का मॉडल, 900 मीटर ऊंचाई तक उड़ाया
क्या बोले अधिकारी
एनसीसी ने पिछले वर्ष से डिजिटल सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिए हैं। इससे कागज आधारित और संदिग्ध प्रमाण-पत्र आसानी से पकड़ में आ गए। एक-एक दस्तावेज की गहनता से जांच की गई। कई दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है। -कर्नल शैलेश कुमार