सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi Today News Nine people arrested for blocking road stealing and ward boy of district hospital escaped

Varanasi News Today: जाम लगाने के नौ आरोपी गिरफ्तार, बंद मकान में चोरी; जिला अस्पताल का वार्ड बॉय भागा

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 26 Nov 2025 12:11 AM IST
सार

Varanasi Latest News Today: वाराणसी जिले में मजदूर की मौत के मामले में सड़क जाम करने वाले नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। 

विज्ञापन
Varanasi Today News Nine people arrested for blocking road stealing and ward boy of district hospital escaped
Varanasi Top News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डंपर की टक्कर से मजदूर की मौत के मामले में सड़क जाम करने वाले 60 अज्ञात में से नौ लोगों को राजातालाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। मिर्जापुर के दियांव निवासी जुगनू राम (56) साइकिल से काम पर जा रहे थे। इस बीच डंपर की टक्कर से उनकी मौत हो गई। परिजन, परिचितों और निर्माणाधीन बिल्डिंग के मजदूरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। घंटों यातायात बाधित रहा। गिरफ्तार होने वालों में प्रभु नारायण पटेल, सेवालाल पटेल, सुनील राजभर, अवधेश बिंद, ओमप्रकाश बिंद, रमाशंकर, मनोज बिंद, प्रेमकुमार और मदनलाल शामिल हैं। 

Trending Videos


बंद मकान में चोरी, शादी में पटना गया था परिवार
रामनगर थाना क्षेत्र के मलिया खाले मच्छरहट्टा में बंद मकान को चोरों ने मंगलवार को निशाना बनाया। पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी मकान मालिक को दी। सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी जय प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की। मकान मालिक शंकर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सपरिवार पटना गए थे। इस बीच चोरी हो गई। शंकर निजी स्कूल में कर्मचारी हैं। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।  
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला अस्पताल का वार्ड बॉय भागा, हो सकती है बड़ी कार्रवाई
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में महिला से बदसलूकी करने वाला वार्ड बॉय अस्पताल से भाग गया है। महिला की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। वार्ड बॉय पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। महिला ने अस्पताल प्रशासन से शिकायत में आरोप लगाया है कि वार्ड बॉय लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। हालांकि, मामले में न तो महिला सामने आ रही है और न ही उसने अब तक पुलिस से कोई लिखित शिकायत की है। सीएमएस डॉ. आरएस राम ने बताया कि वार्ड बॉय के खिलाफ जो शिकायत मिली है, उससे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। जल्द ही एक पत्र अपर निदेशक स्वास्थ्य को लिखकर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। 

अवैध प्लाटिंग का चिह्नित कर कराएं ध्वस्त : वीडीए
वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने मातहतों को निर्देश दिया कि शहर में हो रहे अनियोजित विकास और अवैध प्लॉटिंग को चिह्नित कर ध्वस्तीकरण कराएं। लंबित शमन मानचित्रों के निस्तारण करने को कहा। स्वीकृत शमन पत्रावली के सापेक्ष बकाया शमन शुल्क जमा न करने वालों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का निर्देश जोनल अधिकारी को दिया। सील मामलों की जांच और बेसमेंट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को कहा। सचेत किया कि अधिकतम 1 सप्ताह में जनशिकायतों का निस्तारण कराया जाए। वीडीए के अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। जल्द ही विकास कार्यों को लेकर जोनल स्तर पर समीक्षा की जाएगी।  
 
प्रधानाध्यापक ने बीएसए से की शिक्षक की शिकायत, एसआईआर में सहयोग न देने का आरोप
सेवापुरी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय देहली विनायक में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद गहराता जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने बीएसए से संबंधित शिक्षक की शिकायत कर एसआईआर के काम में सहयोग न करने का आरोप लगाया। प्रधानाध्यापक ने बीएसए से कहा कि शिक्षक बिना बताए काम नहीं कर रहे हैं।

दालमंडी में जारी रहा ध्वस्तीकरण अभियान
दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत मंगलवार को पुराने भवनों को ध्वस्त किया गया। पीडब्ल्यूडी की ओर से 6 भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। सुरक्षा इंतजाम और सख्त निगरानी के बीच कार्रवाई हो रही है। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। हथौड़े, कटर मशीनों और आधुनिक इलेक्ट्रिक उपकरणों से दीवारों और संरचनात्मक हिस्सों को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन की ओर से पूर्व में चिह्नित भवनों की सूची जारी कर दी गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक-एक कर निर्माण ढहाए जा रहे हैं। मलबों को हटाने का क्रम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द कार्रवाई होगी। चौक थाने में खुले पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में लोग आ जा रहे हैं। 

शिवपुर मिनी स्टेडियम में खिलाड़ी का मोबाइल चोरी
शिवपुर के मिनी स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंचे ओम सोनकर का 23 नवंबर सुबह किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। प्रदीप सोनकर ने बताया कि भतीजा ओम 23 नवंबर की सुबह छह बजे फुटबॉल के अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम गया था। वापस लौट रहा था तो साइकिल पर मोबाइल रखकर साथी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। शिवपुर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी वीरंद्र सोनकर ने बताया कि जांच की जा रही है। 

मारपीट में भाई समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
काशीराम आवास के राजू ने शिवपुर थाने में भाई समेत दो पर मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि 24 नवंबर को भाई राजेंद्र व उसके साथी टिंकू वर्मा को दूसरे कमरे में किसी महिला के साथ देखा। पूछताछ करने पर दोनों आक्रोशित हो उठे और मारपीट करने लगे। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।  

बुजुर्ग मां ने बेटा, बहू और पोते पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार निवासी बुजुर्ग महिला बानो बेगम (70) ने बड़े बेटे शाहिद अहमद, बहू रोजी फातिमा और पोते रेहान अहमद पर मारपीट, अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसीपी के निर्देश पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बेटा समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बानो बेगम ने आरोप लगाया कि दिवंगत पति मोहम्मद शहाबुद्दीन की पेंशन और छोटे बेटे मोहम्मद जाहिद की मदद से उनका गुजर-बसर होता है। बड़ा बेटा शाहिद शराब के नशे में पत्नी और बेटे के साथ मिलकर न सिर्फ दुर्व्यवहार करता है, बल्कि अन्य बच्चों और विवाहित बेटियों के साथ भी गालीगलौज करता है। सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को बहू ने तोड़ दिया।  

संदिग्ध फर्मों के तीन साल के रिकॉर्डों की होगी जांच
कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़े पैमाने पर जालसाजी का खुलासा होने के बाद जो फर्में जांच के दायरे में हैं, अब उनका तीन साल का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है। ऐसे एक, दो नहीं बल्कि 124 फर्में हैं, जिनकी रांची के पते वाली शैली ट्रेडर्स से मिले होने की पुष्टि हुई है। अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम नए सिरे से संदिग्ध फर्मों को नोटिस देने की तैयारी है। कफ सिरप की जालसाजी का खेल पिछले तीन साल से चल रहा था। इसमें 124 फर्मों के नाम पर करीब 100 करोड़ से अधिक का सिरप खपा दिया गया है। एक ओर जहां खाद्य, सुरक्षा, औषधि प्रशासन की टीम जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर एसआईटी भी मामले से जुड़े लोगों की परत-दर परत खोलने में लगी है। पिछले सप्ताह खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की एडिशनल कमिश्नर रेखा चौहान के नेतृत्व में जांच करने वाली अधिकारियों की टीम ने 124 फर्मों की सूची तैयार कर ली है।
   
गैंगस्टर के आरोपी को किया गिरफ्तार
मंडुवाडीह पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित आरोपी आर्यन गुप्ता को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिवदासपुर लहरतारा का निवासी है। काफी समय से फरार था।  
  
मड़ौली में चार घंटे गुल रहेगी बिजली
लोक निर्माण विभाग की ओर से मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग पर सर्विस लेन के साथ ही अन्य सड़कों के चौड़ीकरण का काम करवाया जा रहा है। इस कारण मड़ौली, ईरी फीडर से जुड़े इलाकों में पोल, ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग किया जाना है। ऐसे में बुधवार को बिजली निगम की ओर से दोनों फीडर से सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। 

लहरतारा में बंद रहेगा आधार केंद्र
लहरतारा स्थित संतकबीर प्राकट्य स्थल के ठीक बगल में चल रहा आधार केंद्र अब यहां से हटकर लहरतारा पुल के नीचे शिफ्ट हो रहा है। इस वजह से 28 नवंबर से 14 दिसंबर तक यह केंद्र बंद रहेगा। इस आशय की सूचना आधार केंद्र पर लगवा दी गई है। इसमें लिखा गया है कि आधार सेवा केंद्र का संचालन 28 नवंबर को बंद हो जाएगा। नए पते पर इसका संचालन 15 दिसंबर से होगा।  

धान की बालियों से सज गया मां अन्नपूर्णा का मंदिर
काशीपुराधीश्वरी मां अन्नपूर्णा का दरबार धान की बालियों से सज गया है। मंदिर परिसर के साथ ही गर्भगृह को भी धान की बालियों से सजाया जा रहा है। देर रात तक मंदिर के सेवादार और कर्मी धान की बालियों से मंदिर को सजाने में लगे हुए थे। 26 नवंबर को श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा के धान के शृंगार के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही 17 दिनों के महाव्रत का भी समापन होगा। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि 27 नवंबर को मां के दरबार से धान की बालियों का प्रसाद वितरित किया जाएगा।  
 
बीएचयू पर्चा काउंटर पर लगी लंबी कतार, आधार न ले आने वाले लौटे
बीएचयू अस्पताल में ओपीडी पर्चा काउंटर को लेकर नई व्यवस्था लागू होने के दूसरे दिन मंगलवार को पर्चा लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। दूर दराज से आने वाले मरीज-तीमारदार अपने हाथ में आधार कार्ड लेकर लाइन में खड़े रहे। ऐसा इसलिए कि पर्चा कटाते समय जहां पहले मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नहीं देना होता था, वहीं नई व्यवस्था में पर्चे पर इन दोनों को दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में बहुत से लोग जो आधार कार्ड लेकर नहीं आ पा रहे हैं, उनको परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को केवल तीन हजार नए मरीजों ने पर्चा कटवाया जबकि सामान्य दिनों में नए मरीज भी 4000 से अधिक आते हैं।  
 
ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लेने वालों को मिलेगा 50 हजार अनुदान
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ भाजपा नेत्री अदिति पटेल ने किया। कौशल प्रशिक्षण रोजगार विकास संस्थान, बरनी चौराहा हाथी बाजार में शुरू प्रशिक्षण में जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास डॉ. ऐश्वर्या राय लक्ष्मी ने स्वरोजगार से जुड़ने के लिए चयनित सभी लाभार्थियों को प्रेरित किया। बताया कि निशुल्क ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण देने के बाद उनको स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा।  

एक माह तक चलेगा आयुष्मान कार्ड का विशेष अभियान
जिला स्वास्थ्य समिति की मंगलवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान एक महीने तक आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाने और टीकाकरण से छूटे बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही टीबी मुक्त अभियान के लिए लोगों की स्क्रीनिंग करने पर चर्चा हुई।

कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसमें 25 नवंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलने वाले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश सीडीओ ने दिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य कर रही मेडिकल टीमों को जन्मजात बीमारी वाले बच्चों को खोजने और सबल काशी एप पर उनका डेटा अपलोड करने को कहा।

इसे भी पढ़ें; Chandauli News: लाठी-डंडे और शराब की बोतल से पीट-पीटकर युवक की हत्या, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर

अयोध्या भवन में निभाई गई 500 साल पुरानी विवाह परंपरा

श्री चित्रकूट रामलीला समिति की ओर से 500 साल पुरानी श्रीराम विवाह की परंपरा निभाई गई। मंगलवार को श्रीराम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बड़ा गणेश स्थित अयोध्या भवन में मंगलवार की शाम को भगवान श्रीराम पंचायतन की स्थापना की गई। रामायणी ओमप्रकाश मिश्र के निर्देशन में रामविवाह प्रसंग का संगीतमय पाठ आरंभ हुआ। भजन संध्या से पूरा परिसर राममय हो उठा। भजनों की धुन पर श्रोतागण भी झूम रहे थे। व्यवस्थापक पं. मुकुंद उपाध्याय की आरती के साथ महोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, मोहन कृष्ण अग्रवाल, पं. अभिनव उपाध्याय, दीपेश चौधरी एवं संरक्षक विवेक कुमार मौजूद रहे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed